Mandi/ Palampur/ Dharamshala
*नगर निगम पालमपुर की पार्किंग में पिछले 2 महीनों से बह रहा पानी नहीं ले रहा है कोई सुध*
*नगर निगम पालमपुर की पार्किंग में पिछले 2 महीनों से बह रहा पानी नहीं ले रहा है कोई सुध*
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक ओपन करें
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0Nb3doeGbrNDCajZYCuSKKW4q6AeL2tL5eo3zdXwQ15icpNVUPvbnrV7pghg9FW93l&id=100000199996478
नगर निगम पालमपुर की पार्किंग जोकि ओरिएंटल बैंक (पुरानी ब्रांच)के नीचे है में पिछले कई दिनों से पानी बह रहा है और पानी का बहाव काफी है ,लगभग एक या डेढ़ इंच का पानी पिछले 2 महीनों से वेस्ट हो रहा है।।
स्थानीय दुकानदारों ने जिनमें प्रमेंद्र भाटिया भी शामिल है ने नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों के संज्ञान में यह बात लाई परंतु किसी ने कोई कार्यवाही नहीं की। जहां गर्मियों में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं वहीं पर नगर निगम की इस तरह की लापरवाही इस मार्केट में चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि 24 x7 यह पानी लगातार बह रहा है तथा पानी के रिसाव से अंदर पार्किंग में बदबू भी फैल गई है।
वैसे तो पार्किंग की एक साइड की दीवार जी गिरी हुई है जो कि शायद काफी पहले गिर गई होगी परंतु निगम है कि उसे कोई परवाह नहीं ।ऐसा नहीं है कि निगम के संज्ञान में यह बात नहीं लाई गई होगी स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि कई बार यह मामला निगम के संज्ञान में लाया गया, परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई दुकानदारों ने कहा है कि यहां से आज तक हजारों नहीं लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह चुका है जबकि सरकार जल ही जीवन है बूंद बूंद पानी बचाओ एक बूंद आज बचेगी तो कल काम आएगी केे नारों पर लाखों करोड़ों रुपए के विज्ञापन पर खर्च कर रही है। परंतु यहाँ कौन सुनेगा और क्यों सुनेगा। दीपक तले तो अंधेरा होता ही है ना,,,,