*Tricity times evening news bulletin 22 May 2022* *मां वैष्णो देवी के मुख्य पुजारी अमीर चंद जी का दुखद निधन*

Tricity times evening news bulletin 22 May 2022
ट्राई सिटी टाइम्स सन्ध्या समाचार 22 मई 2022

संकलन : नवल किशोर शर्मा
देश राज्यों से बड़ी खबरें
1) समिट में जाने से पहले बोले पीएम मोदी, इंडो-पैसिफिक में विकास और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर ही रहेगा फोकस
2) PM Modi ने की थॉमस कप विजेताओं से बातचीत, खिलाड़ियों से कहा- देश को लगातार खेल की दुनिया में आगे लेकर जाना है
3) गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा-इटालियन चश्मा उतारें बाबा, तभी दिखेगा विकास
4) भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 2,226 नए मामले सामने आए हैं। देश में सक्रिय मामले 14,955 हैं।
5) बीजेपी सांसद वरूण गांधी, सपा, कांग्रेस ने राशनकार्ड सत्यापन दिशानिर्देश को लेकर उप्र सरकार पर साधा निशाना
6) कुंठित, हताश और देश के सबसे असफल नेता हैं वो… राहुल गांधी पर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा हमला
7) राज ठाकरे ने पीएम मोदी से की अपील- देश में लागू हो यूनिफॉर्म सिविल कोड, जनसंख्या नियंत्रण के लिए भी बने कानून
8) राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर सीधे तौर पर हमला किया। उन्होंने उद्धव ठाकरे के भाषण को बचकाना बताते हुए कहा, मुझे उनके असली हिंदू वाले दावे पर हंसी आती है, मुझे हंसी आती है और यह पूछने का मन करता है कि आपकी कमीज ज्यादा सफेद है या मेरी
9) क्या “मातोश्री” मस्जिद है, वहां हनुमान चालीसा से क्या दिक्कत है?- शिवसेना पर राज ठाकरे का निशाना
10) आगामी विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा ने जोर-शोर से काम करना शुरू कर दिया है,संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ विरोधियों को लगातार कमजोर बना रही है भाजपा
11) ईंधन की कीमतों में कमी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र को यह ढोंग बंद करना चाहिए और पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती करनी चाहिए।
12) WHO की चेतावनी- 12 देश, 10 दिन और 92 ‘मंकीपॉक्स’ के मामले, स्थिति बिगड़ रही है, सावधान रहें लोग
13) राज्यसभा चुनाव: निर्दलीय विधायकों से कांग्रेस को मिलेगा बूस्ट, गहलोत की जादूगरी से भाजपा को झटका लगने के आसार
14) शेखावत ने कहा- पेट्रोल-डीजल पर छोटी सी राहत देकर जनता को भ्रमित न करें मुख्यमंत्री, राजस्थान में अब भी देश में सबसे महंगा तेल
15) असम को लेकर झूठे हैं राहुल गांधी के दावे… हिमंत बिस्व सरमा बोले- नेहरू ने हमें पाकिस्तान के साथ रहने के लिए छोड़ दिया
16) बंगाल में भाजपा को लग सकता है बड़ा झटका, सांसद अर्जुन सिंह टीएमसी में हो सकते हैं शामिल, आज अभिषेक बनर्जी से अर्जुन सिंह की मुलाकात
17) उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में तेज रफ्तार बोलेरो ने ट्रक को मारी टक्कर, 8 बरातियों की मौत; CM योगी ने जताया शोक
ट्राई सिटी विशेष
1) कटडा: वैष्णो देवी मंदिर के पुजारी अमीरचंद का निधन
आज ही पौत्री की सगाई थी
कटडा,21 मई । माता वैष्णो देवी मन्दिर के मुख्य पुजारी अमीर चंद का आज दिल का दौरा पडने से निधन हो गया । वे 85 वर्ष के थे ।
अमीर चंद जी के निधन के शोक में आज कटरा बंद हेै ।मुख्य पुजारी अमीर चंद जी ने 4 दिन पहले ही मां वैष्णों देवी भवन में मुख्य गुफा में पूजा करने के बाद अपने आवास कटरा लौटे थे । अमीर चंद पुजारी अपने पीछे पत्नी कैलाशी देवी पुत्र लोकेश पुजारी, नरेश पुजारी के साथ भरा पूरा परिवार छोड कर गये है। मुख्य पुजारी अमीर चंद आज प्रात: 5 बजे उठे और सुबह पूजा अर्चना करते समय अचानक सीने में दर्द होने पर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के नारायण अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।पुजारी अमीर चंद जी के निधन का समचार मिलते ही कटडा कस्बा उनके शोक में बंद हो गया ।अमीर चंद जी का अन्तिम संस्कार आज शाम कटडा में किया जायेगा ।मुख्य पुजारी अमीर चंद आज अपनी पौत्री की सगाई समारोह में शामिल होने के लिए भवन से चार दिन पहल ही अपने घर आए थे।सगाई की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी लेकिन होनी को कुछ ओर ही मंजूर था।.
