Uncategorized

Panchkula करोड़ों की संपत्ति का घोटाला सामने आया

पांच करोड़ रुपये हड़पने के आरोप में गिरफ्तार प्रॉपर्टी डीलर और फाइनेंसर  के पास 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। यह खुलासा पुलिस जांच में हुआ है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि रामलाल पुलिस कांस्टेबल से लेकर डीएसपी तक के तबादले और तैनाती का बड़ा खिलाड़ी था। शातिर रामलाल ने 24 वर्षों में झुग्गी से महल तक का सफर तय किया। अब पुलिस जांच कर रही है कि उसने किस-किस के साथ ठगी की और कुछ ही सालों में 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कैसे बना डाली

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजस्थान से एक बैग लेकर रामलाल वर्ष 1997 में चंडीगढ़ की किसान कालोनी में रहने आया था। यहां झुग्गी में रहते हुए उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा। रेप, हत्या, हत्या का प्रयास, साजिश, चोरी, नशे और ठगी के मामलों में उसका नाम आया और कई केस दर्ज हुए। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने कुछ पुलिस अफसरों और राजनेताओं के गठजोड़ कर करोड़ों की संपत्ति बना डाली। पुलिस का दावा है कि यह एक बहुत बड़ा रैकेट है, जिसका खुलासा जल्द किया जाएगा।

पुलिस ने रामलाल की सेक्टर-47 स्थित बंद कोठी की चाबी कब्जे में ली है। इस घर की तलाशी लेने की भी तैयारी चल रही है। आरोपी के पास करीब 8 से 10 महंगी कारें हैं, जिनके बारे में भी पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है। शुक्रवार को आरोपी रामलाल के ड्राइवर से भी सेक्टर-31 के थाने में पूछताछ की गई।
सूत्रों ने बताया कि आरोपी पुलिस अधिकारियों के तबादले और तैनाती में भी हस्तक्षेप था। इस बात से पुलिस विभाग का हर मुलाजिम वाकिफ है। कुछ पुलिस अफसरों और नेताओं के गठजोड़ से कांस्टेबल से लेकर डीएसपी तक के तबादले और पोस्टिंग करवा देता था। चंडीगढ़ पुलिस के मुलाजिम हों या फिर अफसर हर कोई से इतना खौफ खाता था कि उससे पूछताछ करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था।का आपराधिक इतिहास होने के बावजूद भी उस पर कोई हाथ नहीं डालता था लेकिन एसएसपी कुलदीप चहल ने शिकायत मिलते ही उसी दिन एफआईआर दर्ज की और एसआईटी गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
400 ब्लैंक चेक, स्टांप पेपर और करोड़ों की एफडी के दस्तावेज
पुलिस को आरोपी के कब्जे से करीब 400 ब्लैंक चेक, स्टांप पेपर और करोड़ों की एफडी के दतावेज बरामद हुए हैं।  को जब गिरफ्तार किया गया तो ये दस्तावेज उसके घर से कहीं और ले जाए जा रहे था, लेकिन पुलिस ने इन्हें कब्जे में ले लिया। सूत्रों ने बताया कि रामलाल ने हाल ही में पिंजौर में 3500 गज प्रॉपर्टी खरीदी है। जीरकपुर में उसके 38 फ्लैट हैं। रामदरबार, सेक्टर-47, 46 के अलावा अन्य जगहों पर बनाई गई संपत्ति की पुलिस जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button