Uncategorized
*शहर के बीचोबीच पालमपुर के मुख्य प्रशासनिक भवन के बगल में कूड़े का ढेर*

*शहर के बीचोबीच पालमपुर के मुख्य प्रशासनिक भवन के बगल में कूड़े का ढेर*
#bksood

काश या क्षेत्र में नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में होता तो यहां पर भी सफाई हो सकती थी😊,😂 परंतु क्या करें प्रशासन और शासन तथा निगम की नाक तले का यह है छोटा सा एरिया निगम क्षेत्र से बाहर है 😂😂इसीलिए सफाई नहीं हो पा रही 😂😂 उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो नगर निगम का विरोध कर रहे थे😂😂
यदि है नगर निगम में होता तो यहां पर सफाई व्यवस्था एकदम चुस्त-दुरुस्त होती☺️😃😀
हैरानी की बात तो यह है कि निगम को या प्रशासन को यहां से पार्किंग फीस के रूप में काफी इनकम हो रही है परन्तु हम एक ऐसे बिगड़े हुए बाप हैं जो बेटे की कमाई तो खाता है, परंतु उसकी सेहत का ध्यान नहीं रखता।😃😂😂🤔
ऐसे बाप को आप सम्मानित करोगे या अपमानित यह आपकी सोच पर निर्भर है😄😄😄