*Tricity times morning news bulletin 24 June 2022*
Tricity times morning news bulletin 24 June 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक समाचार :
1) पालमपुर में हमने स्थापित किए हैं विकास के नये कीर्तिमान : त्रिलोक कपूर
हिमाचल प्रदेश भाजपा के महामंत्री और राजनीतिक दिग्गज गद्दी नेता त्रिलोक कपूर ने कल वूल फेडरेशन के कार्यालय में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करने की अपनी दैनिक दिनचर्या के दौरान वार्ड नंबर 11( राजपुर) वासियों की लंबे समय से लटकती आ रही समस्याओं का निपटारा किया तथा सम्बन्धित विभाग के उच्चाधिकारियों को इसके बाबत निर्देश आगंतुक प्रार्थियों के सामने ही फोन द्वारा पारित किए ।
इस मौके पर लगभग 26 परिवारों ने भाजपा का दामन थामा और त्रिलोक कपूर जी का धन्यवाद किया। त्रिलोक कपूर जी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के इतिहास का यह पहला मौका है जब इतनी अधिक सोलर स्ट्रीट लाइटें ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रो मे किसी सरकार द्वारा लगाई गई हैं ।
2) पंजाब के SP को नीली बत्ती लगा कर हिमाचल प्रदेश आने पर पड़ गए लेने के देने
उल्लेखनीय है कि सोलन तथा सिरमौर के मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट श्री गौरव चौधरी कंडाघाट में वाहनों की नियमित रूटीन चेकिंग कर रहे थे । इसी दौरान सोलन की ओर से नीली बत्ती लगी एक सफेद गाड़ी जो तेज गति से शिमला की ओर जा रही थी को मैजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस द्वारा रोका गया ।
नीली बत्ती की कैफ़ियत पूछने पर पता चला कि गाड़ी में पंजाब के एक एसपी स्तर के पुलिस अधिकारी सवार हैं, जो अपनी पुलिसिया शानो शौकत के साथ शिमला जा रहे हैं ।
ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट ने तत्काल प्रभाव से उक्त अधिकारी को उसी समय वह अनधिकृत नीली बत्ती वाहन से उतारने को कहा और भविष्य में ऐसा नहीं करने की शर्त पर चालान नहीं कर उक्त वाहन को जाने दिया ।
इस मौके पर अन्य राज्यों के विभिन्न वाहनों पर से हूटर, बत्तियां तथा अन्य अनधिकृत एसेसरीज हटवाई गईं.। सूत्रों के अनुसार नियमो की अवहेलना करने वाले अधिकतर वाहन बाहरी राज्यों के ही थे ।
3) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में चपरासी पद पर आवेदन करने वालों में कई अभ्यर्थी 98% अंकों वाले भी ! मेरिट लिस्ट बनाने वाले नियोक्ता भी हुए हैरान ।
मेरिट अनुसार नौकरी हेतु आवेदकों के लिए 25 जून दावा करने की अंतिम तिथि निर्धारित
4) पैसे मांगे वापस तो मैडम जी ने कर दी सैन्डल से पिटाई :
शिमला : माल रोड पर उस समय मजमा वाली स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक महिला ने एक व्यक्ति को भरे बाजार सरेआम सैंडल से पीट दिया ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर पहले खूब बहसबाजी हुई फिर महिला द्वारा आपा खोने के बाद यह विवाद मारपीट में बदल गया।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस के मुताबिक मामला गुरुवार सुबह 11:00 बजे का है। पुलिस के मुताबिक महिला कुछ समय पहले क्षेत्र के एक निजी शोरूम में काम करती थी।
इस दौरान उसने वहां पर काम करने वाले व्यक्ति से 10 हजार रुपये उधार लिए थे। 4 माह पहले दोनों ने वहां से काम छोड़ दिया। गुरुवार को मालरोड पर इस व्यक्ति ने महिला को देखा तो पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत का हवाला देकर उधार दी हुई राशि लौटाने को कहा। जिस पर महिला ने टाल-मटोल करना शुरू कर दिया । जब व्यक्ति ने जोर डालकर पैसे वापस मांगे इस पर महिला भड़क गई और व्यक्ति पर लात घूंसे बरसा दिए।
