*Tricity Times evening news bulletin 05 June 2022*

tricity times evening news bulletin 05 June 2022

ट्राई सिटी टाइम्स सन्ध्या समाचार 05- जून – 2022 रविवार
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) सर्जिकल स्ट्राइक, आर्टिकल 370 और वैक्सीन प्रोडक्शन; पीएम मोदी ने पेश किया 8 सालों का रिपोर्ट कार्ड
2) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को विज्ञान भवन में ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ पर एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। (पीएमओ) की ओर से शनिवार को जारी बयान के अनुसार ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ एक वैश्विक पहल है।
3) पीएम मोदी ने ‘पर्यावरण के लिए जीवन शैली’ अभियान की शुरुआत,की बिल गेट्स भी लेंगे कार्यक्रम में हिस्सा
4) लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा करने जा रही बड़ा ‘ऑपरेशन’; कई राज्यों में होंगे बदलाव
5) ‘अग्निपथ’ को जल्द मिल सकती है केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी, शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने PM मोदी को दी योजना की जानकारी !
6) राज्यसभा चुनाव से पहले नाराज नेताओं-विधायकों को साधेंगे राहुल गांधी, जल्द करेंगे कुलदीप विश्नोई से मुलाकात
7) गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल हुए राष्ट्रपति कोविंद, कहा- जन-जन तक सांस्कृतिक ज्ञान पहुंचाने में अहम भूमिका
8) कांग्रेस के पी चिदंबरम के साथ गांधी परिवार से बगावत करने वाले कपिल सिब्बल राज्यसभा में बगैर चुनाव के पहुंच गए हैं। उनके साथ ही राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले 41 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए
9) स्वच्छ तीर्थ पर जोर : केंद्र ने कहा- तीर्थों की स्वच्छता के लिए जरूरी कदम उठाएं राज्य, दिशा-निर्देश जारी
10) अनंतनाग में जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली सफलता, हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर मुठभेड़ में ढेर
11) पहले राज्यसभा से कटा पत्ता फिर लोकसभा का भी नहीं मिला टिकट,मुख्तार अब्बास नकवी के करियर को लेकर बढ़ा संशय
12) कोविड-19 के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जिला एवं नगर निकाय अधिकारियों को एक पत्र लिखकर कोविड-19 की जांच बढ़ाने के अलावा लोगों को ट्रेनों, बसों, सिनेमाघरों, सभागारों, कार्यालयों, अस्पतालों, कॉलेजों और स्कूलों जैसे स्थानों में मास्क पहनने की सलाह देने को कहा है।
13) महाराष्ट्र में थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, एक दिन में 1,357 नए केस, दिल्ली में भी बढ़ रहे मामले
14) टारगेट किलिंग पर उद्धव ठाकरे बोले- कश्मीरी पंडितों के साथ मजबूती से खड़ा है महाराष्ट्र
15) राज्यसभा चुनाव: राजस्थान के रण में आया दिलचस्प मोड़, बसपा ने जारी किया व्हिप तो कांग्रेस ने दावों को किया खारिज, कांग्रेस बीजेपी दोनों को ना दे मत
16) सुनील जाखड़ ने दी कांग्रेस को नसीहत, बोले- कमियों को दूर नहीं किया तो विपक्ष का तमगा भी खो सकती है पार्टी
17) बीजेपी ने जातीय जनगणना में आशंकाओं को फिर दोहराया, सीएम नीतीश ने किया किनारा
18) ओडिशाः CM नवीन पटनायक की कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, आज नए मंत्रियों का होगा शपथ ग्रहण
19) पंजाबः कांग्रेस के साथ अकाली दल को भी झटका, पूर्व मंत्री समेत भाजपा में शामिल हुए कई बड़े नेता
20) अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में सेंध : घर के ऊपर ‘नो फ्लाई जोन’ से गुजरा विमान, जो बाइडन सुरक्षित जगह पहुंचाए गए
21) “मौसम अपडेट: अगले 2 से 4 दिनों तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों में IMD ने दी लू की चेतावनी”
*************************
Tct विस्तृत *जोधपुर:*
1) यौन शोषण मामले में सजा काट रहे आसाराम से जुड़ा मामला
यूरिन में इंफेक्शन के बाद एम्स अस्पताल में कराया गया चेक अप
विश्वसनीय सूत्रों से मिल रही जानकारी
एम्स के चिकित्सक डॉ दीपक शर्मा और डॉ गोपाल कृष्ण बोहरा ने किया चेकअप
सोनोग्राफी सहित कई प्रकार की कराई गई जांचे
आसाराम के सेवक द्वारा जांचों के भुगतान करने की भी जानकारी आ रही सामने
यूरिन ब्लेडर के पास ब्लॉकेज की जानकारी आ रही सामने
जांच रिपोर्ट देखने के बाद आसाराम को लिखी गई है दवाएं
यूरिन में इंफेक्शन के बावजूद अच्छे मूड में दिखाई दिए आसाराम
पूरे चेकअप करने के बाद आसाराम को भेजा गया पुनः सेंट्रल जेल.
2) सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस का दिन 1: बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई अक्षय कुमार की फिल्म, पहले दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़
बच्चन पांडे ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 13 करोड़ रुपये की कमाई की थी. सम्राट पृथ्वीराज के बजट को देखने हुए उम्मीद लगाई जा रही थी कि यह 16 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई अपने पहले दिन करेगी, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ!
नहीं कर पाई बड़ी कमाई
बॉक्स ऑफिस पर होगी फेल?
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से फैंस और दर्शकों को काफी उम्मीद थी, जिसपर यह कुछ हद तक खरी उतरी है. सम्राट पृथ्वीराज में भारत के वीर योद्धा रहे पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी की कहानी को दिखाया गया है. मिक्स रिव्यू पाने वाली इस फिल्म की पहले दिन की कमाई का खुलासा भी अब हो गया है.
कितना है पृथ्वीराज का कलेक्शन ?
बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार, सम्राट पृथ्वीराज की कमाई आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी जितनी हुई है. इस फिल्म से जितनी उम्मीद की जा रही थी, इसने उससे कम कमाई की है. सम्राट पृथ्वीराज को अपने ओपनिंग डे पर 10.50 से 11.50 करोड़ रुपये की कमाई करने का मौका मिला है. यह अक्षय कुमार की पिछली फिल्म बच्चन पांडे के ओपनिंग डे कलेक्शन से कम है. हालांकि अभी इसका सही कलेक्शन आना बाकी है.
बच्चन पांडे ने कमाए थे इतने
बच्चन पांडे ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 13 करोड़ रुपये की कमाई की थी. सम्राट पृथ्वीराज के बजट को देखने हुए उम्मीद लगाई जा रही थी कि यह 16 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई अपने पहले दिन करेगी, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ. कहा जा रहा है कि अगर फिल्म कुछ शहरों में टैक्स फ्री नहीं होती तो इसकी कमाई और भी कम हो सकती हैं.
कहा यह भी जा रहा है कि फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को देखने के लिए मेट्रो सिनेमाघरों में कम जनता उमड़ रही है. इसकी ऑक्यूपेंसी नॉन डिजिटल सेंटर्स में ज्यादा है और वहीं इसकी अच्छी कमाई हो रही है. खबर के मुताबिक, सम्राट पृथ्वीराज को कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 से 30 से 40 प्रतिशत कम लोग देखने जा रहे हैं. इसका वीकेंड कलेक्शन बताएंगे कि यह फिल्म कितना आगे जाएगी.
पृथ्वीराज में दिखेगी अक्षय की मेहनत, लेकिन नहीं होंगे इम्प्रेस, क्लाइमैक्स पर अटकी पूरी फिल्म
इन फिल्मों से हुआ क्लैश
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया है. इसमें उनके साथ मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर हैं. डायरेक्टर चंद्रप्रकश द्विवेदी की बनाई इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. 3 जून को सम्राट पृथ्वीराज थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का क्लैश एक्टर अदिवि शेष की फिल्म मेजर और कमल हासन की विक्रम से हुआ है..
3) पंजाब के चार पूर्व मंत्रियों ने भाजपा का दामन थामा तो अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस को चेताया
पंजाब में कांग्रेस पार्टी को लगातार झटके लग रहे हैं। वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ में बाद हाल ही में कांग्रेस के चार पूर्व मंत्री और एक पूर्व विधायक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में इनके शामिल होते ही पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इन सभी को बधाई देते हुए इसे सही कदम बताया। इतना ही नहीं उन्होंने अपरोक्ष रूप से कांग्रेस को चेतावनी देते कहा यह तो बस एक शुरुआत है।
दरअसल, शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में कांग्रेस के चार पूर्व मंत्री और एक पूर्व विधायक भाजपा में शामिल हो गए। इन नेताओं में पूर्व मंत्री डॉ. राजकुमार वेरका, शाम सुंदर अरोड़ा, गुरप्रीत सिंह कांगड़, बलबीर सिंह सिद्धू के अलावा मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह, पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों, और कमलजीत सिंह ढिल्लों शामिल हैं। इसके अलावा अकाली दल से मोहिंदर कौर और सरूप सिंगला ने भी भाजपा का दामन थामा।
इसके बाद कैप्टन अमरिंदर ने इन सभी को बधाई देते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा कि इन सभी नेताओं को शुभकामनाएं और इन्होंने सही दिशा में कदम उठाया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि यह तो बस एक शुरुआत है। पंजाब के राजनीति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का मानना है कि सुनील जाखड़ के चलते ही यह सभी भाजपा में शामिल हुए हैं। इससे पहले वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ भी भाजपा का दामन थाम चुके हैं।
अमरिंदर सिंह का कांग्रेस से बाहर निकलना पंजाब में पिछले साल चुनावों से पहले सबसे बड़े घटनाक्रमों में से एक था। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि वह अपने नेताओं को बनाए रखने में सक्षम नहीं है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से सुनील जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस को देखना चाहिए कि ऐसे अनुभवी नेता और कार्यकर्ता पार्टी क्यों छोड़ रहे हैं। अगर वे देश के प्रति अपनी निष्ठा की प्रतिज्ञा नहीं कर सकते हैं और पार्टी की कमियों को दूर नहीं कर सकते हैं, तो वे विपक्ष होने का दर्जा भी खो सकते हैं।
