*मनी लांड्रिंग केस मे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन गिरफ्तार*

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है. आप’ के मंत्री के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का ईडी का मामला अगस्त 2017 में सीबीआई द्वारा उनके और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में दर्ज की गई एफईआआर से से सम्बंधित है। आप के प्रवक्ता ने इसे बदले की कार्रवाई तथा आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश बताया है
उधर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा है कि सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ 8 साल से एक फ़र्ज़ी केस चलाया जा रहा है. अभी तक कई बार ED बुला चुकी है। बीच में कई साल ED ने बुलाना भी बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं। अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिमाचल के इलेक्शन के मध्य नजर आम आदमी पार्टी को इस तरह से बदनाम किया जा रहा है