*Tricity times morning news bulletin 27 May 2022*
Tricity times morning news bulletin 27 May 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 जून, 2022 सोमवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है | आषाढ़ कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, ज्येष्ठ |आज है रोहिणी व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) पीएम पहुंचे जर्मनी, म्यूनिख एयरपोर्ट पर गूंजे मोदी-मोदी के नारे, जी-7 देशों की शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे
2) पीएम मोदी ने किया आपातकाल को याद, ‘मन की बात’ में कहा- ‘लोकतंत्र को हुआ था कुचलने का प्रयास’
3) हमें कोविड -19 के खिलाफ भी सावधानी बरतनी होगी. हालांकि, यह संतोष की बात है कि आज देश के पास वैक्सीन का व्यापक सुरक्षा कवच है. हम करीब 200 करोड़ वैक्सीन डोज तक पहुंच चुके हैं. देश में रैपिड ऐहतियाती डोज भी लगाया जा रहा है.:मोदी
4) देश की अदालतें, हर संवैधानिक संस्था, प्रेस सब कुछ नियंत्रण में लाया गया। सेंसरशिप इतनी कड़ी थी कि बिना मंजूरी के कुछ भी प्रकाशित नहीं किया जा सकता था:मोदी
5) लोकसभा उपचुनाव:मुलायम और आजम के किले में भाजपा की सेंध, आजमगढ़ में निरहुआ तो रामपुर में लोधी की जीत लगभग तय
6) पंजाब:संगरूर को नया एमपी मिल गया है। विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत पाने वाली आम आदमी पार्टी को संगरूर उपचुनाव में करारी हार मिली। अकाली दल अमृतसर के सिमरनजीत सिंह मान विजेता बने हैं।
7) माणिक साहा त्रिपुरा की बारदोली सीट से जीते, सीएम की कुर्सी सुरक्षित; भाजपा को दो सीटें पर जीत,कांग्रेस के खाते में 1 सीट
8) दिल्ली के दिल में कायम केजरीवाल, BJP हारी पर कांग्रेस का ना पूछो हाल
9) संघर्ष कर रहे हैं भारतीय, ध्यान भटकाने की अगली योजना बनाने में व्यस्त हैं मोदी : राहुल
10) मंकीपॉक्स पर WHO का बड़ा बयान, वायरस को अभी ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने जरूरत नहीं
11) कोरोना मामलों में मिली राहत, पिछले 24 घंटे में 11739 नए केस, 25 लोगों की मौत
12) शिंदे गुट के 15 विधायकों की बढ़ाई गई सुरक्षा, केंद्र ने दी ‘Y+’ सिक्योरिटी
13) महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच अस्पताल से डिस्चार्ज हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, कोरोना संक्रमण के बाद हुए थे भर्ती
14) कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में…’ सियासी संकट के बीच संजय राउत ने बागियों पर साधा निशाना
15) लाखों शिवसैनिक हमारे एक इशारे का इंतजार कर रहे’, विधायकों की बगावत के बीच संजय राउत की चेतावनी
16) पॉलिटिकल फाइट में उद्धव ठाकरे की पत्नी ने संभाला मोर्चा, बागी विधायकों की पत्नियों को घुमाया फोन
17) फडणवीस इस हफ्ते चौथी बार जा सकते हैं दिल्ली, बैठकें जारी… लेकिन खुलकर बोलने को तैयार नहीं भाजपा नेता
18) उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच बद्रीनाथ हाइवे ब्लॉक, मॉनसून से पहले मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
Tricity विस्तृत
* शिवसेना को एक और झटका, शिवसेना के मंत्री उदय सावंत हुए बागी, गुवाहाटी जा रहे मंत्री उदय सावंत
हार के बाद 18वीं लोकसभा में खत्म हुआ आप का प्रतिनिधत्व!
विधानसभा चुनावों में 92 सीटें जीतकर पंजाब में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी की संगरूर लोकसभा उपचुनाव में हुई पराजय के बाद अब 18वीं लोकसभा में आप का प्रतिनिधत्व खत्म हो गया है, क्योंकि आप की ओर से 2019 में सिर्फ भगवंत मान ही जीतकर लोकसभा पहुंचे थे, जिनकी ओर से इस्तीफा दिए जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। विधानसभा चुनावों में जीत के बाद भगवंत मान पंजाब के मुखयमंत्री बन गए और खाली हुई सीट पर 23 जून को उपचुनाव हुआ था।
बता दें कि वर्ष 2014 और 2019 के चुनावों में दोनों बार भगवंत मान ही संगरूर सीट से जीते थे, जिस कारण इस बार भी आप की सरकार होने के चलते इस सीट पर पार्टी की ओर से हैट्रिक बनाने का दावा किया जा रहा था। वैसे भी संगरूर को आप का गढ़ माना जाता रहा है लेकिन अकाली दल (अ) के सिमरनजीत सिंह मान ने झाड़ू चुनाव चिन्ह के उम्मीदवार गुरमेल सिंह को झटका देकर 22 वर्ष बाद फिर लोकसभा में एंट्री का रास्ता साफ कर लिया। अब लोकसभा की 13 सीटों में से 8 सीटें कांग्रेस, 2 सीटें भाजपा, 2 सीटें अकाली दल बादल और अब 1 सीट अकाली दल अमृतसर के नाम.
* जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल, मुगल रोड भूस्खलन के कारण बंद।।
जम्मू : भूस्खलन के कारण चार दिन बंद रहने के बाद 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को दोनों तरफ से यातायात बहाल हो गया. हालांकि, कश्मीर से जम्मू को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग मुगल रोड पर ताजा भूस्खलन होने से यातायात बाधित रहा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि उधमपुर जिले के समरोली क्षेत्र में शुक्रवार को भूस्खलन का मलबा हटाए जाने के बाद, मंगलवार शाम से राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे सैकड़ों वाहन निकल सके. यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आज सुबह दोनों तरफ से (जम्मू और श्रीनगर) यातायात बहाल हुआ जो सुगमता से जारी है. लगातार हो रही वर्षा के कारण भूस्खलन और मिट्टी खिसकने से मंगलवार शाम को रामबन और उधमपुर जिलों में लगभग तीन दर्जन स्थानों पर राजमार्ग बाधित रहा. इसके कारण दो हजार से ज्यादा वाहन फंसे थे जिनमें अधिकांश ट्रक थे. अधिकारी ने कहा कि रात में सभी वाहनों को निकाल दिया गया और यातायात बहाल हुआ. उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पन्थियाल पर एक स्टील की सुरंग की मरम्मत का काम कर रहा है जो पहाड़ों से पत्थर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया था. अधिकारी ने बताया कि जम्मू के पुंछ और राजौरी को शोपियां से जोड़ने वाली मुगल रोड शनिवार को भूस्खलन होने के कारण बंद है और मलबा हटाने का काम जारी है।
* Tricity राजस्थान : जयपुर में दोस्त की हत्या का लाइव VIDEO चाय बनाने और बर्तन धोने की बात पर हुआ झगड़ा, लात-घूंसों से पीटा
चाय बनाने और बर्तन धोने की बात को लेकर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की लात-घूंसे मारकर हत्या कर दी। मारपीट की पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई। मामला जयपुर के विश्वकर्मा इलाके का 23 जून का है। शनिवार काे इसका VIDEO सामने आया है।
SHO रमेश सैनी ने बताया कि मृतक मोहन तंवर उर्फ मोनू (22) गांव मानपुरा माचेड़ी चंदवाजी का रहने वाला था। वह पिछले 4 साल से विश्वकर्मा इलाके में श्याम कॉलोनी में श्रीश्याम ट्रेडर्स नाम की गैस बर्नर फैक्ट्री में काम करता था। फैक्ट्री में मोरीजा सामोद निवासी लखन कुमार सैनी (20) भी वर्कर है।
गुरुवार को दोनों दोस्त मोहन और लखन फैक्ट्री में काम कर रहे थे। शाम करीब 6 बजे दोनों दोस्तों में चाय बनाने और बर्तन धोने की बात को लेकर गली-गलौज हो गई। कहासुनी के बाद दोनों एक-दूसरे से मारपीट करने लगे। एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे।
कनपटी पर ताबड़तोड़ मुक्कों के वार से मोहन तंवर उर्फ मोनू की मौत हो गई।
3-4 मुक्के मारने के बाद नहीं उठा
झगड़े के दौरान लखन ने मोहन को जमीन पर पटक लिया। लात-घूंसों से मारपीट करने के दौरान फैक्ट्री में मौजूद मोहन के भाई कालूराम ने बीच-बचाव भी किया। लखन के मोहन की कनपटी पर ताबड़तोड़ मुक्के मारने से वह जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ा। फैक्ट्री में मौजूद वर्कर्स ने गंभीर हालत में मोहन को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
* हत्या के बाद भागने की फिराक में फैक्ट्री से निकले आरोपी लखन कुमार सैनी को गिरफ्तार किया।
अस्पताल से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। झगड़े में एक दोस्त के दूसरे दोस्त की हत्या का मामला दर्ज किया गया। फैक्ट्री में लगे CCTV में झगड़े से लेकर मर्डर तक कैद हो गया। पुलिस ने हत्या के बाद भागने की फिराक में फैक्ट्री से निकले आरोपी लखन कुमार सैनी को शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया
