HimachalJ & KMohaliPanchkulaPunjabShimla/Solan/Sirmour

*Tricity times morning news bulletin 12 July 2022*

Tricity times morning news bulletin 12 July 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 12 जुलाई, 2022 मंगलवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है |
आषाढ़ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आषाढ़ |

समाचार संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) पीएम मोदी आज देवघर एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, 16 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

2) आज बिहार-झारखंड दौरे पर पीएम मोदी, देवघर एयरपोर्ट और AIIMS का करेंगे उद्घाटन

3) नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से होगी पूछताछ, ईडी ने नए सिरे से समन जारी कर 21 जुलाई को बुलाया

4) सरकार के निर्देश के बाद भी नहीं घटे खाद्य तेल के दाम, अदाणी विल्मर और रुचि सोया की मनमानी

5) अक्टूबर 2022 तक बन जाएगा नया संसद भवन – 62 प्रतिशत काम हो चुका है पूरा

6) विजय माल्या को भारत लाने में टर्निंग पॉइंट साबित होगा SC का फैसला, कारोबारी ने जताई निराशा

7) गोवा कांग्रेस में कलह थामने की कोशिश; विधायकों से मिले मुकुल वासनिक, बोले- हमें तोड़ने की कोशिश होगी नाकाम

8) गोवा : बड़ी टूट से बच गई कांग्रेस? 11 में से 10 विधायक मीटिंग में पहुंचे, दो के खिलाफ हो चुकी है कार्रवाई

9) अब शिवसेना के सांसदों ने भी कर दी उद्धव से बगावत, द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में उतरे 16 MP

10) बगावत से बचने सांसदों के सुर में सुर मिलाएंगे उद्धव ठाकरे? कर सकते हैं द्रौपदी मुर्मू का समर्थन

11) उदयपुर हत्याकांड को लेकर अशोक गहलोत का पलटवार, कहा- हत्या के मुख्य आरोपी के साथ संबंधों पर रुख स्पष्ट करें भाजपा नेता

12) 20 राज्यों में बारिश बनी आफत, गुजरात और महाराष्ट्र में हाहाकार, 139 की मौत 3 लापता

ट्राई सिटी विस्तृत समाचार

राघव चड्डा की नियुक्ति को लेकर विपक्ष ने “आप” के खिलाफ खोला मोर्चा, समिति व नियुक्ति को बताया गैर संवैधानिक !

कहा सोचे समझे तरीके से पंजाब की सत्ता कि चाबी दिल्ली वालों द्वारा हथियाने की कोशिश की जा रही है !

आप सांसद राघव चड्डा को पंजाब सरकार द्वारा नवगठित सलाहकार समिति का अध्य्क्ष बनाते ही विपक्ष ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अकाली नेताओं ने इस संस्था व नियुक्ति दोनों को गैर संवैधानिक बताते हुए कहा कि बिल्ली थैले से बाहर आ ही गई।जो काम पहले पर्दे के पीछे खामोशी से होता था अब वो सामने दादागिरी पूर्वक होगा।

अकाली दल ने कहा कि क्या 92 विधायकों में मंत्रियों के अलावा और कोई पंजाब निवासी इतना काबिल नही था, जिसे यह अहम जिम्मेदारी दी जाती? क्या राघव चड्डा की नियुक्ति यह नही दिखाती कि भगवंत मान अपना काम ठीक ढंग से नही कर पा रहे हैं?

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा वडिंग ने ट्वीट किया, ‘मान साहिब आप क्यों एक गैर-संवैधानिक संस्था बना रहे हैं, जिसके हाथ में असली ताकत होगी और कोई जवाबदेही नहीं होगी। क्या यह आम आदमी पार्टी की वास्तविक ताकतों की ओर से एक साजिश है कि पंजाब में सुपर कैबिनेट और सुपर सीएम बनाया जाए? कृपया बताएं कि आप क्यों ऐसी सलाह मांग रहे हैं। कौन इस संस्था का चेयरमैन होगा और किन लोगों को इसकी सदस्यता दी जाएगी।’ विपक्ष की ओर से पहले भी आरोप लगते रहे हैं कि दिल्ली से पंजाब सरकार में दखल दिए जा रहे हैं और भगवंत मान स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर रहे  हैं और अपने हर क्रियाकलाप के लिए दिल्ली के हरे सिग्नल का इंतजार करते रहते हैं.। अन्दर की खबर खंगाल के देखें तो पंजाब बीसियों अहम मसले इसी चक्कर में अनसुलझे पड़े हैं ।

2) हाय रे महंगाई! अब आटा से लेकर दही तक के बढ़ेंगे दाम, 18 जुलाई से इन चीजों के लिए चुकाने पड़ेंगे अधिक पैसे

नई दिल्ली: देश में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी बीच सरकार ने आम जनता को एक और बड़ा झटका दे दिया है। अब अगले सोमवार यानी 18 जुलाई से रोजमर्रा की कई वस्तुओं के लिए आपको अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे। दरअसल, जीएसटी की 47वें बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये जानकारी दी। वित्त मंत्री ने बताया कि कुछ नए उत्पादों और कुछ वस्तुओं और सेवाओं पर GST की दरें 18 जुलाई से बढ़ जाएंगी।

जिसके मुताबिक प्री-पैकेज्ड लेबल वाले कृषि उत्पादों जैसे पनीर, लस्सी, छाछ, पैकेज्ड दही, गेहूं का आटा, अन्य अनाज, शहद, पापड़, खाद्यान्न, मांस और मछली (फ्रोजन को छोड़कर), मुरमुरे और गुड़ जैसे प्रोडक्ट महंगे हो जाएंगे। यानी इन पर टैक्स बढ़ा दिया गया है। फिलहाल ब्रांडेड और पैकेज्ड खाद्य पदार्थों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाता है, जबकि अनपैक और बिना लेबल वाले सामान कर मुक्त हैं। ये वस्तुएं होंगी महंगी
इस लिस्ट में कई जरुरी चीजें शामिल हैं…
– टेट्रा पैक वाले दही, लस्सी और बटर मिल्क महंगे होंगे, क्योंकि इस पर 5% जीएसटी लगेगा, जो पहले नहीं लगता था।
– चेक बुक जारी किए जाने पर बैंकों की तरफ से लिए जाने वाले फीस पर अब 18% जीएसटी लगेगा।
– अस्पताल में 5,000 रुपये (गैर-आईसीयू) से अधिक किराए वाले कमरे पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा।
– इसके अलावा एटलस सहित मैप और चार्ज पर अब 12 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा।
– होटलों के 1,000 रुपये प्रति दिन से कम किराए वाले रूम पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा, जो पहले नहीं लगता था।
– एलईडी लाइट्स, एलईडी लैंप पर 18 फीसदी जीएसटी लेगा जो पहले नहीं लगता था।
– ब्लेड, पेपर कैंची, पेंसिल शार्पनर, चम्मच, कांटे वाले चम्मच, स्किमर्स और केक-सर्वर्स आदि पर पहले 12 फीसदी जीएसटी लगता था, जो अब 18 फीसदी की दर से लगेगा।

हालाँकि, कुछ चीजें सस्ती भी हो जायेंगे। रोपवे के जरिए यात्रियों और सामानों को लेकर आना-जाना सस्ता हो जाएगा, क्योंकि इस पर जीएसटी दर कम हो जायेंगे। इसके साथ ही स्प्लिंट्स और अन्य फ्रैक्चर उपकरण, शरीर के कृत्रिम अंग, बॉडी इंप्लाट्स, इंट्रा ओक्यूलर लेंस पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। इंधन की लागत से माल ढुलाई करने वाले ऑपरेटरों के किराए पर जीएसटी को 18 से घटाकर 12 प्रतिशत हो जाएगा। डिफेंस फोर्सेज के लिए इंपोर्ट की जाने वाली कुछ खास वस्तुओं पर IGST लागू नहीं होगी।

 

3) बड़ी राहत :…. पंजाब में अब जिस डीलर से गाड़ी खरीदेंगे, वहीं गाड़ी की रजिस्ट्रेशन हो जाएगी। इसके बाद स्मार्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) की होम डिलीवरी होगी।सरकार ने यह सुविधा शुरू कर दी है। इससे लोगों को RC बनवाने के लिए रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। सरकार के मुताबिक सभी डीलरों को नई गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन के अधिकार दे दिए गए हैं। लोग गाड़ी खरीदने के बाद उसका नंबर भी मौके पर ही चुन सकते हैं। डीलर स्तर पर ही गाड़ी की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को मंजूरी मिलेगी। वहीं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) की अप्रूवल भी डीलर देंगे। इसके बाद लोग ई RC डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन डीलर के स्तर पर हो जाता है लेकिन फिर RC के लिए कभी RTA ऑफिस तो कभी डीलर के चक्कर काटने पड़ते हैं। अब लोग ई RC डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद RC के लिए डीलर या RTA ऑफिस नहीं जाना होगा। उसकी होम डिलीवरी होगी। यह प्रक्रिया आसानी से चले, इसके लिए ट्रांसपोर्ट विभाग इसकी मॉनीटरिंग भी करेगा।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button