ताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 28 June 2022*

Tricity times morning news bulletin 28 June 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार 28 जून 2022
आज 28 जून, 2022 मंगलवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |
आषाढ़ कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, ज्येष्ठ |

समाचार संकलन : नवल किशोर शर्मा

हिमाचल प्रदेश समाचार हेड लाइंस

1) HPTEB PAT Result: हिमाचल में पैट का परिणाम घोषित, 90 अंक वालों को मिलेगी सीट, अभ्यर्थी कर सकते हैं वेबसाइट पर अपने परिणाम चेक.

2) अब HAS मे आर्टिफिशल इंटेलिजंस, आईटी तथा कम्प्यूटर साइंस विषय भी किए जाएंगे शामिल HPPSC: 2023 से एचएएस की परीक्षा में परखेंगे आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस, आईटी का ज्ञान

3) हिमाचल प्रदेश में कहाँ कहाँ है सरकारी तथा लिमिटेड प्राइवेट नौकरी, युवा अभ्यर्थी अब जान सकेंगे केवल एक क्लिक पर

हिमाचल प्रदेश के युवाओं को श्रम और रोजगार विभाग बड़ी राहत देने जा रहा है। इससे युवाओं को अपना नाम दर्ज करने के लिए विभाग के कार्यालयों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। युवा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। इसके लिए विभाग एक सॉफ्टवेयर को तैयार करने में जुट गया है।

4).

विशेष समाचारों में :

1) एक कॉमेडियन भगवंत मान को सांसद से CM बनाने वाला संगरूर, आखिर 99 दिन में क्यों हो गया AAP से दूर ?

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के सवा 3 महीने बाद हुए संगरूर लोकसभा उप-चुनाव में मिली करारी हार ने जहां आम आदमी पार्टी नेतृत्व की चिंता बढ़ा दी है !
वहीं पिछले समय दौरान पार्टी के वालंटियर्स और वर्करों की हो रही अनदेखी को भी इस प्रदर्शन का मुख्य कारण माना जा रहा है। लोकसभा उप-चुनाव के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर कई पार्टी वर्करों ने खुलकर अपनी बात रखी है और शीर्ष नेतृत्व की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं ।

सूत्रों की मानें तो सरकार बनने के बाद लगातार कुछ विधायकों की ओर से की जा रही अनदेखी से नाराज कई वालंटियर्स तो संगरूर उप-चुनाव में प्रचार के लिए भी घर से नहीं निकले। सोशल मीडिया पर कइयों ने यहां तक तंज कस दिया कि जिन वालंटियर्स की मेहनत के बाद पार्टी ने 92 विधायकों के साथ पंजाब में सरकार बनाई, अब वही 92 विधायक एकत्रित होकर एक एम.पी. तक नहीं जिता सके तो लानत ही है । आखिर क्या कारण रहे कि भगवंत मान को 2 बार सांसद फिर सी.एम. बनाने वाला संगरूर सरकार बनने के सिर्फ 99 दिनों में ही ‘आप’ से दूर होने लग गया है ?

इस बात में कोई दोराय नहीं कि भगवंत मान ने मुख्यमंत्री बनते ही कई साहसिक फैसले लिए हैं लेकिन सरकार बनने से पहले तक वोटरों से सम्पर्क कायम रखने वाला पार्टी का वालंटियर और वर्कर कहीं न कहीं इस उप-चुनाव से दूर रहा है।

इस करारी पराजय को लेकर राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था के साथ कई अन्य कारण भी बताए जा रहे हैं। पार्टी से जुड़े कुछ पुराने वर्करों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि उन्होंने पंजाब में ‘आप’ को मजबूत करने के लिए वर्ष 2014 से लेकर 2022 तक जमीनी स्तर पर काम किया लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले ‘आप’ ज्वाइन करने वाले नेताओं ने सरकार बनते ही अपने चहेतों को ही विभिन्न हलकों में तरजीह दी। यहां तक कि पुराने वालंटियर्स के कहने के बावजूद भी कई विधायकों ने तो धन्यवादी दौरे तक नहीं किए। कइयों का कहना है कि हलके में होने वाले विकास कार्यों के उद्घाटन समारोहों में उनको शामिल होने तक का न्यौता भी नहीं भेजा जाता। सरकार में पार्टी वर्करों की हो रही कथित अनदेखी बारे पार्टी प्लेटफार्म पर बात उठाए जाने के बावजूद भी सुनवाई नहीं होने पर वह पुराना वर्कर भी घर बैठ गया जो 2019 तक भगवंत मान के लोकसभा उपचुनाव के लिए भी प्रचार करने संगरूर जाता रहा है।
रेत की बजाय सस्ती कर दी शराब
पार्टी वर्करों का कहना है कि सरकार के मंत्री अगर विधायकों के फोन नहीं उठाते तो आम वर्कर इस बारे क्या उम्मीद कर सकता है? पिछले दिनों लुधियाना के एक विधायक ने सरेआम मंत्री के बारे में मीडिया में ऐसा बयान भी दिया था कि कई बार प्रयास करने के बाद भी मंत्री उनका फोन नहीं उठा रहे। कुछ अन्य का कहना है कि पार्टी चुनावों से पहले तो रेत सस्ती करने के दावे करती रही, लेकिन सरकार बनने के बाद रेत के रेट कंट्रोल करने की बजाय शराब सस्ती कर दी जिसका जमीनी स्तर पर आम जनता पर विपरीत असर पड़ा।

