Bilaspur/Hamirpur/UnaBreaking newsHimachalKullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ DharamshalaShimla/Solan/SirmourSocial and cultural

*Himachalसरकार बेघरों को मकान प्रदान करने और झुग्गी-झौंपड़ियों में रहने वालों का जीवनस्तर में सुधार के लिए प्रतिबद्ध*

हिमाचल प्रदेश सरकार झुग्गी झोपड़ी रहने वालों को घर देने के लिए बेकरार जयराम ठाकुर
Ridz Sharma

मुख्यमंत्री ने कहा कि झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को जमीन का मालिकाना हक प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश स्लम ड्वेर्ल्ज़ (प्रोप्राइटी राइट्स) एक्ट, 2022 पारित किया है ताकि झुग्गी बस्तियों में रहने वाले सम्मान सहित जीवनयापन कर सकें।

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जयराम सरकार का यह एक ऐतिहासिक निर्णय है जिससे समाज के अंतिम छोर पर रह रहे वंचित परिवारों को इसका लाभ मिल सके मुख्यमंत्री ने कहा कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए शुरू की गई योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले। उन्होंने प्रदेश के लोगों से इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया ताकि यह योजना केवल फाइलों में ही दम करना रह जाए लोगों को स्वयं जागरूक होकर इसका लाभ उठाना चाहिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button