Breaking news
*महिला ‘‘विधायकों‘‘ के लिए तीन दिवसीय वर्कशाप 22 जून से*


धर्मशाला, 19 जून। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी तथा राष्ट्रीय महिला आयोग के सौजन्य से धर्मशाला के डी पोलो होटल में 22 जून से 24 जून तक निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों ‘‘विधायकों‘‘ के लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि इस कार्यशाला में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड तथा हिमाचल की महिला एमएलए भाग लेंगीं। उन्होंने कहा कि कार्यशाला के लिए तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं।