*Tricity times morning news bulletin 19 May 2022*
Tricity times morning news bulletin 19 May 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 जून, 2022 रविवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है | आषाढ़ कृष्ण पक्ष षष्ठी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, ज्येष्ठ |
समाचार संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) कालिका माता मंदिर का PM ने किया उद्घाटन, बोले- सदियां बदलती हैं, युग बदलते हैं, लेकिन आस्था का शिखर शाश्वत रहता है.
2) वडोदरा में बोले पीएम मोदी- हमारी डबल इंजन की सरकार ने पिछले आठ वर्षों में महिलाओं को सशक्त बनाया
3) 100वें जन्मदिन पर अपनी मां हीराबेन से मिले पीएम मोदी, पैर धोकर लिया आशीर्वाद
4) अग्निपथ स्कीम: सरकार का एलान- ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अग्निवीरों के लिए CAPF-असम राइफल्स में 10 फीसदी आरक्षण
5) राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक, अग्नीपथ योजना को जल्द लागू करने और आंदोलनकारियों को शांत करने पर हुई चर्चा
6) अग्निवीरों को लेकर सरकार का एक और बड़ा ऐलान, रक्षा मंत्री बोले – रिटायरमेंट के बाद मिलेगा सस्ता कर्ज
7) हिंसा के बीच राजनाथ सिंह ने ‘अग्निपथ’ योजना को सही ठहराया, कहा- काफी विचार-विमर्श के बाद लिया गया फैसला
8) कृषि कानूनों की तरह पीएम मोदी को वापस लेनी होगी अग्निपथ स्कीम: राहुल गांधी
9) ‘अग्निपथ योजना नोटबंदी जैसा फैसला, नो रैंक-नो पेंशन, ओनली टेंशन…’ कांग्रेस का केंद्र सरकार पर हमला
10) अग्निपथ स्कीम को लेकर महाराष्ट्र में गरमाई सियासत, शिवसेना बोली- आर्मी में कांट्रेक्ट भर्ती करना पूरी भारतीय सेना का अपमान.
11)राकेश टिकैत द्वारा पुनः हास्यप्रद बयान : किसान टकराव नहीं चाहता, सरकार हमें कमजोर ना समझे
12) बिहार से UP तक अग्निपथ की आग, प्रदर्शनकारियों ने मसौढ़ी में रेलवे स्टेशन फूंका-जौनपुर में बस
13) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने की सब इंस्पेक्टर की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली
14) राष्ट्रपति चुनावः बीजेपी की मैनेजमेंट टीम की अहम बैठक रविवार को, अमित शाह भी होंगे शामिल
15)…. 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित हुए 13,216 लोग, 23 लोगों की हुई मौत; एक्टिव केस 68000 के पार
16) दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने कहा- अभी कोई आधार नहीं
17) 1 जुलाई से जिस दुकान में मिला सिंगल यूज प्लास्टिक, ट्रेड लाइसेंस होगा रद; देना होगा जुर्माना
18) असम और त्रिपुरा में बाढ़ से हाहाकार, अब तक 55 लोगों की मौत, 19 लाख लोग हुए प्रभावित
19) भारत के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे, बोले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
20) अग्निपथ’ पर देशभर में बवाल, आज जंतर मंतर पर सत्याग्रह करेगी कांग्रेस।।
“नई दिल्ली : कांग्रेस (Congress) के सांसद और नेता सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए पेश की गई ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध (Agnipath Scheme Protest) कर रहे युवाओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के वास्ते रविवार सुबह यहां जंतर मंतर पर ‘सत्याग्रह’ करेंगे. देशभर में युवा इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और कई शहरों व कस्बों से हिंसा की घटनाएं दर्ज की गई हैं. सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस के सांसद, उसकी कार्य समिति के सदस्य और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी 19 जून को सुबह 10 बजे जंतर मंतर पर शुरू होने वाले ‘सत्याग्रह’ में हिस्सा लेंगे. ‘अग्निपथ’ योजना ने हमारे देश के युवाओं को आक्रोशित कर दिया: पार्टी के एक नेता ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया, क्योंकि ‘अग्निपथ’ योजना ने हमारे देश के युवाओं को आक्रोशित कर दिया है और वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रकट कर रहे हैं. हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके साथ खड़े रहें।

संकलनकर्ता व लेखक नवल किशोर शर्मा