HimachalMandi /Chamba /Kangraताजा खबरें

*पालमपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया उप मंडल स्तरीय 79वां स्वतंत्रता दिवस*

Tct

*पालमपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया उप मंडल स्तरीय 79वां स्वतंत्रता दिवस*

Tct ,bksood, chief editor

पालमपुर, 15 अगस्त – उपमंडल स्तरीय 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आज संयुक्त कार्यालय भवन परिसर, पालमपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम में विधायक पालमपुर आशीष बुटेल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
एसडीएम ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की आज़ादी में वीर सपूतों के योगदान और बलिदान को याद किया तथा उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा, शहीद कैप्टन सौरव कालिया और शहीद मेजर सुधीर बलिया के परिजनों को सम्मानित किया। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को भी इस अवसर पर सम्मान प्रदान किया गया।
स्थानीय शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध किया।
इससे पहले विधायक और एसडीएम ने महापौर गोपाल नाग, उपमहापौर राजकुमार, पार्षदगण, नगर निगम आयुक्त आशीष शर्मा, तहसीलदार साजन बग्गा, खंड विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सूद, संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव सोनी तथा विशेष रूप से उपस्थित शहीद कैप्टन सौरव कालिया के पिता डॉ. एन. के. कालिया, भाई वैभव कालिया, मेजर सोमनाथ शर्मा की भतीजी राधिका, और मेजर सुधीर बलिया की बहन आशा बलिया के साथ स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button