मामला बढ़ता देख पुलिस दोनों को थाने में ले आई। महिला घणाहट्टी की रहने वाली है और व्यक्ति घुमारवीं का रहने वाला है।
उक्त मार खाने वाले व्यक्ति के अनुसार उस महिला ने पहले फोन उठाना बंद कर दिया फिर उसका नम्बर ब्लैक लिस्ट डाल दिया, थक हार कर जब WhatsApp पर मैसेज डाला तो उक्त महिला ने वहां भी उसका नंबर ब्लॉक कर डाला है । डीएसपी मुख्यालय कमल किशोर वर्मा ने बताया कि मामले की तफ्तीश जारी है।
5) शिमला : नाबालिगा ने बच्ची को दिया जन्म, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी व्यक्ति पर हुआ 376 मामला दर्ज
नाबालिग ने शहर के एक अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया । चिकित्सकों की सूचना के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर केस दर्ज किया। आरोप है कि एक व्यक्ति ने शादी करने का झांसा देकर नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाए थे। अब पुलिस उक्त आरोपी की तलाश कर रही है। पीड़ित और अपराधी दोनों के नाम उजागर नहीं किए जा रहे हैं।
Tct अन्य समाचार :
*राशन कार्ड बनवाने राजभवन पहुंच जाते थे लोग, अब उम्मीद राष्ट्रपति भवन में भी साथ देंगी मां*
आज भी स्कूल में रखी है कुर्सी, रजिस्टर में दर्ज है नाम
द्रौपदी मुर्मू ने अपने जीवन की शुरुआत बेहद मुश्किल हालात में की। उन्होंने क्लर्क के रूप में काम किया। बाद में शिक्षिका के रूप में पढ़ाया। पार्षद के रूप में राजनीतिक करियर की शुरुआत की। इसके बाद विधायक, मंत्री होते हुए वे राज्यपाल की कुर्सी तक पहुंचीं। जिस स्कूल में वह पढ़ाती थीं, वहां आज भी उनकी कुर्सी, रजिस्टर मौजूद हैं। नगर परिषद में भी उनकी कुर्सी सुरक्षित रखी गई है। इलाके के लोग आज भी उन्हें अपना सबसे अच्छा जनप्रतिनिधि मानते हैं। वह रायरंगपुर नगर परिषद की 1997 से 2002 तक वाइस चेयरमैन रहीं। अरविंदो पूर्णांग शिक्षा केंद्र में उन्होंने बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी।
पति और दोनों बेटों की मौत के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं
द्रौपदी मुर्मू आदिवासी संथाल समाज से आती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनका परिवार बहुत गरीब था, लिहाजा उनका शुरुआती मकसद सिर्फ छोटी-सी नौकरी करके परिवार पालना था। उनकी नौकरी लग भी गई, लेकिन ससुराल वालों के कहने पर छोड़नी पड़ी। जब उनका मन नहीं लगा तो बच्चों को मुफ्त में पढ़ाना शुरू किया। यहीं से उनकी समाजसेवा की शुरुआत हुई।
1997 में उन्होंने पहली बार रायरंगपुर नगर पंचायत के काउंसलर का चुनाव लड़ा और जीत गईं। 2000 में उन्हें विधायक का टिकट मिला और वे यह चुनाव भी जीत गईं। इसके बाद वे मंत्री बनीं। 2009 में चुनाव हारने के बाद वे गांव आ गईं। मगर अक्टूबर 2010 में बेटे की गांव के पास ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिसके बाद वे डिप्रेशन में चली गईं। जैसे-तैसे वे एक बेटे की मौत के सदमे से बाहर आई थीं कि 2013 में भुवनेश्वर में दूसरे बेटे की भी हादसे में मौत हो गई। फिर 2014 में उन्होंने पति को भी खो दिया। इसके बाद वे पूरी तरह टूट गई थीं, पर हिम्मत जुटाकर उन्होंने खुद को समाजसेवा में झोंक दिया।
परिवार में सिर्फ बेटी-दामाद हैं
मुर्मू के परिवार में एक बेटी और दामाद हैं। बेटी की शादी झारखंड में हुई है। बेटी के ससुर धर्मो चरण हांदसा भी बुधवार को अपनी समधन से मुलाकात के लिए पहुंचे थे। उन्होंने बताया, ‘बहुत खुशी और गर्व की बात है कि बेटे की सास देश की नई राष्ट्रपति बनेंगी।’ द्रौपद्री मुर्मू का मायका ऊपरबेड़ा में है, ससुराल पहाड़पुर में है।.
*सरकार और सेना दोनों के एकनाथ : राउत बोले- बागी लौट आएं तो गठबंधन तोड़ने को तैयार; अजित पवार बोले- अंत तक उद्धव के साथ रहेंगे*
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार का गिरना अब लगभग तय हो गया है। गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे ने 42 शिवसेना और 7 निर्दलीय विधायकों के साथ फोटो जारी कर शक्ति प्रदर्शन किया है। इसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- हम एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने के लिए तैयार हैं।
राउत के बयान पर एनसीपी कोटे से मंत्री छगन भुजबल ने कहा- गैरजिम्मेदारी तरीके से बयान दिया गया है। सहयोगी दलों से चर्चा करना जरूरी था। हालांकि, डिप्टी सीएम अजित पवार बोले कि हम गठबंधन के साथ हैं। आखिरी वक्त तक उद्धव के साथ खड़े रहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक सरकार गठन और आगे की प्रक्रिया को लेकर महाराष्ट्र भाजपा में भी बैठक शुरू हो गई है। भाजपा ने शिंदे को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में 8 कैबिनेट रैंक और 5 राज्यमंत्री रैंक का ऑफर दिया है। साथ ही केंद्र में भी 2 मंत्री पद देने की पेशकश की है।
इससे पहले, बागी नेता एकनाथ शिंदे ने एक चिट्ठी शेयर की है। चिट्ठी संजय शिरसाट ने लिखी है, मगर इसमें सभी विधायकों की भावनाएं बताईं गई है। चिट्ठी में लिखा है- शिवसेना विधायकों के लिए आपका दरवाजा हमेशा बंद रहता था। आप इन विधायकों की सुनते नहीं थे। वहीं शिंदे हमेशा विधायकों की सुनते थे और आगे भी सुनेंगे।.
* केदारनाथ यात्रा: केदारनाथ में पत्थर गिरने से मार्बल कारोबारी की मौत, पत्नी और बच्चे बाल-बाल बचे
केदारनाथ धाम के पास एक दर्दनाक घटना घटी. जहां हथिनी गदेरे के पास अचानक पहाड़ से पत्थर गिरने लगे जिसमें एक राजस्थान के एक कारोबारी की मौत हो गई. इस घटना में उनके बच्चे और पत्नी बाल-बाल बचे.
राजसमंद, केदारनाथ में दो तीर्थयात्री की मौत
पत्थर गिरने से हुई एक कारोबारी की मौत
हथिनी गदेरे के पास अचानक पहाड़ से पत्थर गिरा
बरसात शुरू हो चुकी है, इसके साथ ही पहाड़ों से चट्टानों के खिसकने और पत्थरों के गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. केदारनाथ धाम में राजस्थान के राजसमंद में रहने वाले मार्बल कारोबारी की मौत हो गई. उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई है. गौरी कुंड की तरफ जाते समय पहाड़ से पत्थर गिरने से यह दुर्घटना हुई.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एनडीआरफ व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर व्यापारी के शव को बाहर निकाला. मृतक की पहचान लहरीलाल तेली पुत्र नारायण लाल तेली निवासी ग्राम केलवा थाना केलवा जिला राजसमंद राजस्थान उम्र 40 रूप में पहचान हुई है. जो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ केदारनाथ यात्रा पर गए थे. बताया जा रहा है मृतक अपने 10 सदस्यों के ग्रुप से केदारनाथ यात्रा से गौरीकुंड के लिए वापस लौट रहे थे.
जानकारी के मुताबिक रास्ते में हथिनी गदेरे के पास अचानक पहाड़ से पत्थर गिरने लगे. लहरीलाल और पुष्पा देवी चपेट में आ गए. लहरीलाल की मौत हो गई, जबकि पत्नी पुष्पा गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों को स्थानीय हॉस्पिटल लाया गया, जहां लहरीलाल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. शव को हेलिकॉप्टर से देहरादून लाया गया। यहां से एम्बुलेंस से शव बुधवार सुबह केलवा गांव पहुंचा. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वहीं इस मामले पर आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ यात्रा पर दो तीर्थयात्रीयों के ऊपर हथिनी गदेरे के पास पत्थर गिरने से एक तीर्थयात्री की रेस्क्यू कर अस्पताल जाते वक्त मौत हो गई, वहीं दूसरी तरफ रामबाड़ा में एक व्यक्ति के बेहोश होने की सूचना पर SDRF और NDRF ने शख्स को रेस्क्यू कर गौरीकुंड अस्पताल पहुंचाया. जहां के दौरान पता चला कि शख्स की पहले ही मौत हो चुकी थी. ।
*UP: पीलीभीत में दर्दनाक हादसा, हरिद्वार से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत, 7 घायल*
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हरिद्वार से लखीमपुर आ रही एक तेज रफ्तार डीसीएम पेड़ से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत की हो गई। सभी लखीमपुर जिले के गोला कस्बे के रहने वाले है।
हरिद्वार से लखीमपुर लौट रहे थे श्रद्धालु
ड्राइवर की झपकी की वजह से हादसा.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 7 लोग घायल हैं, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को बरेली रेफर कर दिया गया है. हादसा गजरौला थाना क्षेत्र के पूरनपुर हाईवे पर हुई है. हादसे में जान गंवाने वाले और घायल… सभी लखीमपुर जिले के गोला कस्बे के रहने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि हरिद्वार से लखीमपुर आ रही एक तेज रफ्तार डीसीएम पेड़ से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत की हो गई. जहां हादसा हुआ है, वह जंगल का इलाका है और सुबह 4 बजे के आसपास यह हादसा हुआ है. चालक को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ है. फिलहाल मौके पर प्रशासन के आला अफसर हैं.
इस हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. CM दफ्तर की ओर से ट्वीट किया गया, पीलीभीत में वाहन दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक है, मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.’
इससे पहले हमीरपुर जिले के नेशनल हाइवे पर बुधवार को एक लोडर और ऑटो रिक्शे के बीच टक्कर हो गई थी, जिसमें एक पांच साल के बच्चे, दो महिलाओं सहित 8 लोगों की मौत हुई थी, जबकि एक दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए थे. घायलों को बेहतर इलाज देने के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए गए थे.
हमीरपुर हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें सुमेरपुर के पचखुरा गांव निवासी श्यामबाबू (35), इसकी पत्नी ममता (30), पुत्री दीपांजलि (7), भतीजी रागिनी (15) पुत्री उदय बाबू, पंचा (65) निवासी इंगोहटा, विजय (26) निवासी छपरा (बिहार), ऑटो चालक राजेश (25) निवासी इंगोहटा, रजुलिया (45) पत्नी शिवमोहन थे..
वेटनरी कालेज में खुली पशु पालकों के लिए दुकान
कुलपति प्रो एच.के.चौधरी ने पशुपालकों के लिए आरंभ की सेवाऐं
मुहूर्त पूजा करते हुए प्रोफेसर एचके चौधरी वाइस चांसलर एचपीकेवी पालमपुर
मुहूर्त पूजा करते हुए प्रोफेसर एचके चौधरी वाइस चांसलर एचपीकेवी पालमपुर