Morning news

*Tricity times morning news bulletin 10 July 2023*

1 Tct
Tct chief editor

Tricity times morning news bulletin
10 July 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 जुलाई, 2023 सोमवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष अष्टमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़

संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक

1) हिमाचल प्रदेश वर्षा समाचार : ऊना जिले में 30 साल बाद 24 घंटे में सबसे अधिक 166 एमएम बारिश ! जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त

2) मंडी : थुनाग क्षेत्र में वर्षा का कहर ! कीचड़ की बाड़ में मकान और दुकानें खिलौनों की मानिन्द टूट कर बह गए !

3) नाथपा झाखड़ी जलविद्युत परियोजनाओं में बिजली उत्पादन हुआ ठप्प

एसजेवीएन प्रबंधन ने लोगों से सतलुज नदी के किनारे से दूर रहने की अपील की है।

एसजेवीएनएल के 1500 मेगावाट के नाथपा झाकड़ी प्रोजेक्ट और रामपुर 412 मेगावाट प्रोजेक्ट में विद्युत उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है । सतलुज में सिल्ट की अत्यधिक मात्रा में बढ़ोतरी होने से प्रबंधन ने विवश हो कर सभी विद्युत इकाइयां बंद कर दी हैं।

प्रोजेक्ट में रविवार सुबह 9 बजे से उत्पादन बंद है। उत्पादन बंद होने से प्रोजेक्ट से उत्तरी ग्रिड को बिजली मिलना पूरी तरह बंद हो गई है। उत्पादन अधिक दिनों तक बंद रहने से उत्तरी ग्रिड से जुड़े राज्यों में विद्युत संकट गहरा सकता है !
झाकड़ी प्रोजेक्ट से उत्तरी ग्रिड को सर्वाधिक विद्युत आपूर्ति होती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई बड़े राज्यों की विद्युत आपूर्ति इसी प्रोजेक्ट के भरोसे है।
आलम यह है कि उफनती हुई सतलुज नदी की तरफ देखने मात्र से ही लोगों में खौफ की सिरहन दौड़ जा रही है !

4) शिमला : बरसात से हुई भारी क्षति का आकलन करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कमेटी का किया गठन, प्रभावित लोगों की हर मुमकिन वाजिब सहायता के निर्देश जारी किए !

5) कांगड़ा ‘ हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड : बारिश के कारण काउंसलिंग स्थगित, परीक्षाएं की गईं रद्द, प्रवेश की बढ़ाई तिथि

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की सरकार की अधिसूचना के बाद 10 जुलाई को होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।

6) ऊना जिला वर्षा समाचार :
सड़कों पर गिरे ल्हासे
बंगाणा क्षेत्र में कई रिहायशी मकानों में दरारें आ गई और सड़कों पर ल्हासे गिरे। नदी नाले भारी उफान पर चल रहे है। ऊना-मंडी मुख्य सड़क मार्ग पर जगह-जगह ल्हासे गिरने से कई घंटे वाहनों आवाजाही बंद रही। बंगाणा से तलमेहड़ा, चपलाह, ठठु तलमेहड़ा सड़क ल्हासे गिरने से बंद पड़ी है। करमाली पंचायत में रवि कुमार के रिहायशी मकान के साथ लगा डंगा गिर गया। घुघन ककराना गांव में एक मुर्गी फार्म ध्वस्त हो गया। वहीं खरयालता पंचायत के गांव रौनखर के बबलू दडोच का रिहायशी मकान तथा बडोआ के विजय शर्मा की गोशाला के साथ डंगे गिर गए।
उधर ऊना के दूसरे सिरे पर स्वां (सोनभद्र) नदी ने तबाही मचाना शुरू कर दी है ! अकेले गगरेट कस्बे में ही लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान अब तक हो चुका है !
खड्ड में बही झुग्गियां
स्वां नदी में तेज बहाव से प्रीतिका ऑटो फैक्ट्री के पास खड्ड में बनी प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां पानी की चपेट में आ गई। पानी के तेज बहाव के कारण कुछ सामान सहित झुग्गियां भी बह गई।

संतोखगढ़ कस्बा भी हुआ जलमग्न
संतोखगढ़ नगर में स्व. वीरेंद्र गौतम मेमोरियल बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भी बारिश के पानी से पूरी तरह जलमग्न हो गया। देखते ही देखते नगर परिषद का एक बड़ा हिस्सा भारी बारिश के पानी की चपेट में आ गया। बारिश के बेकाबू पानी से खेतों में लगी फसलों और सब्जियों को भी बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा है !

7) कांगड़ा : पालमपुर स्थित सौरभ वन विहार के साथ लगते बड़े पुल के पिल्लर का कंक्रीट टूट कर चटकने लगा है और उसमें डला सरिया सामनेवाले दिखने लगा है.!
उल्लेखनीय है कि गैमन इन्डिया द्वारा बनाया गया यह पुल बेहद मजबूत साबित हो चुका है.! पूर्व में बादल फटने से हुई तबाही से जहां न्युगल खड्ड के किनारे स्थित पूरा सौरव वन विहार बह गया था और भीषण तबाही हुई थी, तब भी उक्त पुल पूरी मजबूती के साथ पुख्ता खड़ा रहा था !
किन्तु अब इसके एक मुख्य पिल्लर का कंक्रीट चटकने लगा है और लोहे के सरिये सामने दिखने लगे हैं !

7) हिमाचल प्रदेश वर्षा समाचार : रेड अलर्ट के बीच बारिश ने बरपाया कहर, कुल्लू-मंडी में बादल फटा, पांच की मौत

8) सिरमौर समाचार : जिला के विभिन्न स्थानों पर बारिश का कहर जारी है ! निर्माणाधीन पुल का डंगा गिरा, जिले में पानी-सिंचाई की 57 योजनाएं ठप, 30 सड़कें बंद हो चुकी हैं !

बीते 24 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा से जनजीवन बुरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है। शनिवार सुबह नाहन की विक्रमबाग पंचायत के मंढेरवा गांव के लिए निर्माणाधीन पुल का पूरा डंगा (वायर क्रेट) अचानक नष्ट हो गया। पहले ही इस पुल का निर्माण कार्य बेहद सुस्त गति से चलने की वजह से लोगों को आज तक इसका लाभ नहीं मिल पाया था । मारकंडा नदी इस समय अपने पूरे उफान पर है।

9) कुल्लू : पार्वती नदी खतरे के निशान से ऊपर !

10) मंडी : पंडोह बाजार में और पूरे कस्बे में व्यास नदी का पानी भरा !

11) कांगड़ा : अगले 5 घण्टे में पौंग बांध पहुंच जाएगा ब्यास नदी का हाहाकारी पानी ! अगर जिला कांगड़ा में अगले 8 घण्टे भी लगातार बारिश हो जाती है तो पौंग बांध अपनी क्षमता के हिसाब से पूरी तरह भर जाएगा !

खोलने पड़ जाएंगे बांध फ्लड गेट, पंजाब के मीलवां, मानसर, मुकेरियां, पठानकोट, सरना, मंज कसरावां हो सकते हैं बाड़ से जलमग्न !

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) अडानी ग्रुप ने 4 साल में जुटाए 9 अरब डॉलर, 3 कंपनियों में बेची हिस्सेदारी

2) राज्यसभा चुनाव के लिए आज गुजरात से पर्चा भरेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, अगले महीने खत्म हो रहा कार्यकाल

3) यूक्रेन, स्वीडन और रूस से बातचीत के लिए लिथुआनिया में मीटिंग करेंगे नाटो देश के नेता

4) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के बाद 100 साल पुराना ब्रिज बह गया

5) संगरूर कोर्ट में आज पेश होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, बजरंग दल मामले में मिला था समन

6) मध्य प्रदेशः पेशाब मामले में कांग्रेस विधायक आज राज्यपाल करेंगे मुलाकात

7) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से मलेशिया की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर होंगे

8) केंद्र के लाए अध्यादेश पर दिल्ली सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

9) अमरनाथ यात्राः रविवार को मौसम में सुधार के बाद 6491 यात्रियों के जत्थे ने किया दर्शन

10) उत्तर भारत में भारी बारिश, उफान पर नदियां, रविवार को 19 की मौत

11) आय से अधिक संपत्ति के मामले में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी गिरफ्तार

12) बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज से हो रहा है शुरू

13) दिल्ली में भारी बारिश के बाद CM केजरीवाल ने बुलाई बैठक, यमुना के बढ़ते जलस्तर पर भी होगी चर्चा

14) हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया एक लाख क्यूसेक पानी, दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा

14) UCC पर RSS से जुड़े संगठन ने किया सुशील मोदी के सुझाव का स्वागत; कहा- पहले आदिवासियों के रिवाजों को समझे, फिर दें रिपोर्ट

15) दिल्‍ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत NCR में स्‍कूल बंद, भारी बारिश के चलते फैसला

16) दिल्ली सरकार ने की अपने सभी अफसरों की छुट्टियां रद्द

17) उत्तराखंड में बादल फटने से मची तबाही, दिल दहला देने वाला दृश्य आए सामने
उत्तराखंड के धारचूला में बादल फटने से बहुत बड़ी तबाही आई है. चलगांव को जोड़ने वाला पुल तिनके की तरह बह गया है. सैकड़ों लोग गांव में ही फंसे हुए हैं

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button