कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय भाव में आया भारी उछाल*

Naval kishore sharma tct reporter
☝ *कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय भाव में आया भारी उछाल*
*आज दोपहर बाद तक का मुख्य व्यापारिक समाचार*
☝ *क्रूड ऑइल उछला अब तक की सबसे बड़ी हद को किया पार*
☝ *लेकिन भारत में पेट्रोल डीज़ल की कीमतें स्थिर*
कच्चे तेल की कीमत 92 डॉलर प्रति बैरल के पार, उच्च वृद्धि के बाद भी 3 महीने से नही बढ़े दाम
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम अभी भी लगातार स्थिर हैं. तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के आज के रेट जारी कर दिए हैं. आज भी तेल की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. गौरतलब है कि 3 महीने से ज्यादा हो गए हैं लेकिन ईंधन की कीमत नहीं बदली है. ऐसा माना जा रहा है कि चुनावों के चलते फ्यूल के रिटेल प्राइस में कोई बदलाव नहीं हो रहा है. वो भी तब जब अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 91 डॉलर के पार जा चुकी हैं. वहीं कीमतें 92 डॉलर के पार जा चुकी हैं. अगर पिछले कारोबारी सत्र पर नजर डालें तो शुक्रवार की शाम तक वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.59% की बढ़ोतरी के साथ 91.65 डॉलर प्रति बैरल पर दर्ज किया गया था. ब्रेंट क्रूड वायदा 1.44% बढ़कर 92.42 डॉलर प्रति बैरल हो गया था.
और भारतीय बाजार की बात करें तो वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चा तेल की कीमत 164 रुपये की तेजी के साथ 6,805 रुपये प्रति बैरल पहुंच गई थीं. आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड अपने इलाके का RSP कोड जानने के लिए आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं lइसके बाद मैसेज के जरिये आपको ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट प्राप्त हो जाएगा
