Uncategorized

*Tricity times evening news bulletin 17 May 2022*

  1. Tricity times evening news bulletin 17 May 2022
    ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
    17 मई 2022

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) दिल्ली में कोरोना, पिछले 24 घंटे में कोविड के 377 नए मामले आए सामने, इस दौरान 910 लोग हुए डिस्चार्ज, कोरोना से एक की मौत हुई

2) राजस्थान पुलिस भर्ती का परीक्षा लीक हो गया है। यह अब तक राजस्थान का आठवां पेपर लीक हुआ है: सूत्र

3) भारत की ओर से गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध के बाद यूरोपीय बाजार में खलबली, कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचीं

भीषण गर्मी और लू की वजह से गेहूं उत्पादन प्रभावित होने की चिंताओं के बीच भारत ने अपने इस प्रमुख खाद्यान्न की कीमतों में आई भारी तेजी पर अंकुश लगाने के मकसद से गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया है।

भारत की ओर से गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद यूरोपीय बाजार में गेहूं की कीमतों में सोमवार को भारी उछाल देखने को मिला। सोमवार को यूरोपीय बाजार खुलते ही गेहूं के दाम 435 यूरो ($453) प्रति टन पहुंच गई। इस साल फरवरी में रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ जंग के ऐलान और उसके एग्रीकल्चर पॉवर हाउस पर हमले के बाद वैश्विक स्तर पर गेहूं की आपूर्ति नहीं होने की आशंका बढ़ गई। जिसकी वजह से कीमतों में उछाल देखा गया।

पिछले साल के रिकॉर्ड देखे थे वैश्विक बाजार में गेहूं निर्यात के लिए इन दोनों देशों का 12 प्रतिशत योगदान था। दुनियाभर में खाद की कमी और खराब फसल की वजह से वैश्विक स्तर पर महंगाई बढ़ी है। गरीब देशों में स्थिति ठीक नहीं चल रही है और सामाजिक अशांती की आशंका जताई जा रही है।
दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक देश है भारत

दुनिया के दूसरे सबसे बड़े गेहूं उत्पादक देश भारत ने शनिवार को कहा कि मार्च में रिकॉर्ड स्तर की गर्मी की देखते हुए वो निर्यात पर प्रतिबंध लगा रहा है। भारत ने कहा कि वह गेहूं के कम उत्पादन और वैश्विक बाजार में कीमतों की उछाल को देखते हुए वह अपने 1.4 बिलियन लोगों की खाद्य सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
13 मई से पहले की डील पर होगी सप्लाई
गेहूं के निर्यात पर बैन लगाते हुए सरकार ने कहा कि 13 मई को जारी निर्देश से पहले की निर्यात डील को रोका नहीं जाएगा, लेकिन भविष्य में होने वाले निर्यात के लिए सरकार की मंजूरी जरूरी होगी। भारत के पास गेहूं का बफर स्टॉक है। अपने स्टॉक को देखते हुए भारत ने पहले कहा था कि वह यूक्रेन युद्ध की प्रभावित हुई आपूर्ति की कुछ कमी को पूरा करने में मदद करने के लिए तैयार है
4) मोहाली में कच्चे कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन,कृषि भवन की छत पर चढ़े,बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

5) ज्ञानवापी के बाद मथुरा की ईदगाह मस्जिद सील करने की मांग, मथुरा की जिला अदालत में हिंदू पक्ष ने दायर की याचिका

6) ज्ञानवापी मस्जिद : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई पूरी, समय मांगने के सवाल पर जज ने ऑर्डर रिज़र्व किया।

7) भगवंत मान सरकार के खिलाफ पंजाब के किसानों का हल्ला बोल
चंडीगढ़-पंजाब बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद
किसानों ने शुरू कर दिया ट्रैक्टर मार्च
किसान अपनी मांगों को लेकर सीएम भगवंत मान से मुलाकात पर अड़े

8) कल समूचे उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में छिटपुट बारिश के आसार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button