ताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 25 June 2022*

Tricity times morning news bulletin 25 June 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 25 जून, 2022 शनिवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है | आषाढ़ कृष्ण पक्ष द्वादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, ज्येष्ठ |

संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक :

1) अरविंद केजरीवाल आज कुल्लू मे :
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल धर्मशाला, मंडी व हमीरपुर के बाद अब कुल्लू में राजनीतिक उथल पुथल मचाने आएंगे। वे शनिवार सुबह 11.00 बजे कुल्लू कॉलेज गेट से लेकर ढालपुर तक 300 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकालेंगे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। केजरीवाल ढालपुर में ही कुछ देर तक मौजूदा हिमाचल प्रदेश सरकार को शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली व्यवस्था के मुद्दे पर घेरेंगे। हालांकि, आप की कुल्लू में कोई जनसभा नहीं हैं। तत्पश्चात वे दिल्ली लौट जाएंगे।

2) चुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक मानचित्र से पूरी तरह गायब हो जाएगी आम आदमी पार्टी : गोविंद ठाकुर (भाजपा)

3) हिमाचल प्रदेश में पैरा स्तर पर वर्करों की भर्ती पर आज लगेगी मुहर
हिमाचल कैबिनेट की बैठक राज्य सचिवालय में शनिवार सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। बैठक में सरकारी भर्ती परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने वाले अभ्यर्थियों, जल शक्ति विभाग में पैरा वर्करों की भर्ती समेत कई अन्य बड़े फैसले लिए जाने की प्रबल संभावना है।

4) प्रदेश काँग्रेस जाएगी हर प्रदेश वासी के दरवाजे पर : कुलदीप राठौर

अन्य tct समाचार :

* PM मोदी, शाह समेत कई नेता मौजूद रहे; आंध्र के CM ने भी दिया समर्थन

झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू आज NDA की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर PM मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। 29 जून को पर्चा भरने की आखिरी तारीख है।

इससे पहले गुरुवार को द्रौपदी मुर्मू PM मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री शाह और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के घर पर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन के लिए प्रस्तावक और समर्थक के तौर पर नॉमिनेशन पेपर पर हस्ताक्षर किए गए।.

* PMGKAY: जल्द बंद हो सकती है ‘फ्री राशन योजना’, वित्त मंत्रालय को इस कारण स्कीम से आपत्ति

सरकार ने इस साल बजट में फूड सब्सिडी के लिए 2.07 लाख करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया था. यह फाइनेंशियल ईयर 2021-22 (FY22) के 2.86 लाख करोड़ रुपये से कम था. हालांकि फ्री राशन स्कीम को सितंबर तक बढ़ाए जाने से फूड सब्सिडी का बिल बढ़कर 2.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाने का अनुमान है.

नई दिल्ली,
बंद हो जाएगी फ्री राशन देने वाली योजना

टैक्स में छूट से भी वित्त मंत्रालय को आपत्ति

देश के करोड़ों गरीब परिवारों को कोविड महामारी के समय से मिल रहे ‘फ्री राशन’ की योजना जल्द ही बंद हो सकती है.

वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने फ्री राशन स्कीम को सितंबर 2022 से और आगे बढ़ाने पर आपत्ति दर्ज की है. साथ ही मंत्रालय ने टैक्स से कोई राहत (Tax Cut) देने को लेकर भी प्रतिकूल राय व्यक्त की है. वित्त मंत्रालय का कहना है कि फ्री राशन योजना को आगे बढ़ाने या टैक्स में कोई राहत देने से सरकार की वित्तीय सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.

इतना बढ़ सकता है फूड सब्सिडी का बिल
केंद्र सरकार ने इस साल मार्च में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने के लिए यानी सितंबर 2022 तक बढ़ा दिया था.

सरकार ने इस साल बजट में फूड सब्सिडी के लिए 2.07 लाख करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया था. यह फाइनेंशियल ईयर 2021-22 (FY22) के 2.86 लाख करोड़ रुपये से कम था. हालांकि फ्री राशन स्कीम को सितंबर तक बढ़ाए जाने से फूड सब्सिडी का बिल बढ़कर 2.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाने का अनुमान है. अगर इस स्कीम को और छह महीने के लिए बढ़ाया जाता है तो इससे फूड सब्सिडी का बिल 80 हजार करोड़ रुपये बढ़कर करीब 3.7 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है.
सरकार की वित्तीय सेहत बिगड़ने का रिस्क
खबरों के अनुसार, विभाग ने साफ कहा है कि टैक्स में कोई राहत देने या फूड सब्सिडी स्कीम को आगे बढ़ाने का वित्तीय सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. विभाग का कहना है, ‘यह सलाह दी जाती है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को सितंबर से और आगे नहीं बढ़ाया जाए. यह सलाह फूड सिक्योरिटी और फिस्कल कंडीशन…दोनों आधार पर दी जा रही है’. व्यय विभाग ने आगे कहा है कि फ्री राशन स्कीम को बढ़ाने, फर्टिलाइजर सब्सिडी बढ़ाए जाने, रसोई गैस पर सब्सिडी वापस लाने, पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने, खाने के तेलों पर कस्टम ड्यूटी घटाने आदि जैसे हालिया फैसलों ने वित्तीय स्थिति को गंभीर बना दिया है.
पेट्रोल-डीजल पर राहत देने से इतने का घाटा
वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के अनुसार, पिछले महीने पेट्रोल-डीजल पर ड्यूटी  कम करने से करीब 01 लाख करोड़ रुपये के राजस्व का घाटा हुआ है. आपको बता दें कि सरकार ने इस फाइनेंशियल ईयर के लिए फिस्कल डेफिसिट जीडीपी के 6.4 फीसदी के बराबर रखने का टारगेट बजट में तय किया था. फिच रेटिंग्स का अनुमान है कि सब्सिडी और टैक्स में राहत के चलते फिस्कल डेफिसिट बढ़कर जीडीपी के 6.8 फीसदी के बराबर पहुंच सकता है. वित्त मंत्रालय ने इस सप्ताह मंगलवार को जारी मंऊाली इकोनॉमिक रीव्यू में भी सब्सिडी और टैक्स में कटौती के विरोध में तर्क प्रस्तुत किया था..

* जम्मू-कश्मीर में जी-20 बैठक: पाकिस्तान और चीन को कूटनीतिक झटका देने की तैयारी
प्रदेश के बदलाव से दुनिया होगी अवगत
दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के प्रभावशाली समूह जी-20 की बैठक अगले साल जम्मू-कश्मीर में करवाकर केंद्र सरकार पूरी दुनिया खासकर पड़ोसी मुल्क को संदेश देना चाहती है। कश्मीर मुद्दे के बावजूद जम्मू-कश्मीर में सम्मेलन कर पाकिस्तान और चीन के गठजोड़ को भी संदेश देना उद्देश्य है। इतना ही नहीं भारत अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में धरातल पर आए बदलाव से भी पूरी दुनिया को अवगत कराना चाहता है। शिखर सम्मेलन को आयोजित करने के पीछे कई वजहें जम्मू-कश्मीर में जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन को आयोजित करने के पीछे कई वजहें हैं। भारत समूह की अध्यक्षता करते हुए पहला ही सम्मेलन जम्मू-कश्मीर में करवाकर पूरी दुनिया को यहां की वास्तविकता से रूबरू कराना चाहता है। वह यह दिखाना चाहता है कि सभी मोर्चों पर आमूलचूल बदलाव आए हैं। जम्मू-कश्मीर में जी-20 समूह की बैठक से कई संदेश जाएंगे चाहे आतंकवाद का मोर्चा हो या अलगाववाद का, चाहे विकास का मुद्दा हो या फिर बेरोजगारी का, सभी क्षेत्र में बदलाव हुए हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग के प्रोफेसर डॉ. जे जगन्नाथन का कहना है कि भारत जम्मू-कश्मीर में जी-20 समूह की बैठक से कई संदेश जाएंगे। पाकिस्तान व चीन को भी झटका लगेगा एक तो इसमें शामिल दक्षिण एशिया के 20 देशों को यहां आकर करीब से सच जानने का मौका मिलेगा। साथ ही पाकिस्तान व चीन को भी झटका लगेगा। विश्लेषक प्रो. हरिओम के अनुसार यहां बैठक आयोजित करना भारत की कूटनीतिक जीत है। सभी देश पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठा सकते हैं जम्मू-कश्मीर के हालात के साथ पाकिस्तान के खिलाफ संदेश जाएगा

* केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी श्रीगंगानगर जिले में करेंगे 753 करोड़ रूपए की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी लगभग 753 करोड़ रूपए की सड़क परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करेंगे । यह कार्यक्रम सूरतगढ़ में 27 जून को सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसमें लोकसभा सांसद निहाल चन्द, सूरतगढ़ विधायक रामप्रताप कासनिया समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी, विभागों के अधिकारी व आमजन उपस्थित रहेंगे । केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी वर्चुअल माध्यम से इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे । इन परियोजनाओं की स्वीकृति को लेकर लोकसभा सांसद निहाल चन्द लम्बे समय से प्रयासरत थे और अब जल्द ही इन परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरू होकर क्षेत्र वालों को एक बड़ी सौगात मिलेगी।

इन परियोजनाओं के अंतर्गत श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में 26.61 करोड़ रूपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-62 (पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-15) के बीकानेर-सूरतगढ़ खंड में आर.ई. दीवार के साथ दोनों तरफ के एप्रोच सड़क सहित इंदिरा सर्किल पर 1.066 किलोमीटर की लम्बाई के 4 लेन फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा और 56.20 करोड़ रूपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 (पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-15) के सूरतगढ़-श्रीगंगानगर खंड के किमी 173/0 से 250/900 तक लगभग 77.90 किमी. मार्ग को सुदृढ़ किया जाएगा । एक अन्य परियोजना में श्रीगंगानगर से रायसिंहनगर तक NH-911 पर लगभग 670.38 करोड़ रूपए की लागत से पेव शोल्डर के साथ दो लेन राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा। *जिसकी लंबाई 102.076 किमी. रहेगी । इस सड़क को श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुर व रायसिंहनगर में कुल 41.524 किमी. के बाईपास के रूप में बनाया जाएगा।

जिससे यातायात सुगम होगा और लोकल ग्रामीणों को भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सीमावर्ती जिले में सुगम यातायात और सामरिक दृष्टि को ध्यान में रखते हुए इन परियोजनाओं का अत्याधिक महत्व है । जहाँ एक ओर इस सड़क के निर्माण से 4 मंडियों समेत क्षेत्रवासियों को आवागमन के लिए भी बहुत सुविधा होगी वही दूसरी ओर सूरतगढ़ में फ्लाईओवर बनने से यातायात वालो को सुगमता होगी और स्थानीय निवासियों को भी दुर्घटनाओं और रोजमर्रा की परेशानियों से निजात मिलेगी । आने वाले समय में ये सभी परियोजनाएं जिले के तेजी से विकास में बहुत सहायक सिद्ध होगी.

* राहुल गांधी के वायनाड कार्यालय में तोड़फोड़ 25
SFI कार्यकर्ता धरे गए

Naval kishore tct

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button