2) ट्राई सिटी ब्रेकिंग न्यूज़

नई दिल्ली: GST लागू हुऐ 5 साल इसी महीने पूरे हो रहे है। वही मीडिया सूत्रों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि आगामी 2 दिन में GST को लेकर बड़ी मीटिंग होने वाली है, जिसमें शराब और पेट्रोल-डीजल को GST की दरों में लाने की संभावना जताई जा रही है। यदि पेट्रोल डीजल और शराब GST के दायरे में आती है तो दोनों चीज हो जाएंगी सस्ती। पेट्रोल लगभग 30 रुपये सस्ता होगा, बीयर 18 रुपये होगी सस्ती, 30 जून को आ सकता है सरकार का नया फैसला।

3) संगरूर लोकसभा उपचुनाव के नतीजों को लेकर केजरीवाल ने साधी चुप्पी !

संगरूर : लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव के दौरान भले ही भाजपा व कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है लेकिन उन्हें अपनी हार के दुख से ज्यादा आम आदमी पार्टी की हार की खुशी है !
जिसका सबूत यह है कि सुखबीर बादल, चरणजीत चन्नी, राजा वडिंग, सुखपाल खेहरा, अश्विनी शर्मा, मनजिंदर सिरसा सहित अकाली दल – भाजपा व कॉंग्रेस के छोटे बड़े नेताओं द्वारा सिमरनजीत मान को बधाइयाँ दी गई हैं।

उधर, आम आदमी पार्टी के हालात इससे बिल्कुल उल्ट हैं, जिसके तहत मुख्यमंत्री भगवंत मान व राज्यसभा सदस्य राघव चड्डा ने हार को तो स्वीकार किया है लेकिन सिमरनजीत मान को बधाइ नहीं दी। इनमें भगवंत मान ने पंजाब की तरक्की के लिए और ज्यादा मेहनत करने की बात कही है जबकि राघव  चड्डा ने आम आदमी पार्टी के मुकाबले कॉंग्रेस व अकाली दल के वोट बैंक में सेंध लगने को सिमरनजीत मान की जीत की वजह बताया है।
लेकिन आम आदमी पार्टी के प्रधान अरविंद केजरीवाल ने संगरूर लोकसभा उप चुनाव के नतीजों को लेकर चुप्पी साधी हुई है। उन्होंने दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव के दौरान मिली जीत को लेकर सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया व्यक्त की है लेकिन संगरूर में मिली हार का कोई जिक्र तक नहीं किया ।

4) श्रीगंगानगर से खबर: भारत पाकिस्तान बोर्डर पर फिर मिली हेरोइन की बड़ी खेप,मलोट के रास्ते पंजाब भेजे जाने की थी संभावना ।

श्रीकरणपुर बोर्डर के मुक्कन गांव खेत में मिले हेरोइन के पैकेट, ग्रामीणों की सूचना पर BSF ने हेरोइन की जब्त, पाक तस्करो द्वारा 2 बड़े पैकेट हेरोइन भेजे जाने की सूचना । BSF अधिकारियों के अनुसार अगर यह खेप पंजाब पहुंच जाती तो युवा वर्ग के लिए बहुत घातक सिद्ध होने वाली थी । क्योंकि यह हीरोइन बेहद शुद्ध क्वालिटी की थी, जिसे बाद में मिलावट कर के क्वांटिटी बढ़ा के बेचा जाना था और यह 2 लाख से अधिक लोगों के इस्तेमाल के लिए काफी थी ।

5) इंस्टाग्राम चलाने वाली सातवीं कक्षा की लड़की प्रेगनेंट हुई, तीन दोस्तों पर केस दर्ज… बच्चा किसका… आज पता लगाएगी पुलिस

जयपुर सोशल मीडिया पर दोस्ती और फिर इज्जत पर हमला….। दौसा के बाद अब जयपुर से इस तरह का केस सामने आया है। दौसा के केस में तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को बरामद कर लिया और उसके साथ किसी तरह का अनिष्ट होने से पहले उसे बचा लिया। लेकिन जयपुर में पुलिस को क्या परिवार तक को भनक नहीं लगी। सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद दोस्त ने संबध बनाए, अपने जानकारों के हवाले कर दिया। बाद में जब बच्ची गर्भवती हुई, मां को पता चला तो घर में बवाल मच गया। बच्ची ने तीन से चार लोगों के नाम परिवार को बताए हैं। पुलिस को इस की सूचना दी गई है। आज पुलिस बच्ची का मेडिकल कराएगी और उसके बाद आरोपियों की तलाश शुरु की जाएगी। घटना भांकरोटा थाना क्षेत्र की है।

