*Tricity times morning news bulletin 15 July 2022*
Tricity times morning news bulletin 15 July 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 जुलाई, 2022 शुक्रवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |
श्रावण कृष्ण पक्ष द्वितीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आषाढ़ |आज है जाया पारवती व्रत जागरण|
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) I2U2 Summit: भारत करेगा खाद्य संकट का समाधान, देशभर में बनाए जाएंगे कई फूड पार्क; इजरायल, US और UAE की होगी बड़ी भूमिका
2) I2U2: चीन के आक्रामक रुख पर भारत का कूटनीतिक प्रहार, अमेरिका-इजरायल और UAE के साथ ड्रैगन की घेराबंदी
3) कैबिनेट निर्णय भारत के टीकाकरण कवरेज को आगे बढ़ाएगा और एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करेगा: प्रधानमंत्री
4) सभी वयस्कों को आज से मुफ्त लगेगी एहतियाती खुराक, 75 दिन चलेगा अभियान, राज्यों को जारी किए गए निर्देश
5) विपक्ष को ओम बिरला की दो-टूक; संसदीय चर्चा में कोई शब्द प्रतिबंधित नहीं, सदस्य सदन की गरिमा का रखें ख्याल
6) पटना में आतंकी निशाने पर थे PM मोदी: 3 आतंकी गिरफ्तार, 3 संदिग्ध हिरासत में; 25 साल में भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने का मंसूबा था
7) देश में मंकीपॉक्स ने दी दस्तक, केरल में सामने आया पहला मरीज, UAE से लौटे व्यक्ति में संक्रमण की हुई पुष्टि
8) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विदाई समारोह- 23 जुलाई को संसद भवन में होगा आयोजित
9) JMM के द्रौपदी मुर्मू को समर्थन के ऐलान से विपक्ष को तगड़ा झटका, कांग्रेस की आज बड़ी बैठक
10) आदिवासी महिला राष्ट्रपति उम्मीदवार का विरोध उचित नहीं, प्रमोद कृष्णम की कांग्रेस को सलाह, इस पर करें पुनर्विचार
11) जयपुर: सांसद किरोड़ी लाल और राजेंद्र राठौड़ के झगड़े से जेपी नड्डा नाराज, दोनों नेताओं पर चल सकता है अनुशासन का डंडा
12) गहलोत के निशाने पर पीएम मोदी, एक डाॅलर के मुकाबले रुपया 80 पार, सीएम ने कहा- यूपीए के समय सवाल पूछने वाले कहां चले गए
13) बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और ललित मोदी कर रहे हैं एक दूसरे को डेट, जल्द करेंगे शादी
14) पंजाबी गायक दलेर मेहंदी गिरफ्तार, मानव तस्करी मामले में दो साल की सजा बरकरार
15) पटना के SSP ने RSS की तुलना PFI से की, भड़की बीजेपी ने कहा- अधिकारी को बर्खास्त करें
16) रसातल में रुपया, डॉलर के मुकाबले 80 से अब चंद कदम दूर, हाहाकर की संभावना
17) ब्रिटेन के नए पीएम की रेस में सबसे आगे ऋषि सुनक, दूसरे दौर की वोटिंग भी जीते
18) 11 महीने के निचले स्तरों पर गिरा सोने का भाव, चांदी के दामों में भी बड़ी गिरावट।
ट्राई सिटी विस्तृत
1) राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी खेमा अलग-थलग पड़ता नजर आ रहा है. शिवसेना, टीडीपी के बाद अब झारखंड में सत्तारूढ़ JMM ने एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का एलान किया है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बयान जारी कर कहा- ”आगामी राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड की पूर्व राज्यपाल और आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू उम्मीदवार हैं. आजादी के बाद पहली बार किसी आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त होने वाला है.”!
2) इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भारतीय जोड़ा गिरफ्तार, बरामद हुए 45 पिस्तौल
वियतनाम से भारत लाये थे
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने असलहा तस्करी का पर्दाफाश किया है। जिसमें बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं। इस मामले में एक भारतीय जोड़े को गिरफ्तार किया गया है। आईजीआई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि वियतनाम से आए एक भारतीय जोड़े को पकड़ा गया है। इनके पास से दो ट्रॉली बैग से 22 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 45 पिस्टल जब्त की गई हैं। आरोपियों ने इससे पहले की गई 12 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 25 पिस्टल की तस्करी में संलिप्तता स्वीकार की है।
बता दें कि आरोपी भारतीय जोड़ा एयरपोर्ट पर उतरा था। इस जोड़े के पास ट्रॉली बैग था। जिसमें असलहे भरे हुए थे। दोनों एयरपोर्ट से बाहर निकले की फिराक में थे।
इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों की नजर दोनों पर पड़ी और इनकी गतिविधि संदिग्ध लगी।
शक होने पर सुरक्षाकर्मियों ने ट्रॉली बैग की जांच की। बैग खुला तो अधिकारी भी सन्न रह गए। इतनी उन्नत क्वालिटी के पिस्टल अधिकारियों तक ने पहलीबार देखे थे ।
3) पंजाब CM आवास पर नौकरी मांगने पर मिला धक्का, बेरोजगार अध्यापक बोले- रोजगार दो या गोली मार दो, एक प्रदर्शनकारी बेहोश
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के संगरूर स्थित आवास पर बेरोजगार अध्यापकों ने जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने बैरिकेड लांघकर CM आवास तक जाने की कोशिश की. यह देख पुलिस ने उनसे धक्कामुक्की की. इस दौरान एक बेरोजगार अध्यापक बेहोश हो गया. प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों ने कहा कि हमें रोजगार दो या फिर गोली मार दो. यह प्रदर्शन बेरोजगार अध्यापक यूनियन की अगुवाई में किया जा रहा है.
प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार अध्यापकों ने कहा कि सरकार बनने से पहले आम आदमी पार्टी और भगवंत मान ने वादा किया था कि उनका हरा पेन सबसे पहले रोजगार देने के लिए चलेगा. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को पीटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जैसे संगरूर लोकसभा उपचुनाव में AAP हारी, उसी तरह 2024 लोकसभा चुनाव में आप वालों को गांवों में नहीं घुसने देंगे.
अध्यापकों ने कहा कि हमने पिछले 5 साल भी हमने संघर्ष किया. आप ने हमेशा वादा किया कि सरकार बनने पर पहल के आधार पर मांग को हल करेंगे. कई बार मीटिंग हो चुकी लेकिन सरकार बनने के बाद कोई सुनवाई नहीं जो पिछले 5 साल धक्कामुक्की और कपड़े फाड़े गए, वही आज भी हमारे साथ हो रहा है…
4) श्रीलंका को जलता छोड़ मालदीव भागे राष्ट्रपति, लगा आपातकाल, US ने बंद किया दूतावास, फौज फ्री हैंड, भारत देगा हर संभव मदद लेकिन नही भेजेगा सेना, प्रदर्शनकारी उग्र, बोले- PM मोदी दे दखल
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे मालदीव भाग चुके हैं. हजारों प्रदर्शनकारी PM रानिल विक्रमसिंघे के घर पर कब्जा कर चुके हैं. अब संसद भवन पर भी जनता के कब्जे की आशंका है. ऐसे में श्रीलंका में एक बार फिर इमरजेंसी लगा दी गई है. इस बीच कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सेना और पुलिस को प्रदर्शनकारियों से निपटने और देश में लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के लिए सेना और पुलिस को खुली छूट दे दी है यानी अब देश की फौज और पुलिस के अधिकार बढ़ गए हैं और जनता के घट गए हैं. श्रीलंकाई संविधान के आर्टिकल 155 के तहत इमरजेंसी की घोषणा करने का अधिकार राष्ट्रपति के पास ही होता है. चूंकि श्रीलंका में राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग चुके हैं, इसलिए प्रधानमंत्री को कार्यवाहक राष्ट्रपति बना दिया गया है. उन्होंने ही इस बार इमरजेंसी की घोषणा की है
फील्ड मार्शल और पूर्व आर्मी कमांडर सरथ फोन्सेका ने सुरक्षा बलों से एक अपील की है, जिसमें विक्रमसिंघे की ओर से दिए गए असंवैधानिक और गैरकानूनी आदेशों का पालन नहीं करने को कहा गया है. डेली मिरर की खबर के मुताबिक, फोन्सेका ने कहा- आर्म्ड फोर्सेस निहत्थे नागरिकों के बजाय भ्रष्ट राजनेताओं पर गोलियां चलाएं. वह संघर्ष में शामिल नागरिकों की जीत के लिए प्रतिबद्ध हैं. प्रदर्शनकारियों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मामले में दखल देने की मांग की है.
प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय टीवी चैनल ‘रूपावाहिनी’ के स्टूडियो पर कब्जे की खबर आई थी. इसके बाद लाइव टीवी पर एक प्रदर्शनकारी ने कहा- जब तक संघर्ष समाप्त नहीं होगा, श्रीलंका का रूपावाहिनी सिर्फ विरोध प्रदर्शन से जुड़े कार्यक्रम दिखाएगा. हालांकि, बाद में प्रदर्शनकारियों ने एक बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रीय टीवी पर कब्जा नहीं किया था. हम रूपावाहिनी कॉर्पोरेशन के अधिकारियों से बात करने के बाद स्टूडियो में दाखिल हुए थे. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि प्रदर्शनकारियों ने अपने विचार प्रसारित करने की गुजारिश की थी और उन्हें 15 मिनट का स्क्रीनटाइम दिया गया था..
5) कहीं बरसे-कहीं तरसे! देश में अब तक 9% से ज्यादा बारिश, मुंबई के वसई में लैंडस्लाइड, कई दबे, गुजरात में 69 की मौत
मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल और महाराष्ट्र समेत देश के 25 से ज्यादा राज्यों में बारिश हो रही है. मुंबई के पालघर के वसई इलाके में आज लैंडस्लाइड में कई लोगों के दबे होने की खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी मे लो-प्रेशर बना हुआ है जिसकी वजह से अगले चार दिन तक छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है. बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित गुजरात और महाराष्ट्र है. कल पूरे देश में 289 मिमी बारिश हुई. देश के कई जिले ऐसे हैं जो अभी भी अच्छी बारिश के लिए तरस रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, देश में अब तक औसत से 9% अधिक बारिश हो चुकी है.
मुंबई के पास पालघर के वसई में आज सुबह लैंडस्लाइड हुआ. कई लोग दब गए. एनडीआरएफ की टीम ने अब तक दो लोगों को जिंदा निकाला है, जबकि तीन लोग अब भी फंसे बताए जा रहे हैं. एक घर को नुकसान पहुंचा है. किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है. गुजरात में कई गांवों का संपर्क टूट गया है, जिसके बाद अधिकारियों को लोगों को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर तैनात करने पड़े हैं. बाढ़ से अब तक 69 लोगों की जान जा चुकी है. लोगों को बचाने के लिए NDRF की टीमें काम कर रही हैं. दो दिन में 2000 से अधिक लोगों को अलग-अलग क्षेत्रों से निकाला गया है. राजकोट में आज भी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला किया गया है. कल भोपाल सहित राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हुई. हालांकि, भोपाल में कल सुबह हुई बारिश के बाद थोड़ी देर के लिए धूप भी निकली, लेकिन शाम होते-होते फिर बारिश शुरू हो गई. इंदौर में अब तक 10 इंच बारिश हो चुकी है.
राजस्थान में बारिश का दौर जारी है. प्रदेश में अब तक 46% से ज्यादा बरसात हो चुकी है. इसके साथ ही भारी बारिश के चलते राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कट गया है. तेज बारिश से पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद कोटा-श्योपुर (मध्य प्रदेश) का संपर्क कट गया. यहां नदी का पानी खातोली के पास इंटर स्टेट हाईवे पर बनी पुलिया के ऊपर बह रहा है. खतरे को देखते हुए प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही रोक दी है..
6) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेदअबी हुई है। शादी समारोह के समय उनके सरकारी निवास के बाहर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की गाड़ी को रोका जाता है और उसकी चेकिंग की जाती है। इससे गुरुओं की मान-मर्यादा को ठेस पहुंची है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसकी लिखित शिकायत श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से भी की है। उन्होंने सीएम भगवंत मान और अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
एक धड़े के अनुसार मुख्यमंत्री भगवत मान को अकाल तख्त पर हाजिरी भी देनी पड़ सकती है
7) उत्तराखंड- केदारनाथ से लौट रहे मेरठ के श्रद्धालुओं की कार बद्रीनाथ हाइवे पर कौड़ियाला में गंगा में गिरी, कार सवार 4 श्रद्धालु लापता, लापता सभी शास्त्रीनगर के रहने वाले हैं, एनडीआरएफ, जल पुलिस और स्थानीय पुलिस चारों श्रद्धालुओं की तलाश में जुटी, लापता श्रद्धालु पंकज शर्मा, गुलवीर जैन, नितिन शास्त्रीनगर और हर्ष गुर्जर काजीपुर के रहने वाले।
8) 16 जुलाई को होगी बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक
9) आज शाम तक उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम तय होने की संभावना
10) ऋषि सौनक बने ब्रिटेन के पीएम
नारायण मूर्ति व सुधा मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सौनक!!!!जिस ब्रिटेन ने ढाई सौ साल भारत पर हुकुमत की आज वहां का पीएम एक भारतीय बन गया है!!!!!.
11) चीन तबाही के किनारे , एक बार फिर Corona के डर से सभी सहमे हुए हैं
कोरोना का कोहराम अभी थमा नहीं है। चीन में कोरोना वायरस की वजह से आम जनता काफी परेशान है। कोरोना के इस नए प्रभाव को देखते हुए अगर कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए लॉकडाउन का सहारा लिया जाता है, तो यह इकोनॉमी के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर देगा। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी चीन खतरे में नजर आ रही है और एक बार फिर कोरोना इसका बड़ा कारण बनकर सामने आया है। अगर लॉकडाउन लगा तो देश की अर्थव्यवस्था के लिए इसके नतीजे काफी भयावह होंगे। आपको बता दें कि चीन में इन दिनों कोरोना ने फिर से खलबली मचा दी है जिसके बाद चीनी शेयर बाजार बीते 15 दिनों में बुरी तरह टूटा है। चीन का Hang Seng China Enterprise Index 28 जून के बाद से अब तक करीब 9 फीसदी तक गिर चुका है। ऐसे में इन्वेस्टर्स के सामने फिर से चिंता खड़ी हो गई है कि अगर कोरोना के मामले बढ़ते हैं, तो फिर से आर्थिक गतिविधियां ठप हो जाएंगी। कोरोना के खौफ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि संक्रमण का सिर्फ एक मामला सामने आने के बाद ही चीन के एक शहर को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया। संभावना जताई जा रही है कि चीन में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर फिर से लॉकडाउन की घोषणा हो सकती है। इससे फैक्ट्रियों में उत्पादन ठप होने का डर है वहीं, कंस्ट्रक्शन गतिविधियों पर भी इसका असर होगा। जबकि, कर्ज की मार झेल रहीं चीन की कंस्ट्रक्शन कंपनियां पहले से ही मुश्किलों का सामना कर रही हैं। इनमें Evergrande Group लोन पर डिफॉल्ट कर सकती है, तो वहीं Iron ore के शेयरों का दाम 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। इकोनॉमी से जुड़े सभी इंडिकेटर्स इस बात की गवाही दे रहे हैं कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन में गिरावट का दौर शुरू हो चुका है।.
12) अमृतसर, बटाला में पिछले 2- ढाई घंटे से बरस रहे इंद्र देवता
सीवरेज होने लगे ओवरफ्लो लोग कर रहे बरसात बंद होने की कामना