*स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर शिमला के गाँव नहोग के सुरेंद्र शर्मा को वकॉस कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया*
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर शिमला के गाँव नहोग के सुरेंद्र शर्मा को वकॉस कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया जो हिमाचल के लिए गौरव की बात है बता दे ये अवार्ड सेना मे एक अच्छे कार्य और ऊंच कार्य के लिए दिया जाता है जिसमें छोटे से गाँव तहसील ठियोग के नहोग के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा को मिला है ये अवार्ड वाइस चीफ ऑफ़ आर्मी ऑफिसर लेफ्टिनेट जैनरल अनिल पूरी द्वारा दिया गया है . सुरेंद्र शर्मा की बात करें तो सुरेंद्र शर्मा एक छोटे से गाँव नहोग से है, सुरेंद्र को बचपन से ही देश की सेवा करने का शौक था उसने बहुत मेहनत की कई बार तो वो नाकाम भी हुआ लेकिन उसने मन मे ठान ली थी की मैं हिम्मत नहीं हारूंगा और कड़ी मेहनत की, काफी रूकावटे आई लेकिन डट कर सामना किया और 2010 सेना मे भर्ती हो गया और पहले सिपाई रेंक मे काम किया फिर तीन साल बाद 2014 मे इनको प्रमोटेड किया गया अर्थात नायक बनाया गया उसके बाद 2016 मे हवलदार और 2022 मे नायब सूबेदार के लिए प्रमोटिड किया जा रहा है। सुरेंद्र ने कहा की ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है जिस तरह मैंने मेहनत की है और कर रहा हूं ये सब उसी का फल है और कहीं ना कहीं मेरी माँ सावरनी शर्मा और मेरे पिता हरिनन्द शर्मा मेरे प्रेरणा स्त्रोत रहे है और मैं सभी युवाओ को यही कहना चाहूंगा की मेहनत करो और अपना एक लक्ष्य बनाओ एक दिन आप ज़रूर सफल होंगे और मेरे लिए बहुत बड़ी बात है की मुझे कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया जो की कुछ लोगों को ही मिलता है।