ताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 09 July 2022*

Tricity times morning news bulletin 09 July 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार 09 July 2022

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) उद्धव को सता रहा शिवसेना का चुनाव चिह्न खोने का डर? शिंदे गुट बोला- पीएम मोदी से करें बात !

एकनाथ शिंदे गुट के द्वारा शिवसेना के धनुष-बाण चिन्ह पर भी दावा करने की संभावना है। इस बात का पूरा अंदाजा पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी है। अब ऐसा लग रहा है कि संभवतः उद्धव ठाकरे भी कानूनी लड़ाई में पार्टी का चुनाव चिह्न खोने के बाद आगे की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि शिवसेना के वफादारों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने चुनाव चिन्ह को लेकर एक बयान दिया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर कानूनी लड़ाई में अगर आप धनुष-बाण का चिन्ह खो देते हैं तो एक नए प्रतीक के लिए तैयार रहें।

ठाकरे ने शिवसैनिकों से यह भी कहा कि हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि नया प्रतीक घरों तक कैसे पहुंचे।

उद्धव ठाकरे के इस बयान के बाद एक शिंदे गुट के प्रवक्ता विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि अभी भी देर नहीं हुई है। उन्होंने कहा, “समय नहीं बीता है। मैंने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि मैं उद्धव ठाकरे के खिलाफ बात नहीं करूंगा। अगर वह वरिष्ठ नेताओं से संपर्क करते हैं तो आगे का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।”

केसरकर ने कहा, ”उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे संबंध हैं। अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ वर्षों पुरानी दोस्ती है। भले ही वे किसी कारण से अलग हो गए हों लेकिन वे करीब आ सकते हैं।”

दीपक केसरकर ने कहा, ”हम महाराष्ट्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं। सभी के लिए एक दिशा में काम करना महत्वपूर्ण है। हम केवल प्रार्थना कर सकते हैं कि वे सही निर्णय लें। मुंझे भरोसा है कि उद्धव ठाकरे इसी दिशा में कदम उठाएंगे।” एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विद्रोह ने शिवसेना में एक बड़ा विभाजन पैदा कर दिया है। साथ ही अब उद्धव ठाकरे ने पार्टी को बचाने के लिए आंदोलन शुरू कर दिया है। इस बीच उद्धव ठाकरे को इस बात की चिंता सता रही है कि कानूनी लड़ाई में शिवसेना की पहचान खोनी पड़ सकती है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों से अपील की है।

2) सड़क पर गड्ढे नहीं रोक सकते, लेकिन सुनिश्चित करें हादसों में मौत न हों: बॉम्बे हाई कोर्ट

गुरुवार को सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि सड़क पर हम गड्ढों को नहीं रोक सकते, लेकिन यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसे हादसों में मौत न हो। पीठ ने ठाणे के गोडबंदर रोड पर हाल ही में हुए एक हादसे का उल्लेख किया, जहां एक व्यक्ति को राज्य परिवहन की बस ने बुरी तरह कुचल दिया था

मुंबई,
2016 से 2020 के बीच देश में 29 हजार हादसे

गड्ढों की वजह से 5 साल में रोजाना 8 की मौत

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सड़कों पर गड्ढों की मरम्मत न करने और उन्हें न भरने पर ठाणे नगर निगम समेत पूरे महाराष्ट्र के नगरीय निकायों की खिंचाई की है. महाराष्ट्र के ठाणे में बीते मंगलवार को एक मोहनीश नाम के युवक की जान सड़क के गड्ढे की वजह से चली गई. इसी का हवाला देते हुए कोर्ट ने कहा कि लोग मर रहे हैं और कार्रवाई करने की जिम्मेदारी ठाणे नगर निगम की है.

