Bilaspur/Hamirpur/UnaHimachal

*18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिक अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनाएं*

हमीरपुर 02 जुलाई –

Renu sharma tct

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सुजानपुर डा0 हरीश गज्जू ने बताया कि अगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण चलाने का निर्णय लिया है। जिसकी अहर्ता तिथि 1 अक्तूबर 2022 है। उन्होंने बताया कि जिन नागरिकों ने 1 अक्तूबर 2022 को अपनी आयु 18 वर्ष पूर्ण कर ली है वे अपना नाम निर्वाचक नामावली में अपने वूथलेवल अधिकारी के माध्यम से अथवा ऑनलाईन वोटर हैल्पलाईन ऐप व नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वोट बनाने का कार्यक्रम 12 अगस्त से 11 सितम्बर 2022 तक चलेगा।
उन्होंने 37-सुजानपुर विधानसभा के समस्त नागरिकों से आहवान किया जाता है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पात्र नागरिक अपना वोट बनाना सुनिश्चित करें ताकि अगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 में सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button