देश

*Tricity times morning news bulletin 15 May 2022*

Tricity times morning news bulletin 15 May 2022

tct
tct

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 मई, 2022 रविवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है | बैशाख शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, बैशाख |आज है वृषभ संक्रांति, सत्य व्रत, सत्य व्रत, कूर्म जयंती and पूर्णिमा व्रत|

संकलन : नवल किशोर शर्मा
हिमाचल प्रदेश समाचार

1) तीन दिन के राजपत्रित अवकाश हुए वरदान साबित

धर्मशाला में पर्यटकों की आई बाढ़, होटल व्यवसाइयों के खिले चेहरे
धर्मशाला और मैक्लोडगंज में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, दक्षिण भारतीय पर्यटकों सहित रूस, फ्रांस, ब्रिटेन और इसराइल सहित अन्य देशों की पर्यटकों की चहलकदमी भी देखी गई। होटल कारोबारियों की मानें तो बीते सप्ताह होटल कारोबार में मामूली मंदी देखी गई थी। लेकिन, इस सप्ताह के अंत में एक साथ तीन राजपत्रित अवकाश होने से होटल कारोबार सहित, छोटे कारोबारियों के साथ साथ टैक्सी चालकों को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है।

2) कांगड़ा शहर की कपड़ा दुकान में भीषण अग्निकांड, हुआ लाखों रुपये का नुकसान

कांगड़ा शहर के माता बृजेशवरी मन्दिर मार्ग स्थित कपड़े की एक दुकान में बीते कल दिन दहाड़े आग लग जाने से लाखों रुपये का कपड़ा स्वाहा हो जाने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है । आग इतनी भयानक थी कि उसकी आंच के कारण लोगों को नजदीक जाना भी मुश्किल हो रहा था, दमकल की गाड़ियों को तीन घण्टे की भारी मशक्कत करनी पड़ी। इस मशक्कत का एक कारण मन्दिर मार्ग का बेहद सँकरा होना भी माना जा रहा है !

3) थानेदार नीरज ठाकुर हुए ज़मानत पर सशर्त रिहा, विजिलेंस जांच रहेगी जारी

नादौन का बहुचर्चित रिश्वत उगाही मामला 21 दिसंबर 2021 को उस समय सनसनी बन के उभरा था, जब इंस्पेक्टर नीरज ठाकुर को एक स्थानीय पशु विक्रेता की रिश्वत सम्बन्धी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था । विजिलेंस के अनुसार आरोपी इंस्पेक्टर अपनी गाड़ी लेकर भाग निकला था, और भागने की हड़बड़ी में विजिलेंस के अधिकारी को उनकी गाड़ी से मामूली ठोकर भी लग गई थी, जिसके चलते विजिलेंस विभाग ने मामले में कर्मचारियों को कुचलने की कोशिश धाराओं को भी जोड़ दिया था । बाद में किसी स्थान पर इंस्पेक्टर की गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी पाई गई थी। जिसमें विजिलेंस ने अजीबो-गरीब तरीके से चिट्टा भी बरामद करने का दावा कर दिया था । किन्तु न्यायालय में जब मामले को ठीक से रखने में विभाग नाकाम रहा तो नीरज ठाकुर को हिमाचल हाई कोर्ट शिमला से सशर्त ज़मानत मिल गई और आज वे रिहा हो जाएंगे।

4) बीते कल हिमाचल प्रदेश में सीजन का सर्वाधिक गर्म दिन रहा :
कांगड़ा शहर में शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया । बीते 15 वर्षों में पहली बार बार जिला कांगड़ा का तापमान 40 पहुंचा है, अन्यथा हर बार जिला ऊना का तापमान इतना होता था । इस बार ऊना 43 डिग्री प्राप्त कर गया है। उल्लेखनीय है कि अब की बार गन्ने का रस और सोडा, शीतल पेय बेचने वालों ने खूब बिक्री की है और सही दुकानदार खुश हैं । covid के बाद 2022 में जाकर दुकानदारों के चेहरे पर रौनक लौटी है।

5) अन्धाधुन्ध विटामिन की गोलियां खाना पड़ा महंगा, महिला पहुंची अस्पताल

IGMC शिमला, tct सूत्र:
मैडम अपनी सेहत को लेकर इस हद तक कौनशियस थीं कि रोजाना विटामिन की गोलियां और प्रोटीन पाउडर लिया करती थीं । लेकिन बीती रात रोजाना की भांति विटामिन की गोलियां लेकर सोईं तो सुबह उनके पूरे शरीर पर छाले और त्वचा पर लाल दाने निकल आए तथा आंख, कान, होंठ सूजन से बुरी तरह भर गए । महिला के परिजन उन्हें आनन फानन IGMC शिमला ले आए और डाक्टरों ने मौके की नजाकत को भांप कर महिला का इलाज शुरू कर दिया।

डॉक्टर स्टाफ ने बताया कि अगर ज्यादा देर से लेकर आते तो महिला की जान भी जा सकती थी.। महिला की सारी त्वचा धीरे धीरे काली पड़ने लगी थी और डॉक्टरों ने इसे भीषण ड्रग एब्यूस यानी रिएक्शन बताया । खबर लिखे जाने तक महिला की हालत स्थिर बताई गई थी किन्तु वह कुछ भी खा पाने या पी पाने में असमर्थ थी ।

ट्राई सिटी विविध समाचार

*सरकार ने गेहूं की बढती कीमतों के कारण निर्यात को नियंत्रित करने का फैसला किया

* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा – रूस-यूक्रेन संघर्ष के साथ कोविड महामारी ने विश्‍व अर्थव्‍यवस्‍था को बुरी तरह प्रभावित किया

* त्रिपुरा में प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष माणिक साहा को नया मुख्‍यमंत्री चुना गया, आज लेंगे शपथ

* यूक्रेन के कीव में भारतीय दूतावास मंगलवार को फिर से काम करना शुरू कर देगा

* जी-7 ने घोषणा की कि वह यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के परिणामस्वरूप नई सीमाओं को कभी भी मान्यता नहीं देगा

राष्ट्रीय

* विदेशमंत्री एस० जयशंकर ने संयुक्त अरब अमारात के दूतावास में शोक पुस्तक पर हस्ताक्षर किए

* केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद में सीएफएसएल परिसर में एनसीएफएल का उद्घाटन किया

* संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने गतिशक्ति संचार पोर्टल का शुभारंभ किया

* पर्यावरण मंत्री ने जलवायु परिवर्तन पर ब्रिक्स की उच्च स्तरीय बैठक में भाग लिया

* राष्‍ट्रीय वैमानिकी प्रयोगशाला ने परिवहन विमानों में डिजिटल एंटी स्किड ब्रेक प्रणाली को मान्‍यता दे दी

सौजन्य: शिक्षा जगत न्यूज ग्रुप- रेवाड़ी

अंतरराष्ट्रीय

* प्रधानमंत्री मोदी ने शेख अल नाहयान को संयुक्त अरब अमारात का नया राष्ट्रपति चुने जाने पर शुभकामनाएं दी

* कोलकाता में बंगबंधु के जीवन पर बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म जून तक पूरी हो जाएगी

* श्रीलंका में एक वकील ने सात लोगों को तुरन्‍त गिरफ्तार करने का निर्देश देने का आग्रह किया

खेल जगत

* ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स का कार दुर्घटना में निधन, कार में अकेले थे।

* थॉमस कप फाइनल में आज भारतीय पुरूष बैडमिंटन टीम का सामना इंडोनेशिया से होगा

* झारखण्‍ड ने 12वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरूष राष्‍ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया

राज्य समाचार

* हरियाणा: पंचायत चुनाव के संबंध में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। अब चुनाव आयोग को इस पर अंतिम फैसला लेना है कि चुनाव कब कराने हैं।

* केरल सरकार ने मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा की संभावना के मद्देनजर आपात बैठक बुलाई

* तमिलनाडु में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है

* असम सरकार ने विभिन्‍न पदों के लिए लगभग 23 हजार नियुक्ति पत्र वितरित किए

* उत्तरप्रदेश में रामपुर जिले के पटवाई में देश के पहले ‘अमृत सरोवर’ का उद्घाटन

* असम राइफल्स, एक्सिस बैंक तथा राष्‍ट्रीय अखंडता और शिक्षा विकास संगठन ने एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

मौसम का पूर्वानुमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लू चलने की संभावना है। मुम्‍बई में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा। चेन्‍नई में सामान्‍यत: बादल छाए रहने और मध्‍यम बारिश का अनुमान है। कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते है। तापमान 27 और 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

 

अन्य विस्तृत समाचार

*मंत्रियों, विधायकों के सुरक्षा वाहनों में खर्च हुए ईंधन की जांच शुरू, बढ़ती कीमतों को देखते हुए खर्च में हो सकती है कटौती !

मोहाली : संसदीय कार्य शाखा जांच और विवरण एकत्र कर रही है। तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए खर्च में सरकार कटौती कर सकती है।

पंजाब सरकार ने विधायकों और मंत्रियों के सुरक्षा वाहनों के ईंधन में हुए खर्च की जांच शुरू कर दी है। संसदीय कार्य शाखा ने इस संबंध में विवरण एकत्र करना शुरू कर दिया है, ताकि प्रत्येक विधायक और मंत्री के निजी सुरक्षा वाहन के ईंधन और मरम्मत की लागत का पता लगाया जा सके। मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए तेल की लागत बढ़ सकती है और आगे कटौती की जा सकती है।

पंजाब सरकार ने एक किफायती अभियान भी चलाया है, जिसके तहत हर तरह के खर्चे कम किए जा रहे हैं। पंजाब सरकार के सूत्रों के अनुसार विधायकों को हर महीने 500 लीटर तेल मिलता था, जो पूर्व की सरकारों द्वारा कम कर दिया गया था। अब नई सरकार के कई विधायकों द्वारा ईंधन खर्च में वृद्धि की मांग की है।
एक बार ये आंकड़े प्राप्त हो जाने के बाद, सरकार इस मामले में बजट को लेकर कोई फैसला करेगी। संसदीय कार्य विभाग ने 19 अप्रैल और अब 12 मई को फिर से पत्र जारी कर विधायकों और मंत्रियों के निजी सुरक्षा वाहनों पर खर्च का ब्योरा मांगा है। पंजाब सरकार ने अनुमति दी है कि यदि कोई विधायक या मंत्री अपने निजी वाहन का उपयोग करना चाहता है, तो उससे 15 रुपये प्रति किमी शुल्क लिया जाता है।
कांग्रेस के शासन के दौरान तत्कालीन मंत्रियों ने अपने निजी वाहनों का इस्तेमाल किया। पता चला है कि ज्यादातर विधायकों ने शिकायत की है कि उन्हें पुराने वाहन दिए गए हैं लेकिन आप सरकार फिलहाल नए वाहन नहीं खरीद रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाने के लिए अनावश्यक सुरक्षा वापस लेना शुरू कर दिया है, जिसके तहत बड़ी संख्या में सुरक्षा वाहनों को भी वापस ले लिया गया है। तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद पंजाब सरकार का ईंधन खर्च काफी बढ़ गया है। पुराने वाहनों की मरम्मत का खर्च भी बढ़ गया है।

* आएगी रिमझिम बारिश :::: राजस्थान में तय समय से पहले आएगा मानसून:18 जून को एंट्री; जानिए आपके शहर में कब-कितनी होगी बारिश ?

