*हिमाचल प्रदेश में एच .पी .ए .एस .सी .के परिणाम घोषित हिमाचल को16 नए अधिकारी मिले*

*हिमाचल प्रदेश में एच पी ए एस सी के परिणाम घोषित हिमाचल को16 नए अधिकारी मिले*

हिमाचल लोक सेवा आयोग ने प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (HPASC) 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग की अधिसूचना के मुताबिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में कुल 16 अभ्यार्थियों का चयन HAS, HPS, तहसीलदार, BDO व ARCS के पदों लिए हुआ है। आयोग द्वारा घोषित प परिणाम के अनुसार अभिषेक बरवाल, कुनिका, दीक्षित राणा, विपिन कुमार, चिराग शर्मा, अमनदीप सिंह और पूजा अधिकारी का चयन HAS पद पर हुआ है। रश्मि शर्मा, मयंक शर्मा, क्षितिज राणा और उमेश्वर राणा का चयन HPS के लिए हुआ है। परीक्षार्थियों को बहुत महीनों से इस रिजल्ट का इंतजार थाआयोग ने प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित की थी। इसके बाद 15 से 21 दिसंबर 2021 को मुख्य लिखित परीक्षा हुई। 15 से 21 जून 2022 को व्यक्तित्व परीक्षण का आयोजन किया गया।
सभी पास हुए उम्मीदवारों ने खुशी जाहिर की