*Tricity times morning news bulletin 17 May 2022*

Tricity times morning news bulletin 17 May 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 17 मई, 2022 मंगलवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है |
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, बैशाख | पर्व :आज है नारद जयंती !
संकलन : नवल किशोर शर्मा
हिमाचल प्रदेश समाचार।
पालमपुर में कल लगभग 4 घंटे तक तूफान ने मचाई तबाही सड़कें बिजली पानी सब बंद कई मकान क्षतिग्रस्त व वाहन हुए क्षतिग्रस्त तथा एक गर्भवती महिला की गई जान। कुछ लोग हुए बेघर और लोग हो रहे हैं परेशान क्यों की बिजली पानी सड़क सब कुछ बंद पड़ा है।
U
1) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मे भयानक सड़क हादसा, पर्यटकों से भरी गाड़ी खाई में गिरी
हिमाचल प्रदेश की सड़कों के नाम एक और भीषण दुर्घटना दर्ज हो गई है। यह दुर्घटना कुल्लू जिला की तहसील बंजार के घीयागी गांव में घटित हुई । उक्त घटना में मारुति सुजुकी कम्पनी निर्मित स्विफ्ट डिजायर गाड़ी DL1NA 2124 सम्भवतः तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर 220 फ़िट गहरी खाई में लुढ़क गई और उसके परखच्चे उड़ गए ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिल्ली के चार लोगों की मौत मौके पर ही हो चुकी थी । बचने वाली दो पर्यटक आस्था भण्डारी और साक्षी दोनों 26 वर्ष के बयान खबर लिखे जाने तक दर्ज नहीं हुए थे । दोनों घायल पर्यटक बंजार अस्पताल में जेरे इलाज थे । तथा एक पर्यटक को गम्भीर हालत के कारण कहीं और स्थानांतरित कर दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के सड़क मार्गों पर अन्य बाहरी राज्यों के पर्यटक अपनी मैदानी इलाकों की ड्राइविंग तकनीक से गाड़ी चलाने की कोशिश करते हैं और दुर्घटना कर देते हैं ।
2) विधानसभा भवन के बाहर वर्जित आतंकवादी झंडा लगाने का मामला,
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाहर वर्जित खालिस्तानी झंडे लगाने और दीवारों पर देश विरोधी नारे लिखने के दोनों आरोपियों को हिमाचल प्रदेश पुलिस दोपहर बाद न्यायालय में पेश करने वाली है। इनकी रिमांड अवधि समाप्त हो चुकी है और पुलिस इन दोनों अपराधियों की रिमांड अवधि बढ़वाने का अनुरोध कर सकती है ।
अब तक की पूछताछ में हिमाचल प्रदेश पुलिस को अपराधी हरबीर सिंह राजू और परमबीर सिंह पम्मा ने खुलासा किया था कि उन्हें दस दस हजार रुपये दिए गए थे । पुलिस अभी और अधिक तथ्यों को खंगालने के प्रयास में तथा इनके वास्तविक आकाओं तक पहुंचने के फ़ेर मे है इसलिए इनकी रिमांड की मुद्दत बढ़नी लगभग तय है ।
वहीं दूसरी ओर पंजाब में अनसुलझे मामलों की पड़ताल हेतु पंजाब पुलिस भी इन्हें प्रोडक्शन वारंट पर गिरफतार कर के वापस पंजाब ले जा सकती है।
3) हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी परिक्षा पेपर लीक मामला, रोष स्वरुप काँग्रेस करेगी सड़क पर प्रदर्शन
हिमाचल प्रदेश काँग्रेस जयराम सरकार की सुस्त जांच प्रक्रिया के कारण सडकों पर उतरने की तैयारी में है । इसकी जानकारी शिमला में प्रेस वार्ता करते हुए युवा काँग्रेस के निगम भण्डारी ने दी ।
काँग्रेस का कहना है कि प्रदेश सरकार ने पर्चा खरीदने वालों और बिचौलियों को तो पकड़ लिया किन्तु असली मास्टरमाइंड तक पहुंचने में जानबूझकर नाकाम बनी हुई है। इस मामले का पर्दाफाश करने वाले पुलिस अधिकारियों को भी विभिन्न तरीकों से परेशान किया जा रहा है। युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ होने के कारण प्रदेश काँग्रेस सडकों पर उतरेगी और क्रमिक अनशन पर बैठेगी ।
4) हिमाचल प्रदेश में आई पर्यटकों की बाढ़