राजस्थान में तेज गर्मी से तप रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। इस बार मानसून समय से पहले आने की संभावना है। मौसम केन्द्र दिल्ली ने भारत में दक्षिणी पश्चिमी मानसून के केरल में आने की संभावित तारीख घोषित कर दी है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार केरल में मानसून के आने के बाद राजस्थान तक इसे पहुंचने में औसतन 20 या 22 दिन का समय लगता है। इसलिए संभावना है कि राजस्थान में मानसून समय से एक हफ्ता पहले 16 से 18 जून के बीच आ सकता है।

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि भारतीय मौसम केन्द्र नई दिल्ली ने इस बार केरल में 27 मई को मानसून के आने संभावना है। उन्होंने बताया कि मानसून की वास्तविक एंट्री घोषित संभावित तिथि से 4 दिन पहले या 4 दिन बाद भी हो सकती है। जब केरल में मानसून एंट्री करता है तो वहां से राजस्थान की सीमा तक आने में औसतन 20-22 दिन का समय लगता है। अभी राजस्थान में मानसून कौन से दिन आएगा ये कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने बताया कि मानसून के आने की निर्भरता उस समय की वातावरण और हवाओं की स्थिति पर रहती है।
बांसवाड़ा, डूंगरपुर के रास्ते होता है प्रवेश

राजस्थान में मानसून की एंट्री डूंगरपुर, बांसवाड़ा के रास्ते होती है। साल 2021 में बांसवाड़ा के रास्ते मानसून 18 जून को प्रवेश किया था, जो सामान्य तारीख 25 जून से एक सप्ताह पहले आ गया था। राजस्थान के लगभग सभी शहरों में मानसून तय समय से एक सप्ताह पहले ही डेरा डाल सकता है।

राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में थोड़ी अधिक बारिश होने की संभावना

इस बार सामान्य रहेगी बारिश
मौसम विभाग ने इस साल के मानसून सीजन (जून से सितंबर) में सामान्य बारिश (96-104 फीसदी) होने की संभावना जताई है। राजस्थान में 4 महीने के सीजन में औसत बरसात 415MM होती है। पिछले साल औसत बरसात 485.30MM हुई थी, जो सामान्य से 17 फीसदी ज्यादा थी। इस बार मौसम विभाग ने राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्से के बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर और चूरू बेल्ट में बारिश सामान्य से कम होने, जबकि दक्षिण-पूर्वी हिस्से के कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अलवर, झुंझुनूं, जयपुर, दौसा, धौलपुर, बारां, बूंदी, टोंक, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और उदयपुर में सामान्य से थोड़ी अधिक होने की संभावना है।

साल 2021 में 17 फीसदी ज्यादा हुई थी बारिश

राजस्थान में साल 2021 में मानसून की स्थिति देखे तो यह सामान्य रही थी। पूरे राज्य में बरसात औसत से 17 फीसदी अधिक हुई थी। मौसम केंद्र जयपुर ने राजस्थान को दो हिस्सों (पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान) में बांट रखा है। पश्चिमी राजस्थान में साल 2021 में बारिश सामान्य से अधिक रही यानी यहां बारिश औसत से 20 फीसदी ज्यादा रही, जबकि पूर्वी राजस्थान में सामान्य (औसत से 16 फीसदी अधिक)। सिरोही, गंगानगर, पाली, जालौर, उदयपुर और डूंगरपुर में साल 2021 में बारिश औसत से कम हुई थी।

* माणिक साहा होंगे त्रिपुरा के नए सीएम, माणिक साहा के नए मुख्यमंत्री बनने के संकेत

* सुनील जाखड़ कांग्रेस के लिए काफी अहम हैं, पार्टी को उन्हें नहीं खोना चाहिए: नवजोत सिंह सिद्धू

*ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का निधन

कार हादसे में पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का निधन, 46 साल की उम्र में एंड्रयू साइमंड्स का हुआ निधन, ऑस्ट्रेलियाई समय के अनुसार रात 10.30 बजे हुआ हादसा।

*अमेरिका के न्यूयॉर्क में गोलीबारी

अंधाधुंध फायरिंग में 10 लोगों की मौत, हमलावर ने सुपर मार्केट में घुसकर की फायरिंग, पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार।

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button