*सांयकाल देश राज्यों से बड़ी खबरें बुधवार 09- फरवरी*
नवल किशोर शर्मा tct

सायं कालीन समाचार
1 PM मोदी ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना, बोले- पहले वादों के नाम पर होता था धोखा, कपड़े सुखाने के काम आते थे बिजली के तार
2 मेरे परदादा को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं, प्रधानमंत्री ने नहीं दिया मेरे सवालों का जवाब: राहुल गांधी.
3 विधानसभा चुनाव लोकतंत्र का त्योहार,13 माह आंदोलन करने के बाद किसान सोच समझकर करें वोट : राकेश टिकैत
4 देश में दम तोड़ रहे अन्नदाता, तीन साल में 17000 किसानों ने की आत्महत्या,केंद्र सरकार ने मंगलवार को बताया कि साल 2018 से 2020 के बीच देश में 17000 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है
5 उत्तर प्रदेश चुनाव: घोषणा पत्र पर जनता को कितना भरोसा, साढ़े छह लाख करोड़ के कर्ज में डूबे यूपी में कैसे पूरे होंगे वादे?
6 मोदी के टुकड़े-टुकड़े गैंग बयान पर पलटवार: चिदंबरम ने बताया NDA का मतलब, बोले- ‘नो डेटा अवेलेबल’ सरकार
7 गोवा में जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- यह भाई-बहन की पार्टी हो गई है, लेकिन भाजपा सबको आगे लेकर चलती है
8 यूपी में पहले चरण का चुनाव प्रचार थमा, 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को होगी वोटिंग
9 अरुणाचल प्रदेश: हिमस्खलन की चपेट में आए सेना के सभी सात जवान शहीद, LAC के पास कर रहे थे पेट्रोलिंग
10 नॉर्थ-ईस्ट की सियासत में बड़ी हलचल, त्रिपुरा के बीजेपी MLA ने जॉइन की कांग्रेस, मेघालय में कांग्रेस के सभी पांच2 विधायक जॉइन करेंगे MDA
11 कर्नाटक: हिजाब विवाद के बीच सीएम बोम्मई का आदेश- राज्य में अगले तीन दिन बंद रहेंगे सभी हाई स्कूल और कॉलेज
12 संसद में प्रधानमंत्री के बयान पर घमासान: शिवसेना ने महाराष्ट्र का अपमान बताया
13 पीएम पर भड़कीं सुप्रिया सुले: महाराष्ट्र के प्रति मन में नफरत होने का लगाया आरोप, कहा- दिल्ली के आगे न झुके हैं और न झुकेंगे, कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र अन्य राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमित फैलाने का आरोप लगाया
14 दिल्ली का मौसम : एनसीआर में रुक-रुक कर हो रही है बारिश, विभाग ने जारी किया है यलो अलर्ट