Tricity times morning news bulletin 21 July 2022*

Tricity times morning news bulletin 21 July 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 21 जुलाई, 2022 गुरुवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |
श्रावण कृष्ण पक्ष अष्टमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आषाढ़ |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय राष्ट्रमंडल दल से कहा, जमकर खेलें और तनाव के बिना खेलें
2) CWG 2022 : पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौंसला, बोले-‘कोई नहीं है टक्कर में, कहां पड़े हो चक्कर में’.
3) फिर बढ़ा कोरोना, वायरस के 20557 नए मामले, 24 घंटे में 40 लोगों की मौत
4) केंद्र ने 19 दिन में ही फैसला बदला, पेट्रोल पर विंडफॉल टैक्स खत्म, एटीएफ-डीजल पर कर में कटौती,13 रुपये प्रति लीटर का शुल्क लगाया गया था। अब सरकार ने विंडफॉल टैक्स में राहत देने का फैसला किया है
5) बड़ी बेंच के पास जा सकता है महाराष्ट्र का सियासी मामला, अब एक अगस्त को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
6) विधानसभा के रिकॉर्ड को सुरक्षित रखा जाए, शिवसेना के बागी विधायकों पर SC का आदेश
7) उद्धव ठाकरे पर एकनाथ शिंदे का अंतिम प्रहार, शिवसेना पर पूर्ण अधिकार के लिए चुनाव आयोग को भेजा पत्र, बोले- बहुमत हमारे साथ
8) योगी के दो मंत्री सरकार से नाराज: दिनेश खटीक ने अमित शाह को इस्तीफा भेजा, कहा- कार दे दी, अधिकार नहीं दिए; जितिन भी नाराज
9) UP: भाजपा के राज्यमंत्री दिनेश खटीक का सरकार के खिलाफ ‘लेटर बम’, खोली भ्रष्टाचार की पोल, शाह को भेजा इस्तीफा
10) मंत्रियों अपने कार्यालय और निजी कर्मचारियों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें : मुख्यमंत्री योगी.
12) एमपी:रीवा में 24 साल बाद कांग्रेस का महापौर, देवास-रतलाम में भाजपा की जीत, मुरैना में कांग्रेस आगे, एक पर निर्दलीय आगे
13) सिधु मूजवाला मुर्डर केस में वांटेड शूटर्स को पंजाब पुलिस ने घेरा, मुठभेड़ जारी, 3 पुलिसकर्मी गम्भीर घायल
14) रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, बोले- हमारे सामने बड़ी चुनौती
15) बदला दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज, दिन में हो गई रात, कई जगह हो रही तेज बारिश, तापमान में गिरावट
ट्राई सिटी विस्तृत समाचार
1) मूसेवाला हत्याकांड: माता-पिता बोले थे- बेटे को गोली मार दो, कोई फर्क नहीं पड़ता, 45 दिन बाद पुलिस ने ठोक ही दिया
29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी जाती है। पुलिस की कई टीमें हत्यारों को पकड़ने में जुट जाती हैं। छह जून को पुलिस की एक टीम पंजाब के तरनतारन जिले गांव जौड़ा में दस्तक दे दी है। पुलिस को एक गैंगस्टर की तलाश थी। इस गैंगस्टर का नाम जगरूप सिंह रूपा है। जौड़ा उसका पैतृक गांव है। पुलिस चौखट पर दस्तक देती है तो परिजन दरवाजा खोलते हैं। पुलिस घर में गहन छानबीन करती है। परिजनों से भी पूछताछ करती है। गांव में पुलिस लगभग घंटे भर रुकती है। मगर हाथ कुछ नहीं लगता। लेकिन रूपा के माता-पिता का एक बयान जरूर सामने आया। उस समय यह बयान सुर्खियों में रहा है। रूपा के माता-पिता ने कहा था कि उनका बेटा एक नंबर का नशेड़ी है। चार साल पहले उसे बेदखल कर दिया था। तब से कभी घर और गांव नहीं आया। हमारा उससे कोई नाता नहीं हैं। हमारी तरफ से उसे चाहे गोली मार दो, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। इस