पंचायत उप-चुनावों के लिए मतदान केंद्र अधिसूचित*
कुल्लू, 19 जुलाई

पंचायत उप चुनावों के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)/उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग की ओर से मतदान केंद्रों की सूची जारी की गई है। जारी सूची के अनुसार आनी की मुहान पंचायत के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला, ठारवी, बशावल, मुहान, कुईंर और शाहणी में मतदान केंद्र होंगे। वहीं ग्राम पंचायत लफाली के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लढ़ागी मतदान केंद्र रहेगा। नगर खंड के तहत ग्राम पंचायत चताणी और प्रीणी के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला चताणी और शुरु में मतदान केंद्र अधिसूचित किया गया है।वहीं निरमंड खंड के तहत डीम पंचायत के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डीम और घाटू पंचायत के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेरी डवार, बंजार खंड के तहत तान्दी पंचायत के लिए पंचायत सामुदायिक केंद्र तांदी स्थित भलाग्रां में मतदान केंद्र रहेगा।