*बागवानी एवं वानिकी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स ने सोमवार को कैंपस में धरना दिया *



*बागवानी एवं वानिकी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स ने सोमवार को कैंपस में धरना दिया ।
विद्यार्थियों के अनुसार यूनिवर्सिटी हॉस्टल में गंदा पानी आ रहा है, जसे स्टूडेंट्स पीलिया जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। स्टूडेंट्स ने धरने के दौरान जमकर नारेबाजी भी की।
विद्यार्थियों के अनुसार , इस समय भी यूनिवर्सिटी के करीब 50 छात्र इस बीमारी से ग्रस्त हैं। स्टूडेंट्स इसे लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं। उनका कहना हैं कि जब तक मांगें नहीं मानी जाती, वे धरने पर बैठते रहेंगे।
नौणी यूनिवर्सिटी के छात्रों का कहना है कि पिछले काफी समय से हॉस्टल में मिट्टी वाला पानी आ रहा है। इस कारण बड़ी संख्या में छात्रों को पीलिया हो गया। हॉस्टल में जो पानी साफ करने के उपकरण लगे हैं, उसमें से भी काफी खराब पड़े हैं। जो ठीक हैं, उनकी समय पर मेटेंनेस नहीं हो रही है। इसके अलावा हॉस्टल में सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं हैं। इसे लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है।
विश्वविद्यालय के PRO सुचेत अत्रि ने कहा कि स्टूडेंट्स की जो भी मांगें हैं, उन पर बात चल रही है। कई मांगें पूरी कर ली गई हैं। जहां तक गंदे पानी की बात है तो हॉस्टल में एक्वागार्ड लगे हैं। उनके कैंडल कब बदले हैं, इसकी भी पूरी डिटेल है। फिर भी स्टूडेंट्स की मांगों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स की हार मान पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा तथा यदि हॉस्टल में पानी की सप्लाई को लेकर कोई लापरवाही बरती गई है तो उस पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी उधर स्टूडेंट्स यूनियन का कहना है कि प्रशासन हमेशा ही उनकी बातों को ध्यान से नहीं गौर नहीं करता तथा उन्हें लटकाने का कार्य करता है।

सोलन से अनमोल भट्टी की रिपोर्ट