*”हिम जन कल्याण” संस्था ने “NGO परिवतर्न पालमपुर” को “सामाजिक सरोकार सम्मान” से नवाजा*
*”हिम जन कल्याण” संस्था ने “NGO परिवतर्न पालमपुर” को “सामाजिक सरोकार सम्मान” से नवाजा*
प्रदेश में सामाजिक कार्यो में अग्रणीय भूमिका निभा रही” NGO परिवर्तन “को “हिम जन कल्याण संस्था पालमपुर “द्वारा पालमपुर विज्ञान केंद्र में आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह में *”सामाजिक सरोकार सम्मान”* से नवाजा है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची सांसद राज्य सभा इंदु गोस्वामी की उपस्थिति में समारोह की अध्यक्षता कर रहे हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति प्रो हरिंदर कुमार चौधरी एवं हिम जनकल्याण संस्था के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा की उपस्थिति रहे।
NGO परिवर्तन की अध्यक्षष सुरभि सोनी तथा चेयरमैन संजीव सोनी कोो कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति प्रो हरिंदर कुमार चौधरी ने कहा कि एनजीओ परिवर्त्तन सामाजिक कार्य में हमेशाा अग्रणी रहने वाली संस्था है तथा कोविडकाल में इस संस्था ने अद्भुत कार्य् किया लोगों को घर-घर जाकर खानाा पहुंचाया सैनिटाइजर बांटे तथा अन्य सामाजिक कार्य किए।
इसके अतिरिक्त एनजीओ परिवर्तन पौधारोपकरने तथा अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर करने में भी अग्रणी रही है। NGO परिवर्तन के चेयरमैन संजीव सोनी ने बताया कि शीघ्र ही राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी की सहायता से पालमपुर क्षेत्र के विभिन्न कॉलेज तथा महिला संस्थानों में सेनेटरी डिस्पोजेबल वेंडिंग मशीन लगाने की योजना है जिससे महिलाओं को सुविधा रहेगी तथा कुछ स्थानों पर उच्च क्वालिटी के शौचालय बनाने की भी योजना है जिसमें विभिन्न संस्था और सरकार से सहयोग अपेक्षित है।