वकील रूजू ठक्कर की अवमानना याचिका पर जस्टिस एके मेनन और एमएस कार्णिक की पीठ सुनवाई कर रही थी. याचिका में कहा गया था कि नागरिक अधिकारी ने 2018 में हाई कोर्ट के एक आदेश को लागू नहीं किया. आदेश में अदालत ने सभी मुख्य सड़कों के साथ गड्ढों की मरम्मत का निर्देश दिया था. इसके साथ ही खराब सड़कों और गड्ढों से संबंधित नागरिकों की शिकायतों के निवारण के लिए एक समान तंत्र तैयार करने का भी आदेश था.

गुरुवार को सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि सड़क पर हम गड्ढों को नहीं रोक सकते, लेकिन यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसे हादसों में मौत न हो. पीठ ने ठाणे के गोडबंदर रोड पर हाल ही में हुए एक हादसे का उल्लेख किया, जहां एक व्यक्ति को राज्य परिवहन की बस ने कुचल दिया था क्योंकि उसकी बाइक गड्ढे में गिर गई थी. कोर्ट ने ठाणे नगर निगम पर सवाल उठाया और कहा कि लोग मर रहे हैं और कार्रवाई करने की जिम्मेदारी निगम की है.

अदालत ने कहा कि जैसे ही मानसून की पहली बारिश होती है, इस तरह की घटनाएं हर साल होती हैं और नगर निकाय स्थिति को कम करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं होते हैं. पीठ ने सरकारी वकील से यह भी पूछा कि क्या महाराष्ट्र सरकार के शहरी विकास विभाग ने 27 निगमों की कार्रवाई की निगरानी के लिए कोई नोडल अधिकारी नियुक्त किया है?

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कुछ समय पहले कहा था कि सड़क पर गड्ढों के कारण आम नागरिकों की जान जाना अस्वीकार है, लेकिन आज भी हालात सुधरे नहीं है. ठाणे के गोडबंदर रोड पर बीते मंगलवार को मोहशीन (37) बाइक से जा रहे थे. बारिश हो रही थी, जिसमें उन्हें सड़क नहीं दिखाई दी और बाइक गड्ढे में गिर गई. उनके पीछे ही स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस आ रही थी, जिसके आगे के पहियों की चपेट में आने से मोहनीश की मौके पर ही मौत हो गई. पेशे से इलेक्ट्रिशियन, मुंब्रा से मुंबई की तरफ से काम के सिलसिले में जा रहे थे.

चौंकिए मत…. 4 साल में 29 हजार हादसे
साल 2016 से 2020 के बीच देश में 29 हजार हादसे सड़क पर सिर्फ गड्ढों के कारण हुए हैं. यानी पांच साल के भीतर देश में औसत 16 हादसे रोज इसलिए हुए क्योंकि सड़क पर गड्ढे हैं. साल 2013 से 2017 के बीच हमारे देश में सड़कों पर गड्ढे होने की वजह से 14 हज़ार 926 लोगों की मौत हुई है. यानी 5 साल के भीतर हर रोज 8 नागरिकों ने अपनी जान सिर्फ इसलिए गंवाई क्योंकि सड़क पर गड्ढे रहे।

3) पंजाब के बरखास्त स्वास्थय मंत्री विजय सिंगला को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने दी जमानत। आप सरकार ने नहीं किया विरोध। रिकवरी नहीं होना रही बडी दलील। रिश्वत केस में हुए थे गिरफ्तार।

4) दंपति ने दो बच्चों सहित नहर में छलांग लगाई

रेवाड़ी (हरियाणा)

