*नगर निगम के नवनियुक्त पार्षदों के शपथ ग्रहण के बारे में क्या बोले उप मेयर अनीश नाग*
कल नगर निगम पालमपुर में नॉमिनेटेड काउंसलर का शपथ ग्रहण समारोह था DC Kangra निपुण जिंदल द्वारा नवनियुक्त पार्षदों को शपथ दिलवाई गई। सभी नवनियुक्त पार्षदों ने यह प्रण किया कि वह नगर निगम के निर्बाध विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे तथा निर्वाचित सदस्यों/ निगम के पार्षदों का ,मेयर और उप मेयर का पूरा समर्थन करेंगे!
शपथ ग्रहण समारोह में जनता द्वारा चुने गए कांग्रेस के प्रतिनिधि मौजूद नहीं रहे.
इस विषय में ट्राइसिटी टाइम्स ने जब निगम के डिप्टी मेयर अनीश नाग से बात की थी उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह का समय 4:00 बजे निश्चित किया गया था जबकि उन्हें 2:00 बजे टेलीफोन से सूचित किया गया कि आज 4:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह है, यह सुनकर वह हैरान थे। जिसका सीधा सा मतलब था कि यह लोग नहीं चाहते थे कि हम लोग शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो, क्योंकि इस तरह से टेलीफोन द्वारा कुछ मिनट पहले निमंत्रण देने का सीधा सा मतलब होता है कि वह नहीं चाहते कि हम समारोह में शामिल हों।
उन्होंने कहा कि यह मान भी लिया जाए कि कांग्रेस के पार्षद नए चुने गए पार्षदों से नाराज हो,जबकि ऐसा बिलकुल नही है परंतु भाजपा के नामित सदस्यों के प्रति भी कुछ भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता नाराज दिख रहे हैं। क्योंकि भाजपा के कुछ ऐसे वरिष्ठ कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ता थे जिन्हें यह पूरी उम्मीद थी कि उन्हें नगर निगम में नामित किया जाएगा परंतु जब सदस्यों की सूची निकली तो वह भी अचंभित थे हताश थे। अनीश नाग ने कहा कि हम नवनियुक्त सदस्यों से यही उम्मीद करते हैं कि वह आगे बढ़कर पार्टी लाइन से हटकर नगर निगम की भलाई और तरक्की व विकास के लिए नगर निगम का साथ देंगे और विकास कार्यों को गति प्रदान करने में उनका सहयोग करेंगे।