2) हाईवे पर ट्रक ने तीन जैन संतों को रौंदा:संतों को कुचलते हुए निकला ट्रक ड्राइवर, दो की मौत
इस हादसे में संत चरण तिलक विजय महाराज का मौके पर ही निधन हो गया, जबकि संत चैतन्य तिलक महाराज की अस्पताल में मौत हो गई। जबकि संत सारस्वत तिलक महाराज घायल हो गए
जोधपुर।जोधपुर-पाली हाईवे पर शनिवार सुबह एक ट्रक ने तीन संतों को कुचल दिया। इस हादसे में दो संतों की मौत हो गई। एक संत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दो संतों को एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया, वहां एक संत की इलाज के दौरान मौत हो गई। इधर, संतों के निधन के बाद बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग हॉस्पिटल के बाहर जुटे।
मामला जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र के मोगड़ा गांव का है। पुलिस के अनुसार जैन संत चरण तिलक विजय महाराज, संत चैतन्य तिलक महाराज व संत सारस्वत तिलक महाराज पाली से जोधपुर की तरफ आ रहे थे। शुक्रवार रात को जैन संत मोगड़ा स्थित एक फैक्ट्री में रुके थे। शनिवार को जोधपुर विहार करने निकले ही थे कि मोगड़ा रोड पर ही पीछे से आ रहे एक ट्रक ने एक के बाद एक तीनों को टक्कर मारी। टक्कर के बाद भी ड्राइवर रुका नहीं और तीनों को कुचलते हुए वहां से फरार हो गया। इस हादसे में संत चरण तिलक विजय महाराज का मौके पर ही निधन हो गया, जबकि संत चैतन्य तिलक महाराज की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं संत सारस्वत तिलक महाराज घायल हो गए
पार्थिव देह समाज को सौंप दी गई। अंतिम दर्शन के लिए समाज के लोग भी पहुंच रहे हैं। एहतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
पार्थिव देह समाज को सौंप दी गई।
अंतिम दर्शन के लिए समाज के लोग भी पहुंच रहे हैं। एहतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में एम्स पहुंच गए। भैरुबाग जैन श्वेताम्बर तीर्थ के पदाधिकारियों व जैन समाज के लोगों के आग्रह पर दोनों संतों की पार्थिव देह को पोस्टमार्टम किए बगैर सौंप दिया गया। दोनों की पार्थिव देह को भैरुबाग स्थित मंदिर परिसर में ले जाया गया है। शाम साढ़े चार बजे अंतिम प्रयाण यात्रा निकलेगी।
इधर, इस हादसे के बाद सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि जोधपुर में कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में हुई दुर्घटना में जैन साधु महाराज श्री चैतन्य तिलक जी एवं महाराज श्री चरण तिलक जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं जैन समुदाय के साथ हैं। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें। दुर्घटना में घायल हुए महाराज श्री तिलक जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
3) पटियाला जेल में बंद ”नवजोत सिद्धू” की सुरक्षा में बड़ी कोताही !
पटियाला: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला की केंद्र जेल में जिस बैरक में रखा गया है, उसमें नशों और नाजायज हथियारों के साथ सबंधित केस का मुलजिम भी बंद था। इस तरह नवजोत सिद्धू की सुरक्षा में पटियाला जेल प्रशासन की बड़ी कोताही सामने आई है। बताने योग्य है कि नवजोत सिद्धू नशों का मुद्दा लगातार उठाते रहे हैं और तस्करों पर सख्त कार्यवाही के हिमायती रहे हैं।
ऐसे में इसको जेल प्रशासन की बड़ी कोताही माना जा रहा है। दरअसल नशा तस्करी के मामलो में नौकरी से बर्खास्त पूर्व पुलिस मुलाजिम इन्द्रजीत सिंह भी इसी बैरक में बंद था। इन्द्रजीत सिंह कथित तौर पर नशा तस्करों के बड़े गठजोड़ में शामिल होने सम्बन्धित केस का सामना कर रहा है। इस सम्बन्धित जेल विभाग के एक वक्ता ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि बर्खास्त किए गए पूर्व पुलिस मुलाजिम इन्द्रजीत सिंह को नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बैरक में रखने बारे रिपोर्ट उनके पास पहुंची तो उन्होंने उसकी जगह तबदील करने का आदेश दिया।
उन्होंने कहा कि उनको सूचित किया गया था कि इंद्रजीत को किसी और बैरक में तबदील कर दिया गया है। यदि कोई गलती हुई तो हम इसकी जांच करेंगे। बताने योग्य है कि सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को वर्ष 1988 के रोडरेज केस में एक वर्ष की कैद की सजा सुनाई है। नवजोत सिंह सिद्धू इस समय पटियाला जेल में बंद हैं।