बयान के ठीक 45 दिन बाद पंजाब पुलिस का रूपा से तरनतारन के पड़ोसी जनपद अमृतसर में आमना-सामना होता है। गांव भकना कलां में पांच घंटे की मुठभेड़ में शॉर्प शूटर जगरूप सिंह रूपा अपने साथी मनप्रीत मनु के साथ मारा जाता है। अब रूपा के माता पिता का बयान सभी याद कर रहे हैं। भारत-पाक सीमा के पास चले पांच घंटे की मुठभेड़ में तीन पुलिस कर्मचारी भी घायल हुए हैं, जबकि एक मीडियाकर्मी को कवरेज के दौरान टांग पर छर्रा लगा है। घायल पुलिस कर्मचारियों व मीडिया कर्मी को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। दोपहर बाद तक चली इस मुठभेड़ में दोनों ओर से 150 से अधिक गोलियां चलीं। गांव में एक पुराने घर में छिपकर बैठे गैंगस्टरों ने एके-47 से पुलिस पर हमला किया।
2) पंजाब में रिश्तों का कत्ल नशेड़ी बेटे ने कुल्हाड़ी मार की मां की हत्या, नशा करके हमेशा करता था मां के साथ मारपीट
पंजाब के फिरोजपुर के गुरुहरसहाए विधानसभा हलके के गांव सरूप सिंह वाला में नशेड़ी बेटे ने कुल्हाड़ी से वारकर मां की हत्या कर दी। नशा करने के बाद वह हमेशा मां के साथ मारपीट करता था। मुख्तियार सिंह वासी गांव सरूप सिंह वाला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसकी बहन लालो बाई (50) की लगभग 26 साल पूर्व दलबीर सिंह वासी बस्ती शेरा वाली (गांव टाहली वाला) थाना जलालाबाद जिला फाजिल्का के साथ शादी हुई थी। बहन के दो बच्चे थे, बेटा संदीप सिंह व बेटी आशा रानी थी। तलाक लेने के बाद बच्चों संग लालो बाई उनके पास रहने लगी थी। संदीप बुरी संगत में फंस गया और नशे करने लगा। नशा करने के बाद कई बार अपनी मां लालो बाई संग मारपीट करता था, क्योंकि वह नशा करने से मना करती थी। 15 जुलाई की रात साढ़े नौ बजे लालो बाई के घर से चीख पुकार की आवाज आ रही थी। संदीप नशे में धुत्त होकर अपनी मां से मारपीट कर रहा था। जब घर पहुंचकर देखा तो संदीप ने कुल्हाड़ी से अपनी मां के सिर पर वारकर जख्मी कर दिया। खून में लथपथ लालो बाई को जख्मी हालत में गुरुहरसहाए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देख मेडिकल कालेज फरीदकोट रेफर कर दिया। बुधवार को उसकी मौत हो गई। बेटा घर से फरार है। उधर, थाना प्रभारी के मुताबिक मुख्तियार सिंह के बयान पर आरोपी बेटे संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
3) JIO, VI, AIRTEL के छक्के छुड़ाने आ रहा है नया सिम। 30 दिन का प्लान और फ्री डाटा: सूत्र
गौतम अडानी भी टेलीकॉम सेक्टर में अपनी किस्मत अजमाने और अम्बानी के jio को टक्कर देने मैदान में उतर चुके हैं। 26 जुलाई को 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी होनी है, उसमें गौतम अडानी ने भी हिस्सा लिया है।
अब देखिए कि क्या JIO की तरह टेलीकॉम सेक्टर में गौतम अडानी भी शुरू में डाटा और कॉलिंग फ्री में देंगे?
4) एशियन गेम्स: अगले वर्ष 23 सितंबर से चीन में होंगे
नई दिल्ली: ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ने बताया, एशियन गेम्स का आयोजन अगले वर्ष 23 सितंबर से 8 अक्तूबर के बीच चीन के हांगझू में होगा। पहले आयोजन इसी साल 10 सितंबर से होना था। हांगझू चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई से 175 किमी दूर है। कोरोना के मामले बढ़ने से आयोजन स्थगित किया गया है।
5) मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पेट दर्द व इंफेक्शन होने की वजह से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती।