Breaking newsHimachal
*कसौली के साथ लगते मणौन गांव के जंगलों में भड़की जंगली आग लाखों का नुकसान*

*कसौली के साथ लगते मणौन गांव के जंगलों में भड़की जंगली आग लाखों का नुकसान*
कसौली दीपक

परवाणू-कसौली ओल्ड रोड पर स्थित मनौण गांव के पास से सुलगी आग को चिंगारी सूखी चीड़ की पत्तियों में बारूद की तरह सुलग गई। अप्पर माल तक पहुंची आग पर नियंत्रण पाने के लिए सेना का हेलीकॉप्टर पिंजौर स्थित कौशल्या डैम से पानी लाकर बुझाने में जुटा रहा। दे र रात आग लोअर माल रोड तक पहुंच गई। इस दौरान अनेकों वीआईपी बंगले जलने से बचा लिए। फायरकर्मी, सेना के जवान व छावनी के कर्मचारी रविवार पूरी रात आग को बुझाने के प्रयास में जुटे रहे।
आग इतनी भयंकर थी कि उसकी चपेट में आने से दो फायरकर्मी समेत एक स्थानीय व्यक्ति भी झुलस गया। तीनों का उपचार चंडीगढ़ के अस्पताल में इलाज चल रहा है।