*हिमाचली गर्ल प्रिया शक्तावत ने हिमाचल का नाम किया रौशन आज मुंबई में अपना नया “कुड़ी पहाड़ां दी” गाना किया रिलीज*
*हिमाचली गर्ल प्रिया शक्तावत ने हिमाचल का नाम किया रौशन आज मुंबई में अपना नया गाना किया रिलीज* 🌹🌹🌹 “कुड़ी पहाड़ां दी”
आजकल बॉलीवुड पंजाबी लोगों की धूम है और पंजाबी गाने तथा डायलॉग से लेकर फिल्में पंजाबी कल्चर से प्रभावित हैं वहीं पर हिमाचल के लिए यह बड़े फक्र की बात है कि हिमाचल की बेटी प्रिया शक्तावत ने बॉलीवुड में हिमाचल का नाम चमकाने की ठानी है। आजतक बॉलीवुड में हिमाचल गाने या हिमाचली संस्कृति को कोई विशेष तरजीह नहीं दी गई क्योंकि हमारे हिमाचल के गाने और कल्चर परंपरागत हैं तथा वह बॉलीवुड या हॉलीवुड से कंप्लीट नहीं कर पा रहे ,क्योंकि हमारे हिमाचल के गाने बहुत ही ट्रेडिशनल और शांतिमय वातावरण में गाए और दर्शाए जाते हैं, जिन्हें आज की जनरेशन कम ही पसंद करती है ,परन्तु कैसे हिमाचली गानों में आज की डिमांड के हिसाब से उसमें म्यूजिक डाला जाए उसके शब्दों को ऊंचाइयां दी जाए और कैसे धूम-धड़ाके से हिमाचली कलचर को दर्शाया जाए यह प्रिया शक्तावत ने सिद्ध कर दिया है ।उन्होंने अपने गाने को आज एक दमदार म्यूजिक देकर तथा उसका पिक्चराइजेशन बिल्कुल बॉलीवुड स्टाइल में करवा कर उसे बड़े-बड़े बॉलीवुड गानों की कतार में लाकर खड़ा कर दिया है।
“कुड़ी पहाड़ां दी”
यह गाना युवा लोगों की उम्मीद को सामने रखकर बनाया गया है ताकि इस गाने का म्यूजिक बोल और लोकेशन तथा पिक्चराइजेशन को देखकर उनके पैर थिरकने को मजबूर हो जाए और जो लोग हिमाचल को ट्रेडिशनल मानते थे वह भी अब उसे मॉडर्न मानने का फक्र महसूस करें।
जिस तरह से पंजाबी गानों में जिंदादिली तथा बिंदास होने का एहसास लोग महसूस करते हैं उसी तरह से इस पहाड़ी गाने
“कुड़ी पहाड़ां दी”
में भी हिमाचल के लोग खुद को बिंदास समझने लगे तथा धमाकेदार म्यूजिक तथा जिंदादिल होने का एहसास महसूस कर सकें।