Breaking newsChandigarhHaryanaHimachalJ & KMohaliPanchkulaPunjabताजा खबरें
कोविड के बढ़ते प्रकोप से चंडीगढ़ प्रशासन ने सुखना लेक को रविवार के लिए बंद किया
Meenakshi sood Chandigarh senior reporter

चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते केसों के कारण सुखना लेक पर रविवार को बोटिंग बंद करने का आदेश जारी किया है। केवल सोमवार से शनिवार तक ही सुखना लेक पर सैलानी घूम और बोटिंग कर सकते हैं। इन दिनों में भी सुबह 5:00 बजे से लेकर 9:00 बजे और शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक ही लोग बोटिंग कर सकेंगे।