ताजा खबरें

*Tricity times evening news bulletin 02 June 2022*

 

Tricity times evening news bulletin 02 June 2022
ट्राई सिटी टाइम्स सन्ध्या समाचार
02 जून 2022
संकलन :नवल किशोर शर्मा

1) सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या में मिले अहम सुराग, पुलिस ने कहा- हत्यारों की पहचान; एक गिरफ्तार

मानसा: पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि उसने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को पहचान कर ली है। वहीं, इस मामले में पहली गिरफ्तारी हो गई है। फरीदकोट के ढैपई गांव के रहने वाले मनप्रीत भाऊ को सोमवार को उत्तराखंड में पांच अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया गया था। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को मनप्रीत भाऊ की गिरफ्तारी दर्शाते हुए उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस के हाथ लगे कई अहम सुराग, छापेमारी जारी, पुलिस जारी कर सकती है संदिग्धों के स्केच

मानसा के एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या मामले की जांच कर रही एसआइटी को कई इनुपट मिले हैं। इनके आधार पर हम दो आरोपितों को प्रोडक्‍शन वारंट पर लेकर आए थे। उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमें उम्‍मीद है कि उनसे पूछताछ में अधिक सुराग व जानकारी मिलेगी और हम कातिलोंं तक पहुंच जाएंगे। हमारी जानकारी के अनुसार किसी संगठित गिरोह ने इस हत्‍याकांड को अंजाम दिया है।
मंगलवार को दो गैंगस्टरों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया था। बठिंडा जेल से मनप्रीत मन्ना व फिरोजुपर जेल से मन्ना संधू को प्रोडक्शन वारंट पर मानसा लाया गया। दोनों गैंगस्टरों पर पूर्व गैंगस्टर कुलवीर नरुआणा की हत्या का आरोप है। इन्हें भी पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मनप्रीत पर आरोप है कि हमले के दौरान इस्तेमाल की गई कोरोला कार व बोलेरो उसने ही मुहैया करवाई थी।
मनप्रीत भाऊ और मन्ना रिश्तेदार हैं। पुलिस मान रही है कि मन्ना के कहने पर ही उसने गाड़ियां मुहैया कराई होंगी। इन्हें दिल्ली में पकड़े गए शाहरूख से पूछताछ के बाद ही प्रोडक्शन वारंट पर मानसा लाया गया है। यह भी संभावना है कि बुधवार को गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को भी प्रोडक्शन वारंट पर लाया जा सकता है। आइजी पीके यादव ने कहा कि कुछ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों की पहचान सामने आ रही है, लेकिन इसे उजागर नहीं किया जा सकता, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस को जांच में अहम सुराग हाथ लगे हैं। कुछ संदिग्धों के स्केच जारी किए जा सकते हैं।.

2) जालंधर में फिर चली गोली ,आप विधायक शीतल अंगुराल के गनमैन ने खुद को गोली मार की आत्महत्या

3) कुलगाम में एक और आतंकी हमला कश्मीर में एक और टारगेट अटैक

बैंक में काम कर रहे मैनेजर को मारी गोली

राजस्थान के रहने वाले मैनेजर विजय कुमार की मौत.

4) सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा: पुलिस रिमांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने खोले A TO Z राज!

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बड़ा खुलासा किया है। लॉरेंस ने बताया कि उसके कहने पर ही कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराई है। हत्या की साजिश तीन महीने पहले रची गई थी। लॉरेंस के गिरोह के शार्प शूटर मौके की तलाश में घूम रहे थे। हालांकि, आरोपी लॉरेंस बिश्नोई पूछताछ में ज्यादा सहयोग नहीं कर रहा था। स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई व रोहित मोई को मंगलवार को पांच दिन के रिमांड पर लिया था। स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धारीवाल व डीसीपी राजीव रंजन ने लॉरेंस बिश्रोई से बुधवार को कई घंटे पूछताछ की। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि मोहाली में पिछले साल सात अगस्त को उनके गिरोह के सदस्य विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या कर दी गई थी। विक्की की हत्या के आरोपी सिद्धू मूसेवाला के यहां ठहरे थे। इसी का बदला लेने के लिए मूसेवाला की हत्या की गई।
पुलिस की जांच में ये बात भी सामने आई कि सिद्धू मूसेवाला कथित तौर पर दविंदर बंबीहा को सपोर्ट कर रहा था। वह अपने हर गाने में बंबीहा का जिक्र करता था। वहीं, हत्या का कारण म्यूजिक इंडस्ट्री का करोड़ों रुपये का बिजनेस भी बताया जा रहा है।

स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश करीब तीन महीने पहले रची गई थी। बिश्नोई ने गोल्डी बराड़ से बात कर सिद्धू का काम तमाम करने के लिए कहा था।

80 पुलिसकर्मी व कमांडो की देखरेख में हो रही है पूछताछ

मूसेवाला की हत्या के बाद उत्तर भारत में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है। ऐसे में लॉरेंस से कड़ी सुरक्षा में रोहिणी स्थित स्पेशल सेल के कार्यालय में पूछताछ हो रही है। कार्यालय में 80 से ज्यादा पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात किए गए हैं। इनमें स्पेशल सेल, रोहिणी स्पेशल स्टाफ के पुलिसकर्मी व दिल्ली पुलिस के कमांडो शामिल हैं। सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।

5) राजस्थान बारां शहर पूरी तरह बंद: हिन्दू संगठनों के आव्हान पर है बंद

शहर में हालात तनावपूर्ण

बारां

बारां में व्यापारी के साथ हुई देर मारपीट और चाकूबाजी घटना के बाद आज पूरा शहर पूरी तरह से बंद है विश्व हिंदू संगठन ,भाजपा और व्यापार संघ की ओर से बंद के आह्वान के बाद पूरे शहर की सभी दुकान पूरी तरह बंद है वही जरूरी सेवा पेट्रोल पंप मेडिकल सहित अन्य अन्य सुविधा भी पूरी तरह बंद है
वहीं विश्व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शहर में घूम कर खुली दुकानों को बंद करा रहे हैं
शहर में हालात तनावपूर्ण बने हुए है
आपको बता दें कि 7 दिन पूर्व विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री द्वारका लाल के पुत्र के साथ चाकूबाजी की घटना होने के बाद देर रात उनके छोटे बेटे के साथ और एक अन्य युवक के साथ मुस्लिम समुदाय के आधा दर्जन द्वारा हमला करने के बाद घायल करने से शहर में तनाव फैल गया और रात्रि को जमकर प्रताप चौक संस्था धर्मादा चौराहा और हॉस्पिटल में जमकर बवाल हुआ पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और शहर बंद करने की घोषणा की गई इसके बाद आज पूरा शहर पूरी तरह से बंद है कार्यकर्ता शहर में घूम कर दुकान बंद करा रहे हैं वही शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है

5) सत्येन्द्र जैन के बाद अब सिसोदिया की बारी: सीएम केजरीवाल ने किया बड़ा दावा- मनीष पर भी झूठा केस लगाकर जेल भेजने की तैयारी!

6) पंजाब मेल ट्रेन 110 वर्ष की हुई

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे की सबसे पुरानी लंबी दूरी की ट्रेनों में से एक पंजाब मेल 110 साल की हो गई है। वर्ष 1912 में अंग्रेजों की ओर से शुरू की गई पंजाब मेल को मुंबई के बल्लार्ड पियर से पाकिस्तान के पेशावर तक चलाया गया था। देश के विभाजन के समय यह ट्रेन अमृतसर से लाहौर के बीच चलाई गई। उस समय पंजाब मेल ने लोगों को अमृतसर और लाहौर पहुंचाने का काम किया था। आजादी के बाद इस ट्रेन का गंतव्य भारत-पाक सीमा के नजदीक स्थित फिरोजपुर स्टेशन कर दिया गया। वर्तमान समय में पंजाब मेल मुंबई से फिरोजपुर कैंट के बीच चलती है। यह ट्रेन 110 साल से लगातार सेवाएं दे रही है। इसे कोरोना महामारी के दौरान कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था

7) कश्मीर में आतंकियों द्वारा की गयी बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या

विजय कुमार बेनीवाल हनुमानगढ़ जिले के नोहर तहसील के गांव भगवान का था रहने वाला,
विजय कुमार के पिता ओमप्रकाश बेनीवाल सरकारी अध्यापक

8) कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना वायरस से हुईं संक्रमित, किया आईसोलेट

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ये जानकारी दी. सुरजेवाला के मुताबिक उन्हें हल्का बुखार है. साथ ही उनमें कोरोना के कुछ और भी लक्षण दिख रहे हैं. सोनिया ने खुद को आईसोलेट कर लिया है. डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

कांग्रेस के कई और नेता भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. सुरजेवाला के मुताबिक ये वो नेता और कार्यकर्ता हैं जिनसे सोनिया गांधी ने पिछले दिनों मुलाकात की थी. बता दें कि कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल पहले से ही कोविड पॉजिटिव हैं.

बता दें कि बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी को समन भेजा है. 8 जून को उन्हें ईडी के सामने पेश होना है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक सोनिया के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उनके वकील वर्चुअल पेशी की मांग कर सकते हैं

9) जयपुर:

बदमाशों के अड्डों पर अल सुबह जयपुर पुलिस की बड़ी रेड, 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी आला अधिकारियों के सुपरविजन में दे रहे रेड की कार्रवाई को अंजाम

सुबह 5 बजे से जारी है 215 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की रेड

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देश पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा के सुपरविजन में की जा रही रेड

ऑपरेशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड के तहत की जा रही रेड।

10) ब्रेकिंग न्यूज

स्टिंग ऑपरेशन कर रिश्वत मामले में मोहाली के डीएफओ गिरफ्तार

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो मोहाली ने जिले के डिवीज़नल फोरेस्ट अफसर गुरमनप्रीत सिंह और एक बिचौलिए को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। ठेकेदार का नाम लक्की बताया जा रहा है। WWICS ग्रुप के सीनियर डायरेक्टर देवेंद्र सिंह संधू मामले में शिकायतकर्ता हैं। वह रिटायर्ड कर्नल बीएस संधू के बेटे हैं। उन्होंने शिकायत मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए भ्रष्टाचार निरोधी हेल्पलाइन पर भी दी थी।

Naval kishore tct

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button