महेंद्रगढ़ शहर में एक दंपती ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी। बाप और बेटे का शव बरामद हो चुका है, जबकि मां और बेटी की तलाश जारी है। चारों देर रात घर से लापता हो गए थे। पुलिस और गोताखोर दोनों को नहर में तलाश करने में जुटे हैं।महेंद्रगढ़ पुलिस ने बताया कि जिले के गांव खेड़ा निवासी संदीप कुमार (33), उसकी पत्नी दीपा (30), बेटा दिव्यांश (5) और बेटी वंचिता (2) देर रात 10 बजे घर से निकले थे। संदीप के माता-पिता गंगा स्नान के लिए गए हुए थे। गुरुवार सुबह गांव सुर्जनवास के पास नहर में शव दिखा तो ग्रामीणें ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और गोताखोरों ने मौके पर पहुंचकर संदीप का शव बाहर निकाला तो उसके साथ रस्सी से बेटा दिव्यांश भी लिपटा मिला। दोनों की पहचान कर जब पुलिस उसके घर पहुंची तो पता चला की बेटी और मां भी लापता हैं। इसके बाद से पूरा प्रशासनिक अमला दोनों को नहर में तलाशने में जुटा है। महेंद्रगढ़ एएसपी सिद्धांत जैन सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है संदीप के शव से एक सुसाइड नोट मिला है। हालांकि सुसाइड नोट में किस चीज का जिक्रहै, यह साफ नहीं हो पाया है।

5) सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान में शातिर वाहन चोर हिस्ट्रीशीटर को बिना डॉक्यूमेंट गाड़ी चलाते किया गिरफ्तार,महिंद्रा बोलेरो जब्त

श्रीगंगानगर 7 जुलाई। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों की पालना करने के बारे में अवेयरनेस के लिए बुधवार को करणपुर सर्किल में चलाए गए अभियान के दौरान थाना पदमपुर पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोर और हिस्ट्रीशीटर मांगीलाल उर्फ राकेश शर्मा पुत्र बृजलाल निवासी गुसाईसर बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है।
श्रीगंगानगर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि आईजी बीकानेर रेंज के निर्देश पर संभाग में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत करणपुर सर्किल में बुधवार को नाकाबंदी करवाई गई। नाकाबंदी के दौरान थाना अधिकारी पदमपुर रामकेश मय जाब्ता द्वारा आने जाने वाले वाहनों के कागजात चैक कर यातायात नियमों की पालना हेतु समझाइश की जा रही थी।
इसी दौरान एक बोलेरो कैंपर गाड़ी को रोक चालक मांगीलाल उर्फ राकेश शर्मा से गाड़ी के डॉक्यूमेंट मांगे गए जिसके पास कोई कागज नहीं मिले। पूछताछ के दौरान आरोपी भागने लगा। जिसे टीम ने काबू कर लिया। आरोपी पूर्व में भी थाना पुलिस द्वारा वाहन चोरी के दो प्रकरणों में गिरफ्तार किया जा चुका है। संदिग्ध होने पर उसे धारा 151 में गिरफ्तार कर बोलेरो धारा 207 एमवी एक्ट में सीज की गई।
एसपी शर्मा ने बताया कि आरोपी मांगी लाल उर्फ राकेश के खिलाफ पूर्व में श्रीगंगानगर, चूरू व बीकानेर जिले के अलग-अलग थानों में 36 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें थाना डूंगरगढ़ में 19, लूणकरणसर एवं नया शहर में 3-3, थाना पदमपुर में 2 तथा थाना सरदारशहर, भादरा, रायसिंहनगर, खाजूवाला व कोतवाली श्रीगंगानगर, चूरू के थाना सदर, बीकानेर के जेएनवीसी, पदमपुर और कोलगेट थाने में 1-1 मुकदमा दर्ज है। आरोपी थाना डूंगरगढ़ का हिस्ट्रीशीटर और शातिर

6) सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा

1 करोड़ रूपए में हुआ पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के कत्ल का सौदा: सरकारी एजेंसियों के हवाले से आई हैं मीडिया रिपोर्ट्स

हर शार्प शूटर को मिले 5-5 लाख रूपए की राशि

6)जोधपुर: आसाराम की सजा स्थगन याचिका खारिज

जोधपुर: आसाराम की सजा स्थगन याचिका खारिज होने से 9 साल 7 माह बाद भी जेल से बाहर आने की उम्मीदों को लगा झटका, तीसरी बार हाईकोर्ट से खारिज हुई याचिका। आसाराम करीब 15 बार जमानत हासिल करने का कर चुका प्रयास। न्यायाधीश संदीप मेहता और विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ ने सुनाया आदेश।

7) सूत्रों के हवाले से खबर अमरनाथ हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत, 40 लापता

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने का मामला

श्रीगंगानगर से गए हुए थे 22 श्रद्धालु,
2 श्रद्धालुओं की मौत, 1 लापता,
श्रीगंगानगर में पुलिस विभाग में CI रहे सुशील खत्री की मौत,
सुशील खत्री की बेटी की सास की मौत की खबर,
सुशील खत्री की सास के लापता होने की खबर,
अमरनाथ गुफा में फसे श्रद्धालु नवनीत बठेजा ने दी जानकारी,
वहीं श्रीगंगानगर के कुछ यात्री बालटा में सुरक्षित स्थान पर पहुंचे,
संजय बत्रा सहित कुछ यात्री सुरक्षित,
हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

8) Tricity times special monsoon bulletin

कुछ दिन के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फिर से सक्रीय होने वाला है मॉनसून, खाड़ी से आया गया सिस्टम उत्तर भारत पर मॉनसून में भरेगा जान:

उत्तर भारत मे जुलाई की शुरुआत में हुई भारी बारिश के बाद से मॉसम बहुत ज्यादा उमस भरा और गर्म बना हुआ है। बीते 5 दिनों में मॉनसून की जबरदस्त गतिविधियां मध्य व दक्षिण राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और पाकिस्तान पर हो रही है।

पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश व उत्तर राजस्थान 1/2 जुलाई की बारिश के बाद से बडी बरसात के इंतजार में थे। जिसकी भरपाई 6 से 8 जुलाई के बीच होनी थी। मगर मोसमी चक्र में हुए बदलाव के कारण बारिश सिर्फ सीमित इलाको में रहकर हट गई। अधिकतर सूखे ही रहे।

अनुमान के विफल होने का कारण:

हमारे अनुमान के अनुसार मॉनसून की ट्रफ जो आज भी दक्षिण में चली गई वो 6 जुलाई की शाम से वापिस उत्तर भारत की तरफ आनी थी। साथ ही खाड़ी से आया 6 जुलाई वाला नया सिस्टम भी ट्रफ को पुर्व से नमी प्रदान करने वाला था।

मगर दक्षिण पाकिस्तान पर बना शशक्त चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र ने मॉनसून की अक्षीय रेखा को उत्तर की तरफ खिसकने नही दिया। इसी के साथ 6 जुलाई वाला नया चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तेज़ी से आगे बढ़ते हुए गुजरात पहुँच गया। जिसके कारण मॉनसून की अक्षीय रेखा मध्य राजस्थान से हटकर और भी दक्षिण में बिल्कुल गुजरात के उत्तरी इलाको पर चली गई।

ट्रफ के दक्षिण में जाने से उत्तर भारत मे बारिश के बादल नही बने। सिर्फ पुर्वी हवाओँ के हल्के प्रवाह के कारण 6 जुलाई की सुबह पंजाब और उत्तर हरियाणा में और 7 जुलाई को उत्तर राजस्थान, दक्षिण पंजाब और सिरसा जिले में बिखरे तौर हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई।

इसी कारण हमारा पूर्वानुमान विफल रहा। लेकिन एक बार फिर से उत्तर भारत मे तगड़ी बरसात होने की उम्मीद जग रही है। क्योंकि खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है और मॉनसून की अक्षीय रेखा कल से वापिस उत्तर राजस्थान की तरफ बढ़ने वाली है।

9 से 11 जुलाई के बीच का मॉसम पूर्वानुमान:

मौसमी चक्र:
उत्तर-पुर्वी बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के तटीय इलाकों पर आज से नया चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनना शुरू हो गया है। जो कल ओड़िशा व छत्तीसगढ़ की तरफ बढेगा।

