Morning news

*Tricity times morning news bulletin 13 February 2023*

Tct

Tricity times morning news bulletin 13 February 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 13 फरवरी, 2023 सोमवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष सप्तमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ |आज है कालाष्टमी तथा कुंभ संक्रांति

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity प्रादेशिक हिमाचल

1) हिमाचल प्रदेश न्यूज : शिव प्रताप शुक्ला हिमाचल के नए राज्यपाल, महामहिम राष्ट्रपति जी ने की नियुक्ति

2) सड़क हादसे में बाल बाल बचे
लाहौल स्पिती के विधायक रवि ठाकुर, सड़क मार्ग से यात्रा के दौरान चलती गाड़ी पर आ गिरा सड़क किनारे खड़ा भारी भरकम पेड़ ! वाया शिमला होकर देहरादून जा रहे थे !

3) चिकित्सा जगत के क्षेत्र में एक बार फिर किया हिमाचल प्रदेश के डॉक्टरों ने करिश्मा
वीडियो कालिंग द्वारा कराया जटिल प्रसव
किलाड़ (चंबा) :
दुर्गम क्षेत्र पांगी – किलाड़ के जोनल अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला को मेडिकल कालेज चंबा रेफर किया गया था किन्तु सड़क मार्ग बर्फबारी के चलते बंद पड़ा हुआ था ! अस्पताल प्रशासन के BMO ने हेलिकाप्टर सुविधा के लिए प्रशासन से संपर्क साधा किन्तु वह उपलब्ध ना हो पाया.! वहीं महिला का रक्तचाप एकाएक बढ़ने लगा और उसे बार बार बेहोशी आने लगी.! महिला का रक्तचाप 200 जा पहुंचा और उसके गर्भस्थ शिशु की धड़कन भी गिरने लगी ! जिसके चलते चंबा मेडिकल कॉलेज के गायनिकोलोजिस्ट विशेषज्ञों ने वीडियो कालिंग के आखिरी और मुश्किल विकल्प को चुना और किलाड़ अस्पताल के तीन घण्टे की जटिल प्रक्रिया द्वारा तीन डाक्टरों और अन्य स्टाफ ने प्रसव कराया ! अब जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.!
डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. मनीष, डॉ. सुमित और स्टाफ नर्स रीता

4) ऊना : गोंद पुर गांव में एक घर में पुलिस द्वारा दबिश, भारी चिट्टा बरामद

अन्य Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

1) तुर्किये, सीरिया में भूकंप से मरने वालों का आंकडा 33,000 से पार, 92 हजार से अधिक लोग घायल

2) तुर्की के बाद अब भारत में गहराया संकट! असम में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

3) राजस्थान में चार साल में 54 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण : गहलोत

4) टीएमसी का मतलब ‘‘आतंक, माफिया और भ्रष्टाचार” हो गया है: नड्डा

5) पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा की लोगों से अपील, प्रताप केसरी, दीदी को आराम दो, बीजेपी को काम दो

6) कांग्रेस ने हमेशा हमारे सैनिकों के शौर्य को कम करके आंका: मोदी

7) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण पर बोले पीएम मोदी, कहा- देश के सबसे आधुनिक एक्सप्रेस-वे में से एक है ये

8) गडकरी बोले- दिल्ली से जयपुर तक देश का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने की योजना,…

9) वेलेंटाइन डे पर दोबारा शादी करेगें हार्दिक पांड्या, उदयपुर में लेंगे नताशा संग 7 फेरे

10) NIA ने 2 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा, ट्रेनिंग के लिए जाने वाले थे अफगानिस्तान

11) राहुल गांधी को लोकसभा में पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर जारी किया गया नोटिस

12) ऐरो इंडिया का आज को होगा आगाज: बेंगलुरू के आसमान में एक से बढ़कर एक फाइटर जेट दिखाएंगे जौहर, प्रताप केसरी, अमेरिकी F-35 पर है सबकी निगाहें

13) जम्मू-कश्मीर ने रोजगार, प्यार चाहा था, मिला बीजेपी का बुलडोजर… राहुल गांधी ने अतिक्रमण रोधी मुहिम पर बोला हमला

14) भारत को निजी जागीर न समझें… नजीर को लेकर कांग्रेस के सवाल पर किरेन रिजिजू का पलटवार

15) राहुल जैसे नेता विपक्ष में रहेंगे तो हमारा काम आसान… ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

16) जासूसी गुब्बारा भेजने वाले चीन पर मंडरा रहा नया खतरा! आसमान में दिखी UFO जैसी चीज

17) 2014 में 92% मोबाइल चीन सहित अन्य देशों से आता था, लेकिन अब भारत में ही बन रहा है 97% मोबाइल: जेपी नड्डा*

18) भारत में जल्द आएगा जोरदार भूकंप? ‘तुर्की वाले’ रिसर्चर ने क्या कहा

19) सर्विकल कैंसर के खिलाफ 6 राज्यों में टीकाकरण जून से, प्रताप केसरी, 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए शुरू होगा अभियान

20) जमीयत उलेगा-ए-हिंद के अधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी का विवादित बयान, विरोध में अन्य धर्म गुरुओं ने मंच छोड़ दिया

21) एमसी स्टैन के बिग बॉस 16 विनर बनते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #Biased, लोग बोले- बिग बॉस इतिहास का सबसे अयोग्य

22)) 32 साल बाद कश्मीर के प्राइवेट-स्कूलों में पढ़ाई जाएगी हिंदी: शिक्षा परिषद ने 8 सदस्यों की कमेटी बनाई, 20 फरवरी तक सौंपेगी सिफारिशें

23) जया बच्चन ने राज्यसभा में सभापति को उंगली दिखाई: भाजपा ने कहा लोकतंत्र के मंदिर में ऐसे लोग कैसे आ जाते हैं, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

24) गुजरात में 2 महीने की बच्ची को रॉड से दागा:खांसी के इलाज के नाम पर नीम-हकीम की हैवानियत, मां के खिलाफ भी मामला दर्ज

25) IND W vs PAK W: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स की बेहतरीन बल्लेबाजी।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button