Bilaspur/Hamirpur/UnaHimachal
*उपमंडल बड़सर में 22 जून को ड्राईविंग टेस्ट होंगे तथा 23 जून को वाहनों की होगी पासिंग*
*उपमंडल बड़सर में 22 जून को ड्राईविंग टेस्ट होंगे तथा 23 जून को वाहनों की होगी पासिंग*
हमीरपुर 17 जून-एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा ने बताया कि उपमंडल बड़सर में 22 जून को ड्राईविंग टेस्ट होंगे तथा 23 जून को वाहनों की पासिंग होगी। उन्होंने बताया कि 22 जून को ड्राईविंग टेस्ट समोह के ग्राउंड में होंगे। ड्राईविंग टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करवाना अनिवार्य है। बुकिंग के लिए स्लॉट खुलने का समय 11बजे रहेगा और स्लॉट बुकिंग 21 जून तक होगी। उन्होंने बताया कि बिना स्लॉट बुकिंग के किसी भी व्यक्ति का ड्राईविंग टेस्ट नहीं होगा।