Mohali Tricity times morning news bulletin 21 February 2025
Mohali is geared up to fast-track development


Tricity times morning news bulletin 21 February 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 21 फरवरी, 2025 शुक्रवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष अष्टमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, माघ |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh headlines
1) शिमला… Tricity times एक चिट्टा स्मगलर महिला एडवोकेट गिरफ्तार, 25 और महिलाएं भी हैं पुलिस के निशाने पर ! शाह गैंग से जुड़ा है नेटवर्क… अब तक 36 सदस्यों को पकड़ चुकी है हिमाचल प्रदेश पुलिस
2) हिमाचल प्रदेश में अब संस्कृत शास्त्री के लिए भी BEd जरूरी
3) करसोग… शिकार खेलने का शौक बन गया युवक की असमय मौत का कारण…
जंगल में दोस्तों संग शिकार पर गए 33 वर्षीय युवक की बंदूक से गलती से चली गोली उसकी ही जान पर भारी पड़ गई। हादसा करीब बुधवार रात करीब 11 बजे गनसाड़ी खड्ड के पास जंगल में हुआ , जब बन्दूक से गलती से चली गोली युवक की जांघ में चीरती हुई जा घुसी । गंभीर हालत में उसके साथी उसे तत्काल मुख्य सड़क तक लाए और वाहन से रोहांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे अत्यधिक रक्तस्राव से मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस थाना बीएसएल कालोनी की टीम ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर वीरवार सुबह नेरचौक मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जिस बंदूक से गोली चली, उसे भी कब्जे में ले लिया गया है।
मृतक की पहचान दिनेश कुमार (33) पुत्र ठाकुर दास, निवासी औकल, डाकघर रोहांडा, तहसील निहरी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दिनेश कुमार 2-3 दोस्तों के साथ शिकार के लिए जंगल गया था, जहां यह हादसा हुआ। एसपी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Tricity times news
1) दर्दनाक हादसा : महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार कंटेनर से टकराई, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत
आरा . भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत, आरा-मोहानिया हाईवे पर दुल्हिनगंज के निकट शुक्रवार की सुबह प्रयागराज से लौटती एक कार कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार छह व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और वाहन के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय जेसीबी की मदद से दुर्घटनास्थल से कार को हटाकर दबे हुए शवों को बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतकों में पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों से आए एक ही परिवार और सगे संबंधी शामिल हैं। हादसा सुबह लगभग तीन बजे का बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण कार चालक का पलक झपकना बताया जा रहा है, जबकि सभी मृतक कुंभ स्नान करके घर लौट रहे थे।
2) अब विदेश से औना पौना पढ़कर डॉक्टर बन पाना नहीं होगा आसान
नीट परीक्षा पास किए बिना, नहीं बन पाएंगे विदेश से डॉक्टर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया महत्वपूर्ण फैसला
3) चैंपियंस ट्रॉफी: पहले मुकाबले में भारत की जीत
भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, शुभमन गिल ने बनाए नाबाद 101 रन, रोहित शर्मा ने 41,विराट कोहली 22,श्रेयस 15, केएल राहुल ने बनाए 41 रन नाबाद
4) दिल्ली… पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मारलेना के निजी स्टाफ की समस्त सेवाएं तत्काल प्रभाव से खत्म,
अन्य महत्त्वपूर्ण कार्यों हेतु रखे गए सारे आला तथा छोटे अफसर मूल कैडर में वापस भेजे गए, रेखा गुप्ता सरकार ने आते ही कर डाला बड़ा फेरबदल
दिल्ली की पूर्व सरकार ने जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को दूसरी जगह नियुक्ति किया था. उन्हें तुरंत अपने मूल विभागों में रिपोर्ट करने को कहा गया है
5) ‘मेरी टैरिफ वाली धमकी के बाद टूट गया BRICS’, ट्रंप ने अब कर दिया ये दावा
6) JioTele OS वाला पहला Smart TV हुआ लॉन्च, कस्टमर फ्रेंडली है कीमत
7) बस ब्लास्ट के बाद इजरायल का जवाबी एक्शन, वेस्ट बैंक में हमले का दिया आदेश
8) हाथरस भगदड़ में 121 मौतों पर सूट पैंट पहनने वाले उक्त भोले बाबा को मिली क्लीन चिट, न्यायिक आयोग ने पुलिस को बताया जिम्मेदार
9) स्टंटबाजी की रील बना रहा था ट्रैक्टर ड्राइवर, बाइक को मारी टक्कर, 10वीं के छात्र की मौत घटना है गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश की
10) बिहार : प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, भोजपुर के 6 लोगों की मौत
11) यमुना नदी में मशीनों द्वारा सफाई के परिणामस्वरूप यमुना नदी के पी एच में सुधार होना हुआ शुरू ! केवल 24 घण्टे के ट्रीटमेन्ट से ही पीएच में 3% का सुधार हुआ दर्ज

*मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल कर्मचारियों के खिलाफ सरकार कर रही सख्त कार्रवाई* https://tricitytimes.com/2025/02/21/bk-3735/