रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की फिल्म के सेट पर दिखे इब्राहिम अली खान, लोग बोले- डेब्यू की तैयारी?
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इन दिनों वो इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर काफी बिजी हैं। इस फिल्म के सेट से उनकी कई फोटोज सामने आई हैं, जिनमें वो आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ नजर आ रहे हैं। इन फोटोज में वो सारे स्टार्स के संग मस्ती करते दिख रहे हैं। जिसे देखकर हर कोई उनसे पूछ रहा है कि क्या वो डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं?
वायरल हुईं फोटोज
दरअसल, हाल ही में इब्राहिम अली खान के एक फैनपेज ने उनकी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में इब्राहिम, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह समेत फिल्म से जुड़े कई और लोग भी नजर आ रहे हैं। फोटोज में इब्राहिम ग्रे रंग की हुडी पहनी दिखाई दे रहे हैं। वहीं, आलिया ने ब्लैक रंग की हुडी पहनी हुई है। सभी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म के सेट पर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। यहां देखें वायरल हो रहीं इब्राहिम की ये तस्वीरें-
जानें- क्या है सच्चाई
इन फोटोज को देखकर हर कोई इब्राहिम से पूछता नजर आ रहा है कि क्या वो इस फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं?… बता दें कि इस फिल्म में इब्राहिम अली खान एक्टर नहीं बल्कि एसिसटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की ओर बढ़ रहे हैं और इसके लिए वो कैमरे के पीछे का काम सीखते नजर आ रहे हैं। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर और आलिया के साथ जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं।