ताजा खबरेंHimachal

*Tricity times morning news bulletin 19 July 2022*

Tricity times morning news bulletin 19 July 2022
tct
tct
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 जुलाई, 2022 मंगलवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है | श्रावण कृष्ण पक्ष षष्ठी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आषाढ़ |
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) राष्ट्रपति चुनाव में 99 फीसद से ज्यादा मतदान, क्रास वोटिंग भी भरमार, द्रौपदी मुर्मू की जीत की अच्छे वोटों से पुरी संभावना

2) राष्ट्रपति चुनाव में जमकर क्रॉस वोटिंग, पवार, सोनिया और अखिलेश नहीं संभाल पाए अपना कुनबा

3) भारत के आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता को चुनौती देने वालों के खिलाफ युद्ध तेज करना है: PM मोदी

4) पीएम मोदी बोले, ‘हमारे जवानों के पास वो हथियार होगा जिसको लेकर दुश्मनों ने सोचा तक नहीं होगा’
5) राज्यों को सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश- बगैर समय गंवाए कोविड 19 पीड़ितों के परिजनों को दें मुआवजा

6) अग्निपथ योजना को चुनौती पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई, केंद्र सरकार ने की है उसका भी पक्ष सुनने की मांग

7) फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंची नूपुर शर्मा, कहा- SC की टिप्पणी के बाद बढ़ गया जान का खतरा

8) सरकार ने MSP पर कमेटी गठित की, जीरो बजट आधारित कृषि को बढ़ाना देने पर रहेगा फोकस

9) GST की मार: बड़ी कंपनियों को होगा फायदा, गरीब-मध्यम वर्ग के उपभोक्ता और छोटे व्यापारियों की टूटेगी कमर

10) मंकीपॉक्स का दूसरा केस मिलने के बाद केंद्र सतर्क, एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर स्क्रीनिंग के दिए निर्देश,भारत में मंकीपॉक्स के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है. दूसरा केस भी केरल में ही मिला है.

11) आरबीआइ चाहता है क्रिप्टो पर बैन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- कानून लागू करने के लिए वैश्विक समर्थन जरूरी

12) डॉलर के मुकाबले 80 के मुंहाने पर जाकर बंद हुआ रुपया, रुपये में गिरावट पर वित्त मंत्री ने दी सफाई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में माना कि एक डॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट आई है!

13) ‘हाई टैक्स…नौकरी नहीं’, राहुल गांधी ने GST और बेरोजगारी को लेकर फिर मोदी सरकार पर किया हमला

14) RSS: संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले- भारत अद्वितीय नैतिकता वाला एक अमर राष्ट्र है

15) न सही उम्मीदवार का चयन, न दलों में एकजुटता; NDA के सामने कैसे टिकेगा विपक्ष

16) मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव- ग्वालियर और जबलपुर की हार ने बढ़ाई भाजपा की चिंता, नड्डा ने तोमर और सिंधिया से की बात

17) शिवसेना विधानमंडल के बाद अब संगठन पर भी शिंदे का धावा, एकनाथ की बैठक में शामिल हुए 12 सांसद
18) भारत के सख्त रुख के बाद नरम पड़ा चीन, 16वें दौर की वार्ता में जल्द समाधान निकालने पर सहमति

19) Indian Economy: Morgan Stanley ने फिर घटाया भारत के GDP का अनुमान, EMI महंगी होने की भविष्यवाणी की

20) दिग्गज गायक भूपिंदर सिंह का निधन, 82 साल की उम्र में मुंबई में ली अंतिम सांस

Tricity विस्तृत :

फर्जी कागजों से 7 बार में 80 लाख रुपये का उठाया लोन, चाचा-भतीजे की जोड़ी गिरफ्तार

अलवर कोतवाली पुलिस ने फर्जी कागजों से 80 लाख रुपये का लोन उठाने वाले रामगढ़ के सरेटा गांव निवासी चाचा-भतीजे को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पहले रामगढ़ के बैंक से लोन ले लिया.

अलवर:- राजस्थान के अलवर कोतवाली पुलिस ने फर्जी कागजों से 80 लाख रुपये का लोन उठाने वाले रामगढ़ के सरेटा गांव निवासी चाचा-भतीजे को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पहले रामगढ़ के बैंक से लोन ले लिया. फिर उन कागजों से अलवर के ICICI बैंक से 7 बार में कुल 80 लाख रुपये का लोन ले लिया, जब किस्त नहीं चुकी तो बैंक ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. रिकॉर्ड जांच की तब पता लगा कि फर्जी कागज लगा कर लोन लिया गया था.
कोतवाली पुलिस के हेड कांस्टेबल रोहिताश ने बताया कि रामगढ़ के सरेटा गांव के जुबेर खान पुत्र नवाब और कमरुद्दीन पुत्र मकूल ने 2015 में अलवर के ICICI बैंक से 79 लाख 68 हजार 993 रुपये के 7 लोन उठाए थे. इस राशि से जयपुर में कोई दुकान खरीदी थी.

बैंक में जो कागज लगाए वो सब फर्जी तैयार किए गए थे. तहसीलदार और कानून कागजों की फर्जी सील लगाकर रिपोर्ट बनाई गई थी कि जमीन पर पुराना कोई बकाया नहीं है, जबकि उसी जमीन पर रामगढ़ बैंक का पुराना लोन था. राजस्व की रिपोर्ट के आधार पर बैंक ने लोन दे दिया. बीच-बीच में लोन लेते रहे. इस तरह 7 बार में कुल करीब 80 लाख रुपये उठा लिए. साल 2015 में लोन लिया और कोरोना में किस्ते नहीं चुकाई.
इसके बाद बैंक ने 2021 में FIR दर्ज करा दी, तब पुलिस पड़ताल में पता लगा कि कागज ही फर्जी लगाए थे. पुलिस ने बताया कि तहसील के जरिए फर्जी कागज तैयार कराए जाते थे. मतलब तीसरा व्यक्ति फर्जी मुहर के जरिए रिकॉर्ड बनाकर देता था.

उसमें यह बताया जाता था कि जमीन पर कोई पुराना लोन बाकी नहीं है.
असली रिकॉर्ड की बजाय बैंक में नकली रिकॉर्ड लगाकर लोन लिया गया था. अब पूरी जांच में यह सामने आया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ 420, 406, 467, 468, 471 और 120बी में मामला दर्ज किया है. कमरुद्दीन और जुबेर के खिलफ दो-दो मामले पहले से भी दर्ज हैं !

2) अब 14 सांसदों ने छोड़ा उद्धव ठाकरे के साथ। शिंदे कैम्प में आये संसद

3) ब्रैकिंग न्यूज़
आटो कंपनी में ब्लास्ट,दो की मौत!
हरियाणा के जिला रोहतक से एक बड़ी खबर सामने आई है| जानकारी के अनुसार, यहां आईएमटी स्थित एक ऑटो कपंनी में ब्लास्ट हुआ है| ब्लास्ट इतना तेज था कि इसमें कंपनी के दो कर्मचारियों की जान चली गई है|वहीं, कुछ अन्य कर्मचारी घायल भी बताये जा रहे हैं| जिन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना पाकर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई थी| इधर, इस हादसे में कंपनी के जिन कर्मचारियों की जान गई है उनकी पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले रमेश व बिजेंद्र के रूप में हुई है।

4) राजस्थान के जयपुर में घरों के बीच मिला ‘विस्फोटक गोदाम’, 82 क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट, 2095 जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर जब्त

राजस्थान के जयुपर में एक रिहायशी मकान से भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक बरामद दिया है। यहां से 82 क्विंटल 64 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 3250 मीटर फ्यूज वायर, 2095 जिलेटिन की छड़ें और 1600 डेटोनेटर मिले हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। दोनों आपस में सगे भाई है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जब्त किए गए विस्फोटक की कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्राइम ब्रांच टीम को रविवार दोपहर मुखबिर ने सूचना दी कि शहर के मोहनवाड़ी में एक मकान में अवैध विस्फोटक पदार्थ का गोदाम है। यहां भारी मात्रा में विस्फोटक रखा गया है। सूचना पर क्राइम ब्रांच के आला अधिकारियों ने एक टीम बनाई और मौके पर पहुंचकर मकान पर दबिश दी। इस दौरान कालू राम (56) और गोपाल लाल (48) को गिरफ्तार किया गया। दोनों सगे भाई हैं। वहीं क्राइम ब्रांच की टीम ने मकान से 82 क्विंटल 64 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 3250 मीटर फ्यूज वायर, 2095 जिलेटिन की छड़ें और 1600 डेटोनेटर बरामद किए हैं। प्राथमिकी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह 2 साल से विस्फोटक पदार्थों का धंधा कर रहे थे। सभी विस्फोट सामग्री वह जगदीश सिंह निवासी नीमकाथाना सीकर से खरीदते थे। पत्थर की खानों में इसे अवैध रूप से सप्लाई करते थे। इस पर उन्हें करीब 30 फीसदी का मुनाफा होता था। किसी को शक न हो इसलिए उन्होंने रिहायशी मकान को गोदाम बना लिया था।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button