Mandi /Chamba /KangraHimachal
*आपसी समन्वय से कार्य करें विभाग* *Amit Guleria SDM PALAMPUR*
*आपसी समन्वय से कार्य करें विभाग* अमित गुलेरिया एसडीम पालमपुर
पालमपुर 14 जुलाई : वीरवार को एसडीएम कार्यालय पालमपुर में बरसात को लेकर एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम पालमपुर ने सभी विभागों के अधिकारियों भारी बरसात के दृष्टिगत आपसी समन्वय से कार्य करने की अपील की ताकि किसी भी आपात स्थिति में होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। डॉ. अमित गुलेरिया ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल स्रोतों तथा जल भण्डारण टैंकों की साफ-सफाई समय पर करें तथा सभी पेयजल स्रोतों की क्लोरिनेशन करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा पेयजल नमूनों की भी समय-समय पर जांच करवाएं, ताकि बरसात में पानी से फैलने वाले जलजनित विषाणुओं का पता लगाया जा सके। एसडीएम ने नगर निगम, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, बिजली बोर्ड, अग्निशमन विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अधीनस्थ क्षेत्र में बरसात से आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं को शीघ्र पूर्ण करें, ताकि आवश्यकता के समय प्रभावित क्षेत्र में तुरंत राहत पहुंचाई जा सके। इस बैठक में नायब तहसीलदार जोगिंद्र अवस्थी, नायब तहसीलदार सुलह संजीव कुमार, बीडीओ पंचरुखी शिखा, एसडीओ बिजली विभाग अनिल धीमान, एसडीओ जल शक्ति विभाग पंकज व्यास, एसआई पालमपुर चमन लाल, सुदर्शन बासुदेवा , गोपाल सूद , योगेश कुमार , रोहित भट्ट , सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
-0-