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, उसके बाद लड़की के साथ किया रेप प्रारंभिक जानकारी के आधार पर पुलिस ने बताया कि बच्ची का परिवार मूल रुप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला हैं। परिवार काफी समय से जयपुर रह रहा है। बच्ची तेरह साल कुछ महीने की है और क्षेत्र में ही स्थित एक स्कूल में पढ रही है। उसके पास खुद का मोबाइल फोन है। इस फोन पर इंस्टाग्राम पर कुछ लड़कों से दोस्ती होने की बात सामने आ रही है। इनमें से एक लड़के ने बच्ची को मिलने के लिए बुलाया और उसके बाद उसके साथ संबध बनाए। बताया जा रहा है कि इसके बाद बच्ची को अन्य लोगों के हवाले भी किया गया। एक तो धर्म का नाना ही बताया जा रहा है। पुलिस ने हेमंत, रोहन और हरिश नाम के तीन लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है।

6 ) अमेरिका के मिसूरी में बड़ा रेल हादसा

ट्रक से टक्कर से बाद पलटी ट्रेन, हादसे में 40 लोगों की मौत, रेलवे क्रॉसिंग पर बीच में खड़ा था ट्रक, ट्रेन में थे 12 क्रू मेंबर समेत 243 यात्री सवार

 

Tricity other news

1) काँग्रेस ने जताई आपत्ति : जर्मनी में पीएम मोदी ने किया था आपातकाल का जिक्र, कहा- वह दौर काले धब्बे की तरह, लेकिन लोकतंत्र सब पर भारी पड़ा !

2)  मैं आप सभी में भारत की संस्कृति, एकता और बंधुत्व के भाव का दर्शन कर रहा हूं। आपका ये स्नेह मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा। आपके इस प्यार, उत्साह और उमंग से जो लोग हिंदुस्तान में देख रहे हैं उनका सीना भी गर्व से भर गया होगा: पीएम मोदी

3) जर्मनी : पीएम मोदी ने कहा- इनफार्मेशन टेक्नोलाजी और डिजिटल टेक्नोलाजी में भारत लहरा रहा है अपना परचम

4) भारत की वैक्सीन ने बचाई करोड़ों लोगों की जान’, जर्मनी में भारतीयों को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी

5) सत्यापल मलिक की मोदी सरकार को सलाह- सेना से वापसी के बाद शादी तक को तरसेंगे अग्निवीर, वापस लो अग्निपथ स्कीम

6) अब उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए नया चेहरा खोज रही भाजपा, उतर पुर्व राज्य से नामों की चर्चा सबसे ज्यादा

7) उपचुनाव से पहले हिंसक आंदोलन भी नहीं बना भाजपा के लिए अग्निपथ, यूपी से त्रिपुरा तक खिला कमल

8) 2024 के लिए यूपी की जनता ने दिया स्पष्ट संदेश, रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में जीत पर बोले सीएम योगी

9) रामपुर में आजम खान के प्रचार के बाद भी सपा हुई सफा, कैसे हाथी और नवाब ने किया खेल खराब; भाजपा ने रचा इतिहास

10) आजमगढ़- रामपुर की जीत को पीएम मोदी ने बताया डबल इंजन की कामयाबी, समर्थन के लिए जताया लोगों का आभार

11) एकनाथ शिंदे भले गुवाहाटी में सरकार बनाने में जुटे हैं, लेकिन हमारा समर्थन एमवीए गठबंधन के साथ :शरद पवार

12) शिंदे के पास नंबर था तो भागे क्यों? भगोड़े की इच्छा अनुसार नहीं लगेगा राष्ट्रपति शासन, दिल्ली पहुंचे शरद पवार का बड़ा बयान

13) आदित्य ठाकरे लगातार बागी सैनिकों पर वार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 20 मई को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को सीएम पद सौंपने का ऑफर दिया था.

14) मानसून पहुंचा उत्तर भारत में, प्री मानसूनी बारिशें अगले दो दिन करेंगी परेशान

15) शिंदे गुट की अगले 2 दिनों में सरकार बनाने का दावा पेश करने की तैयारी, राज्‍यपाल ने विधायकों को सुरक्षा के लिए पत्र लिखा

16) एकनाथ शिंदे ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, डिप्टी स्पीकर के नोटिस और अजय चौधरी की नियुक्ति को दी चुनौती

17) महाराष्‍ट्र में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर भी जारी है। केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी की सरकार (MVA Govt) दो से तीन दिनों की मेहमान है

18) हंगामेदार हो सकती जीएसटी काउंसिल की बैठक, कैसिनो और आनलाइन गेमिंग पर बड़ा फैसला संभव

19) हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के उत्तर प्रदेश में पुलिस दरोगा भर्ती मे पाया गया बहुत बड़ा फ़र्जीवाडा !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button