ताजा खबरेंMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshala
*Rotary Eye Foundation के चेयरमैन K G BUTAIL ने रोटरी आई फाउंडेशन की गवर्निंग बॉडी घोषित की*


Rotary Eye Foundation के चेयरमैन के जी बुटेल ने रोटरी आई फाउंडेशन की गवर्निंग बॉडी घोषित कर दी । घोषित की गवर्निंग बॉडी में ,
वाई पी नागपाल को चीफ एडवाइजर,
डाक्टर अश्वनी शर्मा को सीनिअर वाईस चेयरमैन,
बी सी अवस्थी को वाइस चेयरमैन,
बी सी सूद को महा सचिब ,
कपिल सूद को वित्त सचिव,
डा. विवेक शर्मा को संयुक्त सचिव, घोषित किया गया है ।
कार्यकारी सदस्यों में पांच वर्ष के लिए डाक्टर आदर्श कुमार, कमलेश सूद, योगेश सूद, अमरीशपाल सूद शामिल किए गए ।
इसके अतिरिक्त एक वर्ष के लिए सुरिंदर मोहन, पंकज जैन, विकास वासुदेवा, नितिका जम्वाल को कार्यकारी सदस्य बनाया गया है।