Bilaspur/Hamirpur/UnaHimachalKullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaदेशविदेश

*TRICITY TIMES MORNING NEWS BULLETIN*

TRICITY TIMES MORNING NEWS BULLETIN
07 March 2022

Bksood chief editor tct

संवाददाता : नवल किशोर
स्रोत : ब्यूरो तथा सूत्र

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
दिनाँक 07 मार्च, 2022 सोमवार

आज 07 मार्च, 2022 सोमवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है

सब से पहले हिमाचल प्रदेश समाचार
1) पवित्र बाबा बालक नाथ मेले होंगे 13 मार्च से शुरू, बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाह तलाई मे मेलों की शुरुआत 13 मार्च को होगी यह पवित्र मेला लगभग एक महीने तक चलता रहता है जिसमें श्रद्धालु बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं! हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि पंजाब, जम्मू कश्मीर और हरियाणा से भी बहुत से श्रद्धालुओं के कुल देवता बाबा बालक नाथ को माना जाता है।

2) दो धड़ों में बंटी हिमाचल प्रदेश कॉंग्रेस मे विवाद दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है! राठौर गुट और सुखू गुट की आपसी खींचतान इस स्तर तक पहुंच गई है कि अब हाईकमान भी खिन्न नजर आ रहा है !
3) हिमाचल प्रदेश के चायल में एक लॉज में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कार्य दिया है! एक गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस ने छापा मारा तब तेज म्युजिक पर आमंत्रित मेहमान मुजरे का लुत्फ उठा रहे थे और शराब कबाब के मजे लूट रहे थे! 5 नवयुवतियां और 15 लोगों को अरेस्ट किया गया है! खबर लिखे जाने तक युवतियां कहाँ से आती हैं इसका पता नहीं चला था!
4) हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की अहम बैठक आज होगी
5) हिमाचल प्रदेश कॉंग्रेस की चुनाव प्रभारी दीपा दासमुंशी ने साफ कर दिया है कि आलाकमान जिसे चाहेगा उसी को टिकट दी जाएगी अतः आपसी कलह कर के पार्टी को कृपया कमजोर मत करें

मुख्य समाचार

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन गंगा की सफलता का श्रेय वैश्विक स्‍तर पर भारत के बढ़ते प्रभाव को दिया

* यूक्रेन के पड़ोसी देशों से अब तक 15 हज़ार 9 सौ से अधिक भारतीयों को ऑपरेशन गंगा के अंतर्गत स्वदेश लाया गया

* केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कल 53वां स्थापना दिवस मनाया

* उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए आज होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी

* प्रधानमंत्री आज जनऔषधि दिवस पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे

राष्ट्रीय समाचार

* प्रधानमंत्री आठ मार्च को ‘विकास और आकांक्षात्मक अर्थव्यवस्था के लिए वित्तपोषण’ पर बजट के बाद एक वेबिनार को संबोधित करेंगे

* राजभाषा पर संसद की स्थाई समिति की दूसरी उप-समिति त्रिपुरा के दौरे पर

* स्पुतनिक लाइट वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति देने की सिफारिश की गई

* केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की सेवा के बिना देश की 2.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था संभव नहीं होती-अमित शाह

* ऑपरेशन गंगा का अंतिम चरण शुरू किया गया

अंतरराष्ट्रीय समाचारों में

* संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के प्रमुख ने कहा- एक करोड़ 50 लाख से अधिक शरणार्थी यूक्रेन की सीमा पार करके पड़ोसी देशों में जा चुके हैं

* मारिउपोल के दक्षिण पूर्वी शहर में फंसे नागरिकों की निकासी रोक दी गई है

* मैक्सिको में कल रात क्यूरेटारो शहर में फुटबाल खेल के दौरान हुए एक विवाद में 22 लोग जख्मी

* इज़राइल के प्रधानमंत्री ने कहा–इज़राइल, यूक्रेन संकट का राजनयिक समाधान तलाशने में सहयोग करना जारी रखेगा

* रूस रक्षा मंत्रालय का दावा–यूक्रेन के स्तरोकोस्तिअंत्य्निव सैनिक हवाई अड्डे को लम्बी दूरी के उच्च क्षमता वाले हथियारों से नष्ट किया

खेल जगत समाचार

* मोहाली में पहले क्रिकेट टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रनों से हराया

* महिला क्रिकेट विश्व कप में, भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को 107 रनों से हराया

* इस वर्ष के आईपीएल प्रतियोगिता के कार्यक्रम की घोषणा

राज्य समाचार

* मणिपुर में कोविड संक्रमण मामलों में लगातार कमी

* केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कार्गो पोत एमवी लालबहादुर शास्त्री की अगवानी की

* जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमले में एक नागरिक की मौत, घायल

* अमृतसर में बीएसएफ के एक जवान की अंधाधुंध गोलीबारी में पांच जवानों की मौत की अब तक पुष्टि

* केरल में विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाओं की घोषणा

मौसम का हाल

* देश के चार महानगरों के मौसम का हाल: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और चेन्‍नई में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। मुम्‍बई और कोलकाता में आमतौर पर आसमान साफ रहने औऱ शाम या रात को बादल छाए रहने का अनुमान है। इन महानगरों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button