ताजा खबरें

*Tricity times afternoon news bulletin 17 July 2022*

Tricity times afternoon news bulletin 17 July 2022
ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न समाचार 17 जुलाई 2022

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) बंगाल के गवर्नर NDA के उपराष्ट्रपति कैंडिडेट, झुंझुनू के जगदीप धनखड़ को भाजपा ने बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, 11 साल कांग्रेस में रहे

2) जगदीप धनखड़ को NDA का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने पर बोले पीएम मोदी-धनखड़ को  संविधान का उत्कृष्ट ज्ञान, सदन की कार्रवाई में मार्गदर्शन करेंगे : पीएम मोदी

3) “भैरोसिंह शेखावत के बाद धनखड़ दूसरे चेहरे हैं जो उपराष्ट्रपति पद पर जा सकते हैं। राजस्थान शेखावत को यह गौरव हासिल हो चुका है। भाजपा ने धनखड़ के बहाने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 पर फोकस किया है। भाजपा को उम्मीद है कि आदिवासियों को बाद किसानों का चुनावों में समर्थन मिलेगा।”

4) मानसून सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ने की सर्वदलीय बैठक, कहा- देश हित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर करें चर्चा.

5) लोक सभा अध्यक्ष ने सदन चलाने के लिए सभी दलों से मांगा सहयोग- विपक्ष ने अग्निवीर, महंगाई और रुपये की गिरती कीमत का उठाया मुद्दा

6) दुर्भाग्य से विपक्ष के लिए जगह कम होती जा रही… वर्तमान राजनीति पर बोले देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमण

7) प्रकाश अंबेडकर ने यशवंत सिन्हा से राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का किया आग्रह, कहा- ज्‍यादातर दलों का NDA उम्मीदवार को समर्थन

8) बच्चों को मुफ्त शिक्षा और लोगों को फ्री इलाज देना रेवड़ी बांटना नहीं कहलाता- PM मोदी के बयान पर केजरीवाल का पलटवार

9) रिटायरमेंट के बाद भी चुप नहीं बैठेंगे सत्यपाल मलिक: बोले- राज्यपाल का कार्यकाल खत्म होने के बाद खुलकर बोलूंगा, बस 75 दिन इंतजार कीजिए

10) कावड़ यात्रा : गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद सख्ती, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड ने खंगाले हरिद्वार गंगा घाट

11) प्रधानमंत्री के पायलट प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया से गन्ना भुगतान को जोड़े सरकार – राकेश टिकैत.

12) कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर! राष्ट्रपति चुनाव से पहले गोवा के 5 विधायकों को भेजा गया चेन्नई

13) लद्दाख सीमा विवाद पर आज भारत-चीन के बीच 16वें दौर की बैठक, सैनिकों को हटाने का दबाव बनाएगा भारत

14) छत्तीसगढ़:बघेल सरकार के कार्यकाल में बेघर लोगों के लिए नहीं बनाया जा सका एक भी आवास, टीएस सिंहदेव ने दुखी होकर पंचायत मंत्री पद से दिया इस्तीफा,इस्तीफे की खबर से राज्य सरकार में हड़कंप है।

15) राजस्थान के सियासी रण में ‘आप’ की एंट्री, पहली बार 200 सीटों पर कोई तीसरी पार्टी देगी भाजपा-कांग्रेस को टक्कर

16) जगदीप धनखड़ की दावेदारी से BJP ने जाट समुदाय को साधा, राजस्थान में कम होगी वसुंधरा राजे पर निर्भरता

17) आंध्र प्रदेश की गोदावरी नदी में आई भीषण बाढ़, 16 साल का रिकॉर्ड टूटा, ओडिशा के कई गांव डूबे।

18) केरल पुलिस की पकड़ से अभी भी बाहर हैं अबु बैंकर सादिक की हत्या के आरोपी।
केरल पुलिस की टीम ने डाला कुल्लू में डेरा

केरल में एक दुबई के बिजनेस मैन के रिश्तेदार और इसके बेटे को केरल के करीबन दस लोगों के गैंग ने किडनैप कर लिया था । वे शातिर उस दुबई नागरिक भारतीय मूल के बिजनेसमैन एन आर आई से पैसे मांगने लगे। जैसे ही वह बिजनेसमैन पैसे लेकर उनके बताये ठिकाने पर पहुंचा, उन शातिर बदमाशों ने बंधकों को तो छोड़ दिया किन्तु उस व्यवसायी और उसके लड़के को बंधक बना लिया और बताई गई रकम का दस गुना मांग करने लगे। बहस हो जाने पर उन्होंने उस दुबई के व्यवसायी के साथ मारपीट कर दी और जब वह बेसुध हो गया तो एक अस्पताल के बाहर उसे गाड़ी में छोड़कर भाग निकले। बाद में उस व्यवसायी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। केरल पुलिस ने आनन-फानन मे 5 किडनैपर पकड़ लिए लेकिन 5 मास्टर माइंड भाग निकले। बीते दिनों उन्हीं मे से एक की मोबाइल लोकेशन कुल्लू मे दिखाई दी थी, जिसके बाद केरल पुलिस हिमाचल प्रदेश आई हुई है.।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button