*आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ शाखा पालमपुर द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन। दो दर्जन विभागीय एवम अन्य लोगों ने किया रक्त दान*
आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ शाखा पालमपुर द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन।
दो दर्जन विभागीय एवम अन्य लोगों ने किया रक्त दान।
पालमपुर ,
आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव तथा आयकर दिवस के उपलक्ष्य पर आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ उत्तर पश्चिम क्षेत्र की पहल तथा प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इन्कम टैक्स प्रणीत सिंह सचदेव के सक्षम नेतृत्व में 5 राज्यों के 42 शहरों श्रीनगर से फ़रीदाबाद तक एक साथ एक ही दिन 21 जुलाई 2022 को वरीष्ठ आयकर अधिकारियों तथा इन्कम टैक्स इम्प्लॉइज फेडरेशन के सहयोग से विभिन्न आयकर कार्यालयों में महा रक्तदान शिविरों का आयोजन रखा गया था जिस कड़ी में आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ शाखा, पालमपुर एवम् आई टी ई एफ शाखा, पालमपुर के संयुक्त तत्वाधान में यह कैम्प आयकर भवन में लगाया गया जिसका सुभारम्भ संयुक्त आयकर आयुक्त श्री राजा घोष ने किया जिसमें करीव दो दर्जन आयकर विभाग के अधिकारियों ,कर्मचारियों तथा अन्य लोगों ने रक्त दान किया । विभाग के अनुसार नागरिक अस्पताल व ब्लड बैंक सोसाइटी पालमपुर के सहयोग से यह रक्तदान शिविर पूरा सफल हो पाया। केम्प में सामाजिक संस्थाओं के गणमान्य व्यक्तियों ने अपना सहयोग दिया तथा ब्लड बैंक सिविल अस्पताल पालमपुर के प्रभारी डा० अनिल मिन्हास ने अपनी टीम के साथ अपनी सेवाएं प्रेषित कीं।