*#अग्निपथ_योजना_के_अंतर्गत_भर्ती_होगें_अग्निवीर* लेखक:महेंद्र नाथ सोफत पूर्व मंत्री हिमाचल प्रदेश*

16 जून 2022– (#अग्निपथ_योजना_के_अंतर्गत_भर्ती_होगें_अग्निवीर)-

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के अंतर्गत 46000 अग्निवीरों को भर्ती किया जा रहा है। हालांकि मै सेना की कार्यशैली का ज्ञाता नहीं हूँ लेकिन मीडिया मे छपी जानकारी के आधार पर इसे अच्छी शुरूआत कहा जा सकता है। योजना मे भर्ती आयु 17 वर्ष 6 मास से लेकर 21 वर्ष रखी गई है। इन अग्निवीरों का सेवा कार्यकाल 4 वर्ष होगा। इन्हे पहले वर्ष 30000 रूपए वेतन मिलेगा हर वर्ष की बढ़ौतरी के साथ अतिंम वर्ष वेतन 40,000 रूपए हो जाएगा। हर माह 9000 रूपए की कटौती की जाएगी और इतनी ही रकम सरकार अग्निवीर निधि मे जमा करेगी। चार वर्ष का सेवाकाल पूरा करने के बाद अग्निवीर को सेवानिवृत्ति के समय 11.71 लाख रुपए मिलेगें। सेवाकाल के दौरान मृत्यु हो जाने की सूरत मे एक करोड़ रूपए की बीमा राशि देय होगी। इनमे से 25% अग्निवीर मेरिट के आधार पर सेना की स्थाई सेवा मे जा सकेगें, फिर इनका सेवाकाल 15 वर्ष का होगा। चार वर्ष की सेवा के बाद इन अग्निवीरों को सरकारी नौकरी मे प्राथमिकता मिलेगी। हालांकि कुछ लोग इस योजना को बिना परीक्षण के शुरू करने के कारण आलोचना कर रहे है।
भारत ने सीमित युद्ध ही सही। आखिरी युद्ध कारगिल मे 1999 मे लड़ा था। कारगिल रिव्यू कमेटी के ढ़ेर सारे सुझावों मे एक महत्वपूर्ण सुझाव यह भी था कि सेना को युवा बनाया जाए। एक आंकलन के अनुसार इस योजना को लागू करने के बाद हमारी फौज की औसतन आयु 32 वर्ष से घट कर 26 वर्ष रह जाएगी। मे. जन.अशोक कुमार (रिटा.) के अनुसार रक्षा वजट बढ़ तो रहा है लेकिन असीमित नहीं है। बजट का बड़ा हिस्सा तनख्वाह और पैंशन पर खर्च होता है, इसलिए फौज के आधुनिकीकरण पर ध्यान नहीं दिया जाता है। उनका कहना है कि आने वाला युद्ध अलग किस्म का होगा। इस प्रकार की योजनाओं के बाद हम आधुनिकीकरण की ओर अधिक फोकस कर सकेंगे और आधुनिक हथियारों के पिछे अधिक युवा और शिक्षित जवान खड़ा कर सकेंगे। मेरे विचार मे यह योजना शार्ट सर्विस कमीशन और एन सी सी का मिश्रण मात्र है। समय के साथ इस योजना की कमियों को दूर किया जा सकता है।
विश्लेषकों का मानना है कि सेवानिवृत्त अग्निवीरों मे से यदि कुछ लोग सरकारी नौकरी नहीं भी ले पाए इतना सशक्त होगे कि पूर्ण बेरोजगारी से बेहतर होगे। स्मरण रहे यह नौजवान अधिकतम 25 वर्ष मे सेवानिवृत्त होकर लौट आएगें वैसे भी 25 वर्ष से पूर्व तो किस्मत वाले नौजवान ही रोजगार ढूंढ पा रहे है। इस योजना के चलते समय के साथ देश के पास बड़ी संख्या मिलिट्री प्रशिक्षित नौजवानों की हो जाएगी उनकी सेवाए समाज को मिलती रहेगी और आपातकाल और युद्ध के समय वह हमारी रेगुलर फौज को जबरदस्त सहायता प्रदान कर सकेंगे। मेरा एक सुझाव है कि सेवानिवृत्त अग्निवीरो के लिए 25% आरक्षण पैराफोर्सस मे भी कर देना चाहिए।
योजना की सफलता के लिए शुभकामनाओ सहित #आज_ इतना ही कल फिर नई कड़ी के साथ मिलते है।