एंटरटेनमेंट
विंनोद वत्स द्वारा लिखी साजिश की शूटिंग भोपाल में पिछले 20 दिनों से चल रही है

विंनोद वत्स द्वारा लिखी साजिश की शूटिंग भोपाल में पिछले 20 दिनों से चल रही है जिसके मुख्य कलाकार है देव मनेरिया मुगदा गोडसे कांची सिंह रजा मुराद मुश्ताक खान शाहबाज खान अनु मद्रासी और नीरज भारद्वाज।कैमरा सीनियर डी ओ पी मनीष व्यास साथ मे दूसरी यूनिट में अमर व्यास जिसको निर्देशित कर रहे है हीरालाल खत्री इसके प्रोड्यूसर है कर्नल एस एस पटनायक,को प्रोड्यूसर है देव मनेरिया।