*Tricity times morning news bulletin 26 June 2022*
Tricity times morning news bulletin 26 June 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 26 जून, 2022 रविवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है |
आषाढ़ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, ज्येष्ठ |आज है प्रदोष व्रत|
संकलन: नवल किशोर शर्मा
1) गुजरात एटीएस ने एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को लिया हिरासत में, उनके NGO से जुड़ा है मामला
2) ATS ने तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में लिया, गुजरात दंगों के मामलों में साजिश का है आरोप
3) गुजरात दंगों को लेकर PM मोदी पर लगाए गए झूठे आरोप, भाजपा ने कहा- तीस्ता के पीछे सोनिया गांधी और कांग्रेस का हाथ
4) न्यायालय ने गुजरात दंगों पर ‘तुस्सी ग्रेट हो’ नहीं कहा, फैसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए: कांग्रेस.
5) आपातकाल भारतीय लोकतंत्र का एक काला अध्याय, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता : जेपी नड्डा
6) लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के आज रविवार को आएंगे परिणाम, सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना
7) शिंदे का शिवसैनिकों को संदेश, बोले- आगाडी़ के अजगर के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहे
8) 24-25 जून की मध्यरात्रि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस एवं शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे की गुजरात में हुई मुलाकात की चर्चा जोरों पर है। हालांकि इस मुलाकात की पुष्टि अब तक दोनों में से किसी पक्ष की ओर से नहीं की गई है।
9) सुलगते बम पर बैठे हैं बागी विधायक, उद्धव ने कहा- कोई और बाला साहेब का नाम इस्तेमाल नहीं कर सकता, EC जाएगी शिवसेना.
10) जो गए वो गए…जीतने के लिए हमारे नए उम्मीदवार तैयार’, शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोले आदित्य ठाकरे, जिन्हें विपक्ष में जाना है वह इस्तीफा दें और जाएं
11) दुर्घटना से देर भली’ रणनीति पर चल रही भाजपा, 2019 की तरह नहीं करवाना चाहती फजीहत
12) महाराष्ट्र में बगावत के बीच गडकरी का उद्धव को संदेश, शिवसेना और बीजेपी साथ आएंगे तो खुशी होगी
13) 1978 में जब शरद पवार ने बगावत कर गिरा दी थी वसंत दादा पाटिल की सरकार, पूर्व विधायक कृष्ण राव ने याद दिलाया वो किस्सा,पूर्व विधायक कृष्ण राव ने बताया कि 1980 में इंदिरा गांधी ने शरद पवार से कांग्रेस ज्वाइन करने के लिए कहा था, लेकिन शरद पवार ने मना कर दिया था।
14) वर्तमान में सरकार के लिए संकटमोचक माने जा रहे शरद पवार ने सन 1978 में महाराष्ट्र में उस समय अपनी ही पार्टी कांग्रेस की सरकार को गिरा दिया था, पवार कांग्रेस के 38 विधायकों के साथ अलग गुट बनाकर बागी हो गए थे और उन्होंने सरकार बना ली थी
15) महाराष्ट्र: कोरोना के सब वैरिएंट B.4 और B.5 के 23 नए केस मिले, 49 पहुंची कुल संख्या
16) जम्मू-कश्मीर में बड़ी घुसपैठ की कोशिश में आतंकी… सेना के अधिकारी ने खोली दहशतगर्दों की पोल
17) राजस्थान : शेखावत ने ठप्पा लगा दिया कि कांग्रेस सरकार गिराने में वो मिले हुए थे- गहलोत ने सचिन पायलट का नाम ले BJP को घेरा
18) मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में गरज के साथ तटीय कर्नाटक, कोंकण, गोवा, केरल, माहे और लक्षद्वीप बारिश हो सकती है। अगले पांच दिनों के दौरान महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

लेखक व संकलनकर्ता नवल किशोर शर्मा
