*Tricity times evening news bulletin 16 June 2022*
Tricity times evening news bulletin 16 June 2022
ट्राई सिटी टाइम्स सन्ध्या समाचार 16 जून 2022
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) राष्ट्रपति चुनाव लड़ने को राजी नहीं शरद पवार, नए चेहरे पर अगली मीटिंग में होगा विचार
2) विपक्ष की ओर से ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए फारूक अब्दुल्ला और गोपालकृष्ण गांधी का नाम सुझाया
3) राजनाथ सिंह ने किया ममता बनर्जी मल्लिकार्जुन खड़गे सहित बड़े नेताओं को फोन, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर सहमति बनाने को लेकर हुई चर्चा
4) नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से आज नहीं होगी पूछताछ, ED ने शुक्रवार को बुलाया
5) राहुल से पूछताछ की डिटेल कैसे आई बाहर, कांग्रेस ने भेजा लीगल नोटिस, अमित शाह को घेरा
6) राहुल के लिए “रण”: इधर पायलट हिरासत में, उधर प्रदर्शन के बीच कांग्रेस मुख्यालय में घुसी पुलिस, हाथापाई-गाली गलौज का आरोप
7) सचिन पायलट ने कहा- विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है सरकार, सत्य राहुल गांधी और कांग्रेस के साथ.
8) कांग्रेस मुख्यालय में जबरन घुसने और पदाधिकारियों से मारपीट के आरोप पूरी तरह गलत : पुलिस अधिकारी
9) कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तीन दिनों से दिल्ली में क्या कर रहे हैं? – भाजपा ने हिंसा को लेकर भी कांग्रेस पर साधा निशाना
10) देश में पेट्रोल-डीजल का उत्पादन किसी भी मांग को पूरा करने के लिए है पर्याप्त, सरकारी की सफाई
11) किसी भी धार्मिक आस्था को नीचा दिखाना, भारतीय संस्कृति के खिलाफ: उपराष्ट्रपति नायडू
12) देश में फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, दिल्ली में 1300 से ज्यादा तो महाराष्ट्र में मिले करीब 4000 नए मरीज
13) राजस्थान: भाजपा ने कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा है। भाजपा ने गहलोत सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप भी लगाया है। ब्लैक पेपर में कहा गया है कि महिलाओं पर अत्याचार के मामले में राजस्थान सिरमौर है। हर परीक्षा में धांधली हो रही है। पेपर लीक हो रहे हैं”
14) भाजपा के लिए अभी भी चिंता का सबब है राजस्थान, नितिन गडकरी को मिल सकती है वसुंधरा राजे मनाने की जिम्मेदारी
15) अयोध्या मैं राजनीति करने नहीं, प्रभु श्रीराम से आशीर्वाद लेने आया हूं,आदित्य ठाकरे ने शिवसेना को दिया राम मंदिर का क्रेडिट, बोले- हमारे नारे से साफ हुआ रास्ता
16) घरेलू रसोई गैस तो पहले से ही मंहगा था,अब नया गैस कनेक्शन लेना भी मंहगा हो गया है, सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने कल से घरेलू गैस कनेक्शन मंहगा करने का फैसला किया है,14.2 kg सिलेंडर के सिक्योरिटी अमाउंट में कंपनियों ने 750 रुपये का इजाफा कर दिया है
17) मई महीने में भी निर्यात में आया उछाल, 20.55 फीसदी बढ़कर पहुंचा 38.94 अरब डॉलर पर
18) चेरापूंजी में 811.6 मिमी बारिश, 27 साल में जून की सर्वाधिक वर्षा
19) IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या को मिली टीम इंडिया की कप्तानी, सैमसन की भी हुई वापसी
* मूसेवाला हत्याकांड में इस्तेमाल हुए हथियारों को लेकर हुआ बड़ा खुलासा!
चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिन हथियारों से सिद्धू मूसेवाले की हत्या हुई उनके बारे बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी मिली है कि सिद्धू की हत्या के बाद हथियारों को दफनाया गया था। पंजाब पुलिस इन हथियारों को जल्द अपने कब्जे में ले लेगी।
सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी हथियारों को ज्यादा दूर तक नहीं ले जा पाए थे। हरियाणा बार्डर के आसपास ही हथियारों को दफनाने की बात सामने आई है।
आपको यह भी बता दें पंजाब पुलिस द्वारा लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ लगातार जारी है। गत रात ही पंजाब पुलिस लॉरेंस को दिल्ली से लेकर रवाना हुई थी और कल अल सुबह 3-4 बजे उसे लेकर मानसा कोर्ट पहुंचे थे। लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
* वरुण गांधी ने लिखा राजनाथ सिंह को पत्र
कहा – अग्निपथ से युवाओं में पैदा होगा और असंतोष।
नई दिल्ली : अल्पकालिक अवधि के लिए संविदा नियुक्ति के आधार पर सेनाओं में युवाओं की भर्ती की केंद्र सरकार की ‘‘अग्निपथ’’ योजना के विभिन्न प्रावधानों पर सवाल उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इससे युवाओं में और अधिक असंतोष पनपेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे एक पत्र में गांधी ने मांग की कि सरकार इस योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने लाए और अपना पक्ष साफ करे. गांधी ने कहा कि देश भर के युवाओं ने इस योजना के प्रावधानों को लेकर उनसे कई सारी शंकाएं और संशय साझा किए हैं. इस योजना के तहत थल सेना, नौ सेना और वायु सेना में चार साल के लिए नयी भर्तियां होंगी । चार साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को पेंशन जैसी सुविधाओं के बगैर ही सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा. शेष 25 प्रतिशत को भारतीय सेना में नियमित रखने का प्रावधान किया गया है. गांधी ने कहा कि हर वर्ष भर्ती किए जाने वाले युवाओं में से 75 प्रतिशत चार वर्षों के बाद पुन: ‘‘बेरोजगार’’ हो जाएंगे, जिसकी वजह से हर साल उनकी संख्या बढ़ती जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे देश के युवाओं में असंतोष और अधिक पनपेगा.’’ गांधी ने सवाल उठाया कि जब सेना में 15 साल की नियमित नौकरी के बाद सेवानिवृत्त हुए सैनिकों को उद्योग जगत नियुक्त करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते तो ऐसे में सिर्फ चार साल की अवधि के बाद सेवानिवृत्त हुए सैनिकों का क्या होगा । उन्होंने कहा कि चार साल की सेवा के दौरान इन युवाओं की पढ़ाई बाधित होगी, साथ ही साथ अन्य समकक्ष छात्रों की तुलना में ज्यादा उम्रदराज होने के कारण अन्य संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने और नौकरी पाने में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. पीलीभीत से भाजपा के सांसद गांधी ने कहा कि विशेष अभियान के समय सशस्त्र बलों में विशेषज्ञ कैडर वाले सैनिकों की आवश्यकता होती है, ऐसे में महज छह महीने का बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त इन सैनिकों के कारण वर्षों पुरानी रेजिमेंटल संरचना बाधित हो सकती है. पत्र में उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रशिक्षण में आने वाली लागत की भी बर्बादी होगी, क्योंकि चार साल के उपरांत सेना इन प्रशिक्षित जवानों में से केवल 25 प्रतिशत का ही उपयोग कर सकेगी.’’! वरुण गांधी ने राजनाथ सिंह से आग्रह किया कि बेरोजगार युवाओं के हितों को सर्वोपरि रखते हुए सरकार को अतिशीध्र इस योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने लाना चाहिए और अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए। राष्ट्र के समक्ष पेश आने वाली भावी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में मंगलवार को आमूलचूल परिवर्तन करते हुए, थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ’ नामक योजना की मंगलवार को घोषणा की थी. इसके तहत सैनिकों की भर्ती चार साल की लघु अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी. अधिक योग्य और युवा सैनिकों को भर्ती करने के लिए दशकों पुरानी चयन प्रक्रिया में बड़े बदलाव के संबंध में रक्षा मंत्रालय ने बताया कि योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे और चयन के लिए पात्रता आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी और इन्हें ‘अग्निवीर’ नाम दिया जाएगा।
