Mandi/ Palampur/ Dharamshala

*पूर्व मुख्यमन्त्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल जी के शासनकाल में प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में बनाए गये अम्बेडकर भवनों को व्यवसाय से न जोडा जाए :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*

पूर्व मुख्यमन्त्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल जी के शासनकाल में प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में बनाए गये अम्बेडकर भवनों को व्यवसाय से न जोडा जाए :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ..

Anil sood tct Sr.Executive Editor

.. एक संगठन द्वारा कल अपना स्थापना दिवस अम्बेडकर भवन में मनाये जाने के एवज में मांगे गये शुल्क पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते पूर्व विधायक ने अम्बेडकर भवन का किराया निर्धारित करने वाली एजेंसी से इस निर्णय को बदलने का आग्रह किया है। पूर्व विधायक ने इस एजेंसी को स्मरण करवाया कि उपरोक्त सरकार द्वारा लिए गये निर्णय की कड़ी में उस वक्त पालमपुर हल्के के अन्तर्गत आईमा पंचायत में उन्होंने बतौर विधायक शायद पूरे प्रदेश में सबसे पहले इस अम्बेडकर भवन को तैयार करवा कर पूर्व मुख्यमन्त्री एवं तत्कालीन राज्य सभा सांसद श्री शान्ता कुमार जी के कर कमलों से उस वक्त के शिक्षा मन्त्री श्री इश्वर दास धीमान जी एवं उसी कार्यकाल में प्रदेश भाजपा के रहे महामंत्री श्री खुशी वालनाहटा जी की गरिमामयी उपस्थिति में अम्बेडकर भवन का उदघाटन करवाया था । पूर्व विधायक ने बताया कि अव यह अम्बेडकर भवन नगर निगम के दायरे में आकर निगम की सम्पति के रूप में विलय हो गया है। ऎसे में अव यहाँ किसी प्रकार का समारोह आयोजित करने के लिए नगर निगम द्वार अच्छ खासा शुल्क लिया जाता है। जव कि इतने शुल्क से तो पालमपुर शहर के बीच बने सुन्दर रोटरी भवन का नीचे वाला हाल तमाम सुविधाओं के साथ मिल जाता है। पूर्व विधायक ने नगर निगम के तमाम जिम्मेवार प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से अपील की है कि अगर इतना शुल्क लेना है तो रोटरी भवन की तरह सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएं । अम्बेडकर भवन के लोकार्पण का फाईल चित्र ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button