मैदानी इलाकों में इस समय सूर्य देवता आग उगल रहे हैं और पारा मानों आसमान छू रहा है। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए मैदानी क्षेत्र के लोग पहाड़ी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां लगातार टूरिस्ट्स की संख्या में इजाफा हो रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के मनाली में रविवार को ढाई हजार से ज्यादा पर्यटक वाहन पहुंच गए । साथ ही होटलों की बात की जाए तो ना सिर्फ हिमाचल की प्रमुख जगहों पर बल्कि सभी छोटे से छोटे स्थानों पर भी होटल्स की बुकिंग जून तक के लिए तकरीबन फुल चल रही है ।. हिमाचल प्रदेश के पर्यटन व्यवसायियों के अच्छे दिन फुल स्पीड में चल रहे हैं और टैक्सी चालक व्यवसाय के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है ।
देश राज्यों से अन्य समाचार
1) बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी पहुंचे पीएम मोदी, महामायादेवी मंदिर में नेपाली पीएम के साथ की पूजा-अर्चना
2) पीएम मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा के साथ की द्विपक्षीय वार्ता, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
3) ज्ञानवापी मस्जिद में मिला शिवलिंग, कोर्ट ने उस जगह को सील कर संरक्षित करने का दिया आदेश
4) हिंदू पक्ष का दावा: ‘जिन खोजा तिन पाइयां…तो समझिए, जो कुछ खोजा जा रहा था, उससे कहीं अधिक मिला’
5) सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का मामला, मुस्लिम पक्ष की याचिका पर कल होगी सुनवाई
6) ज्ञानवापी सर्वे पूरा: कुएं में जहां शिवलिंग मिला वो जगह होगी सील, हिंदू पक्ष के सोहन लाल बोले- अब मलबे के नीचे जांच की मांग, फोटोग्राफर ने किए कई खुलासे
7) ज्ञानवापी मामले पर राजनीतिक बयानबाजी तेज: केशव मौर्या बोले- सत्य छिपता नहीं; ओवैसी ने कहा- कयामत तक रहेगी मस्जिद
8) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बेणेश्वर धाम पर 132 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पूल का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने बांसवाड़ा में एक जनसभा को भी संबोधित किया
9) राहुल गांधी बोले- दो हिंदुस्तान बनाना चाहती है मोदी सरकार, हम जोड़ते हैं वो बांटते हैं
10) “बांसवाड़ा में राहुल गांधी ने रैली मे एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कहा कि हम जोड़ने का काम करते हैं,वो बांटने का काम करते हैं। हम कमजोर लोगों की मदद करते हैं वो बड़े चुने हुए उद्योगपतियों की मदद करते हैं। आज हिंदुस्तान में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता है। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही”
11) राज्यों में दलों के साथ गठबंधन पर चिंतन शिविर में भी चिंतन नहीं कर पाई कांग्रेस, राहुल गांधी ने कुछ कहा तो पार्टी कुछ और
12) राजस्थान:युवा कार्ड से सचिन बन जाएंगे ‘पायलट’, नप सकते हैं अशोक गहलोत समर्थक मंत्री
13) नेतृत्व, एजेंडा और रणनीति? वैचारिक दुविधा में फंस कर रह गया कांग्रेस का चिंतन शिविर
14) देश में कोरोना के केस एक बार फिर से घटने लगे हैं. पिछले चार सप्ताहों बढ़ोतरी के बाद पिछले 24 घंटे इनमें करीब 20 फीसदी की गिरावट आई.
15) केजरीवाल का आरोप: दिल्ली के 63 लाख मकानों-दुकानों पर चल सकता है बुलडोजर, आजाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस होगा
16) 63 लाख लोगों को बेघर किया जाना बर्दाश्त नहीं करेंगे’, बुलडोजर एक्शन पर बोले केजरीवाल; विधायकों से कहा- जेल जाना पड़े तो डरना नहीं
17) UP कांग्रेस: पीएल पुनिया या प्रमोद कृष्णम हो सकते हैं कांग्रेस के अगले प्रदेश अध्यक्ष, बनाए जाएंगे चार कार्यकारी अध्यक्ष
18) हवाई सफर होगा अब और महंगा, जेट फ्यूल के दाम फिर बढ़े; लगातार दूसरे दिन CNG के कीमत में भी इजाफा
19) आरबीआई ने जारी किया अलर्ट, जालसाजों के जाल में न फंसें, रहें सावधान; नहीं तो उठाना पड़ेगा भारी नुकसान
20) यूक्रेन जंग के बीच रूस की फिनलैंड को चेतावनी, आगे बढ़ा तो सिर्फ 10 सेकेंड में साफ हो जाएगा
21) उत्तर कोरिया में कोरोना के 12 लाख से अधिक मामले, किम ने दिए सख्त निर्देश और चेतावनी
22) बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 180 अंको के साथ बढ़कर बंद हुआ
मौसम
अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में वर्षा का पूर्वानुमान है । पंजाब हरियाणा के सीमांत क्षेत्र में परसों भारी वर्षा का पूर्वानुमान।