मॉनसून की अक्षीय रेखा एक बार फिर से उत्तर की तरफ बढ़ रही है जो इस समय जैसलमेर, उदयपुर, कोटा, सागर, जबलपुर, रायपुर मध्य ओड़िशा व खाड़ी में मौजूद सिस्टम से बीच से गुजर रही है।
कल मॉनसून की अक्षीय रेखा और उत्तर की तरफ खिसक सकती है। जो श्रीगंगानगर, जयपुर, गुना, सागर, छिंदवाड़ा और फिर नए Cc के बीच से गुजर रही होगी।

इस समय सिंध, कच्छ व दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। जो कल आगे पश्चिम में बढ़ते हुए बलूचिस्तान की तरफ चला जाएगा।

इस CC के जाने के बाद 10 जुलाई को मॉनसून की अक्षीय रेखा बिल्कुल उत्तर पर आ जाएगी। उम्मीद है कि 10 जुलाई को ट्रफ पंजाब, पश्चिमी हरियाणा, उत्तर-पुर्वी राजस्थान और फिर मध्य भारत पर बने नए CC के बीच से गुजर रही होगी।

इन सब प्रणालियों के कारण मॉसम में बड़ा बदलाव आएगा। जिसके कारण मॉनसून पूरी तरह से उत्तर भारत मे सक्रीय हो जाएगा।

9 जुलाई:

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी सम्भव है। उत्तराखंड व हिमाचल में कुछ-एक जगहों पर अति भारी बारिश या बादल फटने जैसी गतिविधियों के होने की भी प्रबल संभावना है।

पंजाब & चंडीगढ़:

पठानकोट, गुरुदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, कपूरथला, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, नवांशहर, पटियाला, रूपनगर, मोहाली और चंडीगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी हो सकती है।
फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर, भटिण्डा, मानसा, संगरुर में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ जगह तेज़ बारिश भी हो सकती है।

हरियाणा & दिल्ली:

पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी सम्भव है।

सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, दादरी व रेवाड़ी में बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। एक-दो जगह तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।

दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल औऱ मेवात में हल्की बारिश की संभावना है। कुछ-एक जगह ही तेज़ बौछारे गिर सकती है।

राजस्थान:

श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, राजसमंद व पाली में बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह तेज़ बारिश भी हो सकती है।

जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली व धौलपुर जिले में बिखरे तौर पर हल्की बारिश होगी। एक-दो जगह तेज़ बारिश भी गिर सकती है।

उत्तरप्रदेश:

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर व महाराजगंज जिले में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ एक जगह भारी बारिश भी हो सकती है।

बागपत, गाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, आगरा, मेरठ, हापुड़, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, अयोध्या, गोरखपुर, ललितपुर, झांसी, जालोंन, महोबा में बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

बाकी बचे जिलो में मॉसम लगभग साफ बना रहेगा। कही-2 ही हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

मध्यप्रदेश के बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, हरदा, बैतूल, होशंगाबाद, बुराहनपुर, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, इंदौर, देवास, सिहोर, रायसेन व नरसिंहपुर में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी होगी।

मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, जबलपुर, दमोह, सागर, विदिशा, सागर, भोपाल, शाजापुर, आगरमालवा, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, निवारी, टीकमगढ़ में बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

छत्तरपुर, सतना, पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, कटनी, उमरिया जिले में मॉसम लगभग साफ व आंषिक बादलवाही वाला रहेगा। दिन में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की उम्मीद है।

10 व 11 जुलाई को भी सम्पूर्ण उत्तर भारत मे भारी बारिश का उम्मीद बनी हुई है। अगर मोसमी चक्र अनुमान के मुताबिक रहे तो सम्पूर्ण पंजाब, हरियाणा व सम्पूर्ण राजस्थान में जमकर बारिश होगी।

इस नए बारिश के दौर में सिर्फ उत्तरप्रदेश में मॉनसून कमजोर रहेगा। सिर्फ पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के झाँसी मंडल में बारिश होगी। शेष बुंदलेखंड, अवध व पूर्वांचल में मॉनसून सुस्त